Broken Heart Quotes for Instagram
मैं फरेबी नहीं हूँ बस कभी कभी दिल नहीं करता !!
किसी से भी मिलने का किसी से भी बात करने का !!
क्योकि मुझे पता है !!
जब ज़िंदगी में मेरा बुरा वक़्त आएगा तो !!
अगर कोई काम आएगा तो वो सिर्फ मैं हूँ !!
और कोई काम नहीं आएगा सबके पास बहाने होंगे !!
इसीलिए मेरा किसी से बात करने का दिल नहीं करता !!
सच कहु तो बिलकुल भी बात करने का मन नहीं करता !!
![2023+ Best Broken Heart Quotes in Hindi | Broken Heart Shayari 1](https://quotessmall.com/wp-content/uploads/2022/12/broken-heart-quotes-in-hindi-49-1024x1024.webp)
मुझसे पहले भी उसने किसी और से प्यार किया था !!
मुझसे पहले भी उसने तन मन को किसी और को दिया था !!
मुझसे पहले भी किसी ने उसकी झुल्फे सवारि होगी !!
मुझसे पहले भी किसी ने उसके होठो को चूमा होगा !!
वह मेरी पहली मोहब्बत और मैं सेकंड लव हो गया था !!
![2023+ Best Broken Heart Quotes in Hindi | Broken Heart Shayari 2](https://quotessmall.com/wp-content/uploads/2022/12/broken-heart-quotes-in-hindi-50-1024x1024.webp)
इसे पढ़े:-
फॉलो कीजिये:-
Get All Status Images Free Download:- Instagram
Get All Status Images Free Download:- Facebook
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Broken heart quotes in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Broken heart quotes वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.
दोस्तों हमें उम्मीद है की आपने Broken heart quotes in hindi वाले इस पोस्ट को पढ़ लिए होंगे, अब बात कर लेते है True Love and False Love से जुडी कुछ रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में.
झूठे प्यार को कैसे पहचाने?
अभी के भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में झूठे प्यार को पहचानना भी एक कला है, सब लोग झूठे प्यार को तुरंत नहीं पहचान पाते है और वो जब तक झूठे प्यार को पहचानते है तब तक लोग बहुत कुछ खो देते है, तो ऐसे में कोई भी सक्स आपसे बार बार झूठ बोलता है, बार बार कुछ न कुछ बहाने बनके आपको मनगढ़ंत कहानिया सुनते है।
या फिर आपके सवालो से दूर भागते हो या आपके सवालो को तोड़ मड़ोर कर पेश करने के कोशिस करते है तो आप समझ सकते है की उस व्यक्ति के दिल में आपके प्रति भावना चेस्टा या कहे तो प्यार कम है या कहे तो आपसे सिर्फ दिखावे के लिए प्यार का नाटक करते है।
सच्चा प्यार कैसे पता चलता है?
दोस्तों आज के आधुनिक युग में सच्चे प्यार को पहचानना काफी मुश्किल काम होता है, फिर भी आपके संकट की घड़ी में जो आपके साथ कदम से कदम मिलाकर आपके साथ चलता रहे और आपके विचार को गंभीरता से लेने वाला व्यक्ति ही आपसे सच्चा प्यार कर सकता है।
सबसे जरूरी प्यार में क्या होता है?
वैसे तो प्यार को कहा जाता है कि ये एक एहसास है। प्यार में विश्वास का होना बेहद ज़रूरी है। विश्वास एक ऐसी शब्द है जो किसी भी रिश्ते को अटूट बनाता है। सामने वाले पर विश्वास साथ ही उसके विश्वास पर खरा उतरना प्यार बनाए रखने के लिए जरूरी है।
प्यार होने के बाद क्या होता है?
