Best Shayari For Teachers In Hindi 2023 | शिक्षक दिवस पर शायरी

Invitation shayari for teachers

बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं !!
ज्ञानी नहीं बन सकते !!

माँ बालक की सबसे पहली शिक्षक होती है !!

इंसान पूरे जीवन में सबसे ज्यादा समाज से सीखता है !!
और इसके बाद अपनी संगति वाले लोगों से !!

माँ बाप बच्चे को जन्म देते हैं !!
लेकिन शिक्षक बालक का बौद्धिक निर्माण करते हैं !!

आपकी गलतियां ही आपकी !!
सबसे बड़ी शिक्षक होती हैं !!

बीते समय को भूल जाइये लेकिन !!
पुरानी गलतियों से मिली शिक्षा को कभी ना भूलें !!

एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता !!
बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है !!

बच्चों में पढ़ाई की भूख जगाना भी !!
एक शिक्षक का ही कर्तव्य होता है !!

शिक्षकों को चाहिए कि शिक्षा को इतना सुगम !!
बनायें कि सभी छात्र उसे आसानी से समझ सकें !!

शिक्षक वह है !!
जो बच्चों के मन तक को पढ़ लेता है !!

शिक्षक छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें !!
क्यूंकि यह उनका अधिकार है !!

शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे अगर गलत प्रश्न पूछें !!
तो उन्हें हतोत्साहित ना करें बल्कि सही का ज्ञान दें !!

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

माता-पिता की मूरत है गुरु !!
इस कलयुग में ईश्वर की सूरत है गुरु !!

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत !!
और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे !!

इसे भी पढ़े :- Best Attitude Shayari for Girls with Images Download | ऐटिटूड गर्ल शायरी

Leave a Comment