Best Dil Khush Shayari in Hindi 2023 | दिल खुश शायरी

Dil khush karne wali shayari

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था !!
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था !!
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे !!
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था !!

आज धोखा मिला है !!
इश्क में मेरा दिल टूट सा गया है !!
ऐसा लग रहा है !!
जैसे किसी का साथ छूट सा गया है !!

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने !!
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने !!
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !!
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला !!
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला !!
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी !!
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला !!

कुछ अलग ही करना है !!
तो वफ़ा करो दोस्त !!
वरना मज़बूरी का नाम लेकर !!
बेवफाई तो सभी करते है !!

प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना !!
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना !!
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे !!
पर तुम अपना प्यार कभी उसके !!
लिए कम न करना !!

छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में !!
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में !!
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई !!
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में !!

मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद !!
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद !!
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था !!
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद !!

उन्होंने मेरे_दिल को आजमा कर देख लिया !!
एक धोखा हमनें भी खाकर देख लिया
क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया !!
उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया !!

बात_किस्मत पे आ रुकी !!
वरना !!
कोई कसर नहीं छोड़ी !!
हमने तुझे पाने के लिए !!

धड़कतेदिल की आवाज तुम हो !!
सब से ज्यादा कुछखास तुम हो !!
हर पल_एहसास होता है इतना !!
जेसे मेरे ‘दिल’ के पास तुम हो !!

बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम !!
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम !!
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है !!
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम !!

कहाँ तक_तलाश करोगे !!
तुम मुझ जैसा शख्स !!
जो तुम्हारा सितम भी सहे और !!
तुमसे मोहब्बत भी करे !!

जानने की “कोशिश” की थी तुमको !!
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया !!
औरों पर तुम्हे ‘गहरा’ विश्वास था !!
जिसने अपना समझा उस पर “विश्वास” ना किया !!

इसे भी पढ़े:-

Attitude Captions for Instagram in Hindi for Boy

Leave a Comment