Best Emotional Sad Shayari in Hindi 2023 | इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Sad emotional shayari in hindi on khamoshi

हम गए उनकी गली में !!
तो वो फूल बरसाने लगे !!
जब देखा उनकी मम्मी ने तो !!
साथ में गुलाब भी आने लगे !!

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते !!
हम आपसे खफा हो नहीं सकते !!
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ !!
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते !!

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है !!
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है !!
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता !!
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है !!

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा !!
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा !!
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया !!
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा !!

कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता !!
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता !!
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी !!
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता !!

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा !!
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा !!
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो !!
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा !!

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है !!
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है !!
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा !!
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है !!

पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे;
तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे;
होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर;
तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे !!

चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा !!
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा !!
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में !!
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा !!

पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं !!
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं !!
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं !!
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं !!

दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है !!
रह रह कर इसमें चुभता कौन है !!
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना !!
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है !!

इसे भी पढ़े:-

Attitude Captions for Instagram in Hindi for Boy

Leave a Comment