Best Sad Shayari in Hindi for Life 2023 | सैड शायरी हिंदी

Very sad shayari in hindi for life

हमे तुमसे प्यार !!
कितना ये हम नहीं जाणते !!
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना !!

मेरी मोहब्बतका असर तो देखो सनम !!
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं !!
पर बाते तेरी होती हैं !!

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं !!
सांस और साथ” सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है !!
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है !!

अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे !!
तो आज ही ऐसी दुआ करो !!
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये !!
और मेरी ज़िन्दगी भी !!

वक्त मिले तो याद करते हो !!
जब दिल करे तो बात करते हो !!
एक ज़माना था जब तुम हमारे बिन एक पल नही रहे पाते थे !!
और आज एक जमाने बाद तुम हमे याद करते हो !!

प्यार में अगर वेवफाई मील तो गम न करना !!
किसी के अपनी आंखे किसी के लिए नम न करना !!
वो लाख नफरत करे तुमसे !!
पर तुम अपना प्यार उसके लिए कभी कम न करना !!

नाराज़गी आप से नही अपने आप से है !!
की आपके दिल में इतनी सी भी जगह न बना सके !!
की आप हुमस अपना समझ कर !!
अपने दिल की बात कहे सकें !!

कभी कभी दूरियां इतनी बढ़ जाती हैं !!
की एक मैसेज करना, ही मुश्किल हो जाता है !!
अब वो मैसेज कभी नही आएगा !!
जिसे पढ़ कर हम पूरी रात गुज़ारा करते थे !!
क्योंकि अब वो किसी और के हो चुके हैं !!

हाथ पकड़ कर रोक लेते !!
अगर तुझ पर मेरा ज़ोर होता !!
इतना कभी न रोते हम !!
अगर मेरी भी जिंदगी में तेरे सिवा कोई और होता !!

किस्मत बुरी थी या मैं !!
ये आज तक न समझ सका !!
मैं हो गया हर किसी का !!
लेकिन कोई मेरा न हो सका !!

मैंने भगवान से पूंछा !!
मैंने तो उससे सच्ची मोहब्बत की थी !!
तो उसने मुझे धोखा क्यों दिया !!
भगबान ने मुझसे कहा !!
की तूने प्यार गलत इंसान से किया !!

तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ !!
मिले,या,ना मिले !!
मगर तुझे याद करने से !!
दिल को राहत जरुर मिलती हैँ !!

आज हम उनको बेवफा बताकर आए है !!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है !!
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से !!
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !!

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी !!
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी !!
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा !!
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी !!

ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे !!
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे !!
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया !!
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे !!

इसे भी पढ़े:-

Attitude Captions for Instagram in Hindi for Boy

Best Hindi Suvichar on Life | हिंदी सुविचार संग्रह

Leave a Comment