441+ Best Santa Banta Jokes in Hindi | Santa Banta Status,Images for funn Free Download

उसने पास में खड़े संता से
पूछा –अरे भाई ये कौन सा स्टेशन है !!
संता हंसा, और हंसा, जोर जोर से हंसा,
हंस हंस के लोट पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से अपने आप को
सम्भालते हुऐ बोला –पगले ये रेलवे स्टेशन है !!

‪संता ( पेट्रॉल पंप पर ) – अरे भाई ,
जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो !!
सेल्समैन – भाई , इतना पेट्रॉल
डलवाकर जाना कहां है !!
संता – अरे यार, कहीं नहीं जाना
हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं !!

नायक मूवी में अनिल कपूर का घर भी
तोड़ दिया गया था अवैध बताकर फिर
उसके बाद क्या हुआ सबको पता होगा !!

251+ Best MahaShivratri Shayari Images | Shivratri Kab Hai

रात की बात !!
रजाई में घुस के मोबाइल पे लगा
हुआ था धीरे से मच्छर आके बोला –
सोजा भाई तुझ से नहीं पटने वाली वो
अब साला कल के पैदा हुए
मच्छर भी ताने मरने लगे हैं !!

सुनो अगर किसी को मुझसे प्यार व्यार है !!
तो बता देना !!
यू घुट घुट के मत जीना !!

संता परिवार के साथ कार में जा रहा था !!
ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट
पहन कर गाड़ी चला रहे हैं ,
आपको मिलता है 500 Rs का इनाम,
अब आप इन पैसों का क्या करेंगे !!
संता -जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊँगा !!
इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा !!
संता की माँ – इसकी बातों पे ध्यान मत दो
ये शराब पीकर , कुछ भी बकता रहता है !!
इंस्पेक्टर की हालत ख़राब !!
संता का बाप – मुझे पता था , चोरी की
गाड़ी में ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे !!
इंस्पेक्टर बेहोश !!

बंता ने मक्खी के पैर तोड़
कर कहा-जा उड़ जा !!
लेकिन मक्खी नहीं उड़ी !!
बंता- इससे साबित होता है
कि मक्खी के पैर तोड़ दिए
जाएं तो मक्खी सुन नहीं सकती !!

संता किसी बीयर बार में गया !!
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया !!
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की
जेब में देखा और स्कॉच का
एक और पैग मंगवाया !!
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता
और स्कॉच का ऑर्डर देता !!
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया !!
वेटर- दोस्त, मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा
पर तुम मुझे बस इतना बता दो
कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी
जेब में क्या देख रहे हो !!
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं !!
जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब
मैं समझूंगा की अब घर जाने
का समय हो गया है !!

Best Santa Banta Jokes in Hindi For Whatsapp status

संता -आज फिर मुझे आलिया
भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है !!
बंता-क्या, तुम आलिया को पहले
किस कर चुके हो !!
संता- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था !!

संता एक बार double decker वाली
बस में चढ़ गया कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया
संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ
वापिस आया और बोला-साले मरवाएगा
क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है !!

Leave a Comment