दोस्तों आप लोगो को पता ही होगी कि प्यार होने के बाद किसी भी व्यक्ति की आदतों में कई तरह के बदलाव होना आम बात है। यहां पर ध्यान देने की बात है की अक्सर देखा गया है समय के साथ साथ इंसान की आदतें बदल ही जाती है।
शादी के बाद भी लड़का और लड़की की ज़िन्दगी में बोल-चाल के ढंग से साथ साथ व्यावहारिक जीवन शैली आदि में भी बदलाव आ जाते हैं, अक्सर रिलेशनशिप में आने के बाद ही लड़के और लड़कियों की कई आदतें में बदलाव आना भी सुरु हो जाता हैं।
प्यार कितने प्रकार के होते है?
वैसे देखा जाए तो प्यार भी प्रकार के होते है आइए जान लेते है प्यार कितने प्रकार के होते है।
1. न पा सकने वाला प्यार.
2. सच्चा वाला प्यार.
3. खुद से प्यार करना.
4. एकतरफा प्यार.
5. प्लेटोनिक लव.
6. लस्ट से भरा.
7. सच्चा वाला प्यार.
उदास होने के नुकसान?
दोस्तों उदास रहने से कई प्रकार के दुष्प्रभाव हमारे शरीर पर देखने को मिलता है, आप किसी भी कारन से उदास क्यों ना हो भुगतना तो हमारे ही शरीर को पड़ता है, आइए जान लेते है उदास रहने से होने वाली परेशानियों के बारे में।
1. उदास लोग हमेशा बहुत ही धीरे और सुस्त तरीके से एक दूसरे से बात करते हैं।
2.उदास रहने वाला व्यक्ति छोटी छोटी बातो पर बार बार गुस्सैल भी हो जाता है. जो वह आपसे कुछ कहना नहीं चाहता वह कह जाता है गुस्से में।
3. ज्यादा समय तक उदास रहने से लोगो की मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है।
4. उदास रहने से शरीर का एनर्जी लेवल कम जो जाता है,जिसके कारन पूरा दिन थकावट महसूस होता है।
5. उदास रहने के कारण शरीर के बिभिन्न अंगो जैसे सिर, कमर और गर्दन में दर्द बना रहता है।
6. ज्यादा समय तक उदास रहने से आपको गंभीर बीमारी का सामना भी करना पर सकता है।
खुश रहने के फायदे?
खुश रहने से हमारे शरीर को कई सारे बेहतरीन फायदे होते है जो की इस प्रकार है.
1. हृदय रोगों से रखता है स्वस्थ.
2. इम्यून सिस्टम को और ज्यादा मजबूत बनाता है.
3. तनाव को कम रखता.
4. कई रोगों से बचाता है.
5. खुश रहने से उम्र बढ़ती है.
Final Word. दोस्तों सब लोगो का फाइनल वर्ड लिखने का अपना-अपना तरीका होता है फिर भी मेरा मानना है की Relationship कोई भी क्यों ना हो उसे यु ही छोटी छोटी बातो पर नहीं तोडना चाहिए Relationship के बिच में कोई भी खामिया आये तो उसे आपस में बैठकर सुलझा लेना चाहिए, यदि किसी कारणवस ना चाहते हुए भी कोई रिस्ता टूट जाता है तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति अंदर से टूट जाता है और हो सकता है की वो जल्दबाजी में कोई गलत कदम न उठा ले इसलिए कहा गया है, की अच्छे रिश्ते बनाने में लोगो की उम्र भी निकल जाती है और उसे तोड़ने में मात्र चन्द सेकण्ड की ज़रुरत पड़ता है।
इसलिए आप अपने रिश्तो के बिच समय दीजिये और हमेशा आप अपने रिश्तो को बेहतर से बेहतर करने की कोशिस करे विषम परिस्थितियों में भी आप हमेशा सकारात्मक रहे और दुसरो को भी सकारात्मक रहने के लिए बोलिये, इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से साथ साथ सामने वाले व्यक्ति के अंदर भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिसके कारन Relationship काफी सुखमय रहता है, यहां पर ध्यान देने की बात है कि यदि रिश्ता निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो तो रिश्ता कभी नहीं टूटता।
पोस्ट पढ़ने और शेयर करने के लिए आपको दिल से धन्यवाद :-