पापा का आशीष बनाता है !!
बच्चे का जीवन सुखदाइ !!
पर बच्चे भूल ही जाते हैं !!
यह कैसी आँधी है आई !!
Makes papa a blessing !!
Happy child’s life !!
But kids forget !!
What kind of storm is this !!
Papa Ki Pari Shayari
पापा का प्यार निराला है !!
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है !!
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं !!
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है !!
Papa’s love is amazing !!
My relationship with papa is wonderful !!
There is no other like this relationship !!
This relationship is the cutest in the world !!
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते !!
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते !!
मिलते है लोग हजारों दुनिया में !!
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते !!
Flowers never bloom again !!
Births never meet again !!
Meet thousands of people in the world !!
But don’t get as cute as papa !!
चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है !!
बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है !!
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो !!
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है !!
Said in a few coins that you get the favor !!
Even if you kiss the hands of the Father, you receive blessings !!
You look at them with the eyes of love, man !!
Heaven’s grace is found in his smile !!
पापा की परी हूं मैं
मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा !!
कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा !!
बाद में पता चला ईश्वर तो !!
मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है !!
I kept praying for the rest of my life !!
Sometimes the temple sometimes went to the mosque !!
I found out later that God !!
Sitting in my house as parents !!
इसे पढ़े:-
Best Good Morning Status Images
Papa Ke Liye Shayari with Images
Brother And Sister Love Quotes
फॉलो कीजिये:-
Get All Status Images Free Download:- Instagram
Get All Status Images Free Download:- Facebook
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Papa ki Pari Shayari वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Papa ki Pari Shayari वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.
Final Word. दोस्तों सब लोगो का फाइनल वर्ड लिखने का अपना-अपना तरीका होता है फिर भी मेरा मानना है की Relationship कोई भी क्यों ना हो उसे यु ही छोटे छोटे बातो पर नहीं तोडना चाहिए Relationship के बिच में कोई भी खामिया आये तो उसे आपस में बैठकर सुलझा लेना चाहिए, यदि किसी कारणवस ना चाहते हुए भी कोई रिस्ता टूट जाता है तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति अंदर से टूट जाता है और जो सकता है की वो जल्दबाजी में कोई गलत कदम न उठा ले इसलिए कहा गया है की अच्छे रिश्ते बनाने में लोगो की उम्र भी निकल जाती है और उसे तोड़ने में मात्र चन्द सेकण्ड की ज़रुरत पड़ता है।
इसलिए आप अपने रिश्तो के बिच समय दीजिये और हमेशा आप अपने रिश्तो को बेहतर से बेहतर करने की कोशिस करे विषम परिस्थितियों में भी आप हमेशा सकारात्मक रहे और दुसरो को भी सकारात्मक रहने के लिए बोलिये इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से साथ साथ सामने वाले व्यक्ति के अंदर भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिसके कारन Relationship काफी सुखमय रहता है।
दोस्तों आइए जान लेते है, पिता और बेटी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।
पिता और बेटी के रिश्ते में जरूरी क्या होता है?
पिता और बेटी के रिश्ते में विश्वास का होना बेहद ज़रूरी है। विश्वास एक ऐसी शब्द है जो किसी भी रिश्ते को अटूट बनाता है। सामने वाले पर विश्वास साथ ही उसके विश्वास पर खरा उतरना रिश्ता बनाए रखने के लिए जरूरी है।
मुस्कुराने के फायदे?
1. मुस्कुराने से हमारा चेहरा स्वस्थ रहता है.
2. हमारे मुस्कुराने से हमारा दिमाग तेज होता है.
3. आपके मुस्कुराने से आपके रिश्ते मजबूत होते है.
4. मुस्कुराना तनाव और चिंता को कम करता है.
5. मुस्कुराने से आप जवान दिखने लगते हैं.
6. मुस्कान दर्द नाशक है.
7. मुस्कुराना आपकी कार्यक्षमता को बढ़ा देता है.
8. मुस्कुराहट से आप अधिक पहुंच बना पाते हैं.
9. मुस्कुराने से एंडोर्फिन हार्मोन निकलता है.
10. मुस्कान संक्रामक है.