221+ Best Fikr Quotes, shayari, status, In Hindi | बेस्ट फ़िक्र कोट्स, शायरी, स्टेटस, ईन हिंदी

Best Fikr Quotes, shayari, status, In Hindi

कभी आओ बैठते है बतलाते है !!
दुनिया की फिक्र छोड़ दिल की सुनाते है !!

fikr quotes,
fikr shayari,
fikr status,
best fikr quotes in hindi,
fikr quotes on family,
fikr quotes on love,
fikr shayari on love,
fikr shayari on friends,
fikr shayari on family,
fikr quotes on girlfriends,
fikr quotes on boyfriends,
fikr quotes for instagram,
fikr quotes in hindi caption,

फ़िक्र मत कर बंदे समय बलवान है !!
कर्म कर मेहनत मे बहुत जान है !!

किसी की इतनी भी फ़िक्र ना करो !!
की वो तुम्हे ही Ignore करने लगे !!

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो !!
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी !!

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम !!
कर ना पाऊँ कहीं भी वो जिक्र हो तुम !!

तुम्हारी फिक्र और जिक्र करने के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता ही हो ये जरूरी तो नहीं !!

इसे भी पढ़ें:-Best Inspirational December quotes in hindi

आज वही कल है !!Fikr Quotes
जिस कल की फ़िक्र तुम्हें कल थी !!

जो लोग सबकी फिक्र करते हैं !!
अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता !!

मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है !!
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी !!

किसको यह फ़िक्र है कि कबीले का क्या हुआ !!
सब इस बार लड़ रहे है कि सरदार कौन है !!

Best Fikr Quotes In Hindi for family

हर बार मेरी फिक्र गुस्से में बया होती है !!
नादान है तू जो इसे मेरी नफ़रत समझती है !!

चाहत में आज वो महबूबा फिर मेरी किस्मत बन गई !!
मेरी ही फिक्र करते करते वह मेरी मोहब्बत बन गई !!

फिक्र नहीं है तुम्हें मेरी कोई बात नहीं !!
मगर आरजू नहीं है मेरी ये सही बात नहीं !!

तुम्हारी फिकर के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता हो ज़रूरी तो नही !!

फिकर है सब को खुदको साबित करने की !!
जैसे ये ज़िंदगी ज़िंदगी नही कोई इल्ज़ाम है !!

नसीब में नही होते फिकर करने वाले लोग !!
जो फिकर करते है अक्सर उन्हे ग़लत समजते है लोग !!

इसे भी पढ़ें:- Best Confidence Quotes In Hindi

बात बस इतनी सी है !!
हमें तुम्हारी फिकर तुमसे थोड़ी ज़्यादा है !!

फ़िक्र-मंदी फ़ुज़ूल होती है !!
कोशिश-ए-दिल क़ुबूल होती है !!

बाशिंदगान-ए-चर्ख़ मिरी फ़िक्र छोड़ दें !!
ख़ुश हूँ ज़मीन पर कि यही है मिरी जगह !!

कोई डर था न फ़िक्र थी कोई !!
माँ की उँगली थी मेरे हाथों में !!

Best Fikr Quotes In Hindi

अफ़्कार सैकड़ों हों अगर हो न फ़िक्र-ए-इश्क़ !!
वारस्तगी कहाँ है कहें जी फँसाए बिन !!Fikr Quotes

उस ज़ुल्फ़ पे फबती शब-ए-दीजूर की सूझी !!
अंधे को अँधेरे में बड़ी दूर की सूझी !!

नासेह बहुत ब-फ़िक्र-ए-रफ़ू था पे जूँ हुबाब !!
मुतलक़ न उस के हाथ मिरा पैरहन लगा !!

फ़र्बा-तनी की फ़िक्र में नादाँ हैं रोज़-ओ-शब !!
आख़िर को जानते नहीं है ये ग़िज़ा-ए-मर्ग !!

शुऊर-ओ-फ़िक्र से आगे निकल भी सकता है !!
मिरा जुनून हवाओं पे चल भी सकता है !!

फ़लक को फ़िक्र कोई मेहर-ओ-माह तक पहोंचे !!
हमें ये ज़ोम कि हम वाह वाह तक पहोंचे !!

इसे भी पढ़ें:- Best Missing Quotes In Hindi

बीमार को उस सम्त नहीं फ़िक्र-ए-मुदावा !!
उस सम्त मुआलिज भी दवा भूल गया है !!

