Hindi Quotes on Smile
स्माइल हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है !!
जिसके बिना पूरी दुनिया अधूरी है !!
मुस्कुराने से जिंदगी की हर परेशानी दूर हो जाती है !!
इसलिए मुस्कुराओ खुद के लिए और अपनों के लिए !!
ना किसी को नाराज़ करके जियो !!
ना किसी से नाराज़ होकर जियो !!
जिंदगी बस कुछ पलों की है !!
सब को खुश रखो और सब से खुश होके जियो !!
इसे पढ़े:-
फॉलो कीजिये:-
Get All Status Images Free Download:- Instagram
Get All Status Images Free Download:- Facebook
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Smile Quotes in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Smile Quotes वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।
Final Word. दोस्तों सब लोगो का फाइनल वर्ड लिखने का अपना-अपना तरीका होता है फिर भी मेरा मानना है की Relationship कोई भी क्यों ना हो उसे यु ही छोटी छोटी बातो पर नहीं तोडना चाहिए Relationship के बिच में कोई भी खामिया आये तो उसे आपस में बैठकर सुलझा लेना चाहिए, यदि किसी कारणवस ना चाहते हुए भी कोई रिस्ता टूट जाता है तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति अंदर से टूट जाता है और हो सकता है की वो जल्दबाजी में कोई गलत कदम न उठा ले इसलिए कहा गया है, की अच्छे रिश्ते बनाने में लोगो की उम्र भी निकल जाती है और उसे तोड़ने में मात्र चन्द सेकण्ड की ज़रुरत पड़ता है।
इसलिए आप अपने रिश्तो के बिच समय दीजिये और हमेशा आप अपने रिश्तो को बेहतर से बेहतर करने की कोशिस करे विषम परिस्थितियों में भी आप हमेशा सकारात्मक रहे और दुसरो को भी सकारात्मक रहने के लिए बोलिये, इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से साथ साथ सामने वाले व्यक्ति के अंदर भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिसके कारन Relationship काफी सुखमय रहता है।
मुस्कुराने के फायदे ?
मुस्कुराने से हमारा चेहरा स्वस्थ रहता है.
हमारे मुस्कुराने से हमारा दिमाग तेज होता है.
आपके मुस्कुराने से आपके रिश्ते मजबूत होते है.
मुस्कुराना तनाव और चिंता को कम करता है.
मुस्कुराने से आप जवान दिखने लगते हैं.
मुस्कान दर्द नाशक है.
मुस्कुराना आपकी कार्यक्षमता को बढ़ा देता है.
मुस्कुराहट से आप अधिक पहुंच बना पाते हैं.
मुस्कुराने से एंडोर्फिन हार्मोन निकलता है.
मुस्कान संक्रामक है.
पोस्ट पढ़ने और शेयर करने के लिए आपको दिल से धन्यवाद :-