Best Shayari For Teachers In Hindi 2023 | शिक्षक दिवस पर शायरी

टीचर्स के लिए दो लाइन

अ से अनार से लेकर जीवन का सार पढ़ाने !!
वाले मेरे टीचर को टीचर्स डे की शुभकामनाएं !!

एक दीपक की तरह जलकर औरों के जीवन को !!
रोशन करने वाले गुरुजी को टीचर्स डे की शुभकामनाएं !!

शिक्षा रूपी वर देने के लिए शुक्रिया !!
शिक्षक दिवस मुबारक हो !!

हमें साक्षर बनाने वाले गुरुजी !!
आपको शिक्षक दिवस की ढेरों बधाइयां !!

जन्म देने वाले से भी बढ़कर ज्ञान देने वाले !!
शिक्षकों को टीचर्स डे मुबारक हो !!

ज्ञान की लौ जलाकर हमारे भीतर के अंधेरे !!
को दूर करने वाले सभी टीचर्स को हैप्पी टीचर्स डे !!

एक शिक्षक का पद हमेशा ही सम्मानित और गरिमावान !!
बना रहेगा शिक्षक दिवस मुबारक हो !!

हमारी बुद्धि को सींचकर विद्या रूपी उपहार !!
देने के लिए आपका आभार शिक्षक दिवस की बधाई !!

अनेक विद्यार्थियों को पढ़ाकर राष्ट्र निर्माण करने वाले !!
सभी शिक्षकों को टीचर्स डे मुबारक हो हैप्पी टीचर्स डे !!

शिक्षा सबसे अमूल्य वस्तु है !!
जिसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जा सकता !!

इंसान और जानवरों में यही फर्क है !!
कि इंसान सीखता है और शिक्षा लेता है !!

शिक्षक वह जौहरी है जो छात्रों !!
की बुद्धि को तराशकर हीरे की तरह चमकाता है !!

शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य !!
अच्छे चरित्र का निर्माण करना है !!

ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो !!
संसार आज भी अज्ञान में भटका होता !!

गुरु ईश्वर से बढ़कर है !!
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं !!

इसे भी पढ़े :- 2 Line Shayari in Hindi on Life | 2 लाइन जिंदगी‬ शायरी इन हिंदी

Leave a Comment