अब नही करेंगें हम फिक्र तेरी !!
क्युकी तुम्हारी फिकर तो ज़माना करता हैं !!

कुछ बुरे लोगो का ज़िक्र करने से अच्छा !!
कुछ अच्छे लोगो की फ़िक्र कर लू !!Fikr Quotes

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी ना करूँ !!
फिर भी दिल में तेरी फिक्र खुद से ज्यादा है !!

Best Fikr Quotes In Hindi for girlfriends

तुम्हारी फिकर के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता हो ज़रूरी तो नही !!

नसीब में नही होते फ़िक्र करने वाले लोग !!
जो फिकर करते है अक्सर उन्हे ग़लत समझते है लोग !!

फ़िक्र तो तेरी आज भी है !!
बस जिक्र का हक नही रहा !!

तुम अपनी फ़िक्र करो जनाब !!
हम तो पहले से ही बदनाम हैं !!

फिकर करता हू तुम्हारी !!
ज़िकर इसका करना ज़रूरी तो नही !!

इसे भी पढ़ें:-Best Swami Vivekananda thoughts in hindi

हम आईना हैं आईना ही रहेंगे !!
फ़िक्र वो करें !!Fikr Quotes

कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की !!
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए !!

किसी की चाहत !!
और मोहब्बत पर दिल से यकीं करना !!
दिल टुटे न उसका इतनी फिक्र करना !!

बहुत फ़िक्र होने लगी है !!
मुझे अब मेरी कोई बात तेरी !!
मेरे दिल तक नहीं जाती !!

आपकी फिक्र है !!
इसलिए बेवक्त परेशान होते है !!
दिन रात कॉल कर के हम आपको सताते रहते है !!

Best Fikr Quotes In Hindi

बात बस इतनी सी है !!
हमें तुम्हारी फिकर !!
तुमसे थोड़ी ज़्यादा है !!

मौका मिले कभी तो ये जरुर सोचना !!
एक लापरवाह सा लड़का !!
तेरी अपने आप से ज्यादा फ़िक्र क्यू करता है !!

फ़िक्र ये थी कि !!
शब-ए-हिज्र कटेगी कैसे !!
लुत्फ़ ये है कि हमें याद न आया कोई !!

छोटी छोटी बात पर !!
गुस्सा करने वाले लोग वही होते है !!
जो दिल से प्यार और सोच में फिकर रखते है !!

जो है ताज़गी मिरी ज़ात में !!
वही ज़िक्र-ओ-फ़िक्र-ए-चमन में है !!
कि वजूद मेरा कहीं भी हो मिरी रूह मेरे वतन में है !!

इसे भी पढ़ें:-Best Gautam buddha quotes in hindi 

उलझन में हूं या दुख में हूं !!
दोस्त है मेरा फिक्र करेगा !!
दूर है फिरभी भूलेगा नही !!
कभी तो मेरा जिक्र करेगा !!

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है !!
बस जिक्र करने का हक नही रहा !!
दो आँखो मे दो ही आँसू !!Fikr Quotes
एक तेरे लिए एक तेरी खातिर !!

बेगानी ही ख्वाहिश होती है !!
सच्ची और बेइंतहा फ़िक्र की !!
लुभावने चीजों से बढ़कर !!
फ़िक्र की कदर आज किसको है !!

यह सितारों की महफिल भी !!
रातों में मेरा जिक्र कर रही है !!
अब रात भर तुम्हारे ख्यालों में !!
जागते हुए फिक्र कर रही !!

अहमियत तो थी बड़ी !!
उनसे हमें यू चाहत जो थी !!
पर क्या करें सजा भी मिली ऐसी !!
जहा फिक्र भी बेगुनाह बनी थी !!

Best Fikr Quotes In Hindi for boyfriends

फ़िक्र थी बेइंतेहा उन्हें !!
हमारे इस कमजोर दिल की !!
पर टूट ही गया ये दिल उसकी !!
कोमलता शायद हद से ज्यादा थी !!

दिलरुबा तुम्हारी बेवफाई !!
तो बेफिक्र लगती है मुझे !!
मेरी तन्हाई को भूलने की !!
फिक्र लगी रहती है मुझे !!

ना कर तू मेरी फिक्र !!
खुद का खयाल रखा कर !!
तेरी सलामती है मेरी फिक्र !!
खुद को महफूज़ रखा कर !!

महबूबा बस तुम्हारा ख्याल है !!
तो दिल से कभी ना हटा हूं मैं !!
मेरी फिक्र ना करना अब तो !!
तुम्हारे प्यार में मर मिटा हूं मैं !!

न जाने क्यों वह दिलरुबा मेरी !!
हमेशा फिक्र किया करती है !!
कुछ इस तरह वो मेरी बातों का !!
जिक्र हमेशा किया करती है !!

इसे भी पढ़ें:-Best Happy Valentine Day Status in Hindi

किसी की फिक्र होने लगे !!
तो उसके पास रहा करो !!
नफ़रत तो हो जाती है !!
मगर मोहब्बत से रहा करो !!

शायद आज भी फिक्र है !!
सितारों को जाग रहे हैं वह भी साथ मेरे !!
महफ़िल-ए-तन्हाई में अश्क़ जो !!
बहा रहा हूं यादों में तेरे !!

अब बेफिक्र रहा करो तुम !!
मेरी फ़िक्र करना छोड़ दो !!
हो सके तो इतना करना !!
मुझे आय हेट यू बोल दो !!

कोई फिकर करे या न करे मेरी !!
हम खुद की फ़िक्र करना जानते है !!
कितनी भी मुश्किलें क्यों न हो ज़िन्दगी में !!
उनका सामना करना हम जानते है !!

फिकर ना होती तेरी !!
तो कब के ज़िंदगी से दर गये होते !!
तुम ना होते जो साथ हमारे !!
हम तो कब के मर गये होते !!

Best Fikr Quotes In Hindi for mother

ज़िन्दगी अजीब है गालिब !!
वक़्त की कदर खो जाने के बाद होती है !!
अपनों की फ़िक्र रूठ जाने के बाद होती है !!
और साथ की ज़रूरत अकसर दूर जाने के बाद होती है !!

टूटे दिल की अपनी ना फ़िकर !!
पर उसकी फ़िकर किये जा रहा हूँ !!
समझ नही आता कि ये इश्क़ हैं !!
या कोई हद किये जा रहा हूँ !!

नहीं है फ़ुर्सत यहीं के झगड़ों से !!
फ़िक्र-ए-उक़्बा कहाँ की वाइ’ज़ !!
अज़ाब-ए-दुनिया है हम को क्या !!
कम सवाब हम ले के क्या करेंगे !!

करू क्यों फ़िक्र की !!
मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी !!
जहाँ होगी महफिल !!
मेरे यारो की मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!

फ़िक्र ना होती तेरी !!
तो कब के ज़िंदगी से दर गये होते !!
तुम ना होते जो साथ हमारे !!
हम तो कब के मर गये होते !!

ये फिकर ये अदावतें !!
ये अंदाज़ ऐ गुफ्तगूं !!
संभल जाओ तुम !!
तुम्हें हमसे मोहब्बत हो रही है !!

कई बार हम किसी की !!
इतनी फ़िक्र कर लेते है !!
जितनी उनको हमारी !!
जरूरत भी नही होती !!

उनकों ज़माने की फिक्र है !!
हमको उनकी !!Fikr Quotes
इन दो फ़िक्र कीं दिवार में !!
एक मुहब्बत है जलती !!

मुझे अपनी फ़िक्र कहाँ !!
मुझे तो फ़िक्र तुम्हारे इश्क कि है !!
जिसका क़त्ल करने कि इजाजत !!
मेरा जमीर मुझे नहीं देता !!

लिहाज़-ए-इश्क न होता !!
तो तुम भी आज बदनाम होते !!
ख़ामोश हैं क्योंकि !!
तेरी रूसवाई की फ़िक्र करते है !!

Best Fikr Quotes In Hindi for sister

वो मेरी फ़िक्र तो करता है !!
मगर प्यार नहीं !!
यानी पाज़ेब में घुँघरू तो हैं !!
झंकार नहीं !!Fikr Quotes

मुस्कान के सिवा !!
कुछ न लाया कर चेहरे पर !!
मेरी फ़िक्र हार जाती है !!
तेरी मायूसी देखकर !!

कभी आओ बैठते है !!
बतलाते है !!
दुनिया की फिक्र छोड़ !!
दिल की सुनाते है !!

Best Fikr Quotes In Hindi for father

चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है !!
रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है !!
हुस्न अस्ल किरदार का है !!
गोरा काले से बेहतर क्यूँ है !!

Leave a Comment