बात नहीं करने की शायरी वाली पोस्ट को लेकर आप सभी मेरे प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे, बात नहीं करने की शायरी के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए, तो हम उन्ही सब बातो तो ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Baat Nahi Karne ki Shayari का कलेक्शन लेकर आये है, जिसे आप अपने परिवार, रिश्तेदार या फिर कहे तो आप अपने चाहने वालो को बात नहीं करने वाली शायरी को भेजकर अपनी नाराज़गी का इज़हार कर सकते है घर बैठे।
दोस्तों हम भी किन्ही आपलोगो में से ही एक व्यक्ति हैं, Baat Nahi Karne ki Shayari की ज़रुरत हमे तब पड़ती है, जब हमारा नाराज़गी अपने परिवार, रिश्तेदार या फिर कहे तो अपने चाहने वालो से हो जाती है किसी भी बात को लेकर तो ऐसी स्थिति में हम अपनी नाराज़गी को बहुत कम शब्दों में बात नहीं करने की शायरी को व्हाट्सप्प, मैसेज, मेस्सेंजर आदि के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति को भेजकर अपनी विचार या फिर कहे तो अपनी भावना को व्यक्त कर सकते हैं, बिना किसी परेशानी के वो भी घर बैठे।
देखिये नाराज़ होना तो आप और हम सभी लोगो के जीवन में आम बात है, लेकिन जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलु होते है, ठीक उसी प्रकार नाराज़गी के पीछे भी दो पहलु छिपा ही रहता है, कभी कभी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के साथ साथ बात नहीं करने पर नहीं होने वाला काम भी बड़ी आसानी से हो जाता हैं.
वही पर कभी कभी ऐसा देखा गया हैं की अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के साथ-साथ बात नहीं करने पर होने वाला काम भी नहीं हो जाता हैं, जिसके कारन कभी कभी हमे परेशानी का भी सामना करना पड़ जाता हैं, इसलिए कोई भी व्यक्ति को किसी भी व्यक्ति से नाराज़ और बात नहीं करने से उसके जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है, इसके बारे में एक बार अपने दिल और दिमाग से सवाल और जवाब ज़रूर कर लेना चाहिए।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Baat Nahi Karne ki Shayari
जिन रिश्तो में अपनेपन का एहसास ना हो !!
तो उनसे दूर रहना ही अच्छा है !!
Relationships in which there is no sense of belonging.
So it is better to stay away from them.
उनसे बिछड़ कर रो ना सकी !!
तो मैंने इस दिल को ही दर्द दे दिया !!
Could not cry after separating from him.
So I gave pain to this heart only.
तेरी यादें मुझे हर वक्त सताने लगी है !!
इसलिए टूटे दिल में खामोशी छाने लगी है !!
Your memories are haunting me all the time.
That’s why silence has started spreading in the broken heart.
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का !!
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का !!
Don’t know what kind of way this is to love you.
That you don’t even feel like talking to us.
वो बात करने तक को राजी नहीं !!
और हम होली पर रंग लगाने की हसरत लगाये बैठे हैं !!
He is not even ready to talk.
And we are eager to apply colors on Holi.
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए !!
चाहत होती तो तुम्हे भी दिल करता बात करने का !!
Won’t force you to talk.
If there was a desire, I would have liked to talk to you too.
बात करने का किसी से मन नहीं है अब मेरा !!
उसकी नाराजगी ने लूट लिया है चैन वैन सब मेरा !!
I don’t feel like talking to anyone now.
His displeasure has robbed all my peace and van.
ये कैसी ज़िद हैं तुम्हारी हमसे बात ना करने की !!
क्यों हैं तुम्हें आरजू हमें ख़ुद से दूर करने की !!
What kind of stubbornness is this of yours not to talk to us?
Why do you have the desire to keep us away from yourself.
हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो !!
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा !!
Hiccups say that you remember.
But if you don’t talk, how will you feel.
कॉल पर बात ना करना सही कम से कम !!
Whatsapp पर Message ही कर दिया करो !!
At least it is right not to talk on the call.
Just message on Whatsapp.
उनसे बात नहीं होती !!
किसी और से बात करने का मन नहीं करता !!
He doesn’t talk to them.
Doesn’t feel like talking to anyone else.
यार खामोशी से अच्छा तुम लड़ाई कर लो !!
कम से कम बात तो होती रहेगी !!
Friend, you fight better than silence.
At least the conversation will continue.
मेरा दिल उसके बिना एक पल भी नहीं लगता !!
मगर वह न जाने क्यों मुझसे बात नहीं करता !!
My heart doesn’t feel a moment without him.
But don’t know why he doesn’t talk to me.
बात नहीं करने की शायरी
क्यों लगाए जमाने की बातों को दिल पर !!
असर तो सिर्फ उसकी बातों का होता हैं !!
Why should you keep the things of the past on your heart?
Only his words have an effect.
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम !!
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे !!
We are longing to hear something from your lips.
Don’t talk about love, just complain.
आओ कुछ इस तरह से बात करते हैं !!
एक दूसरे के दिल का घाव भरते है !!
Let’s talk about something like this.
Heal each other’s heart wounds.
बहुत याद करते होंगे वो मुझे !!
ये वहम मेरे दिल से जाता ही नहीं !!
He must remember me a lot.
This illusion does not go away from my heart.
अंधेरी रात में अधूरी ख्वाहिशे लिए फिरता हूं !!
दिल में तेरी यादे और बाते लिए फिरता हूं !!
I wander in the night with unfulfilled desires.
I roam around with your memories and talks in my heart.
जख्म तो नहीं भरते वक्त के साथ !!
पर सहना सीख जाते हैं लोग अक्सर वक्त के साथ !!
Wounds don’t heal with time.
But people often learn to tolerate with time.
मुझे एक ऐसा ताबीज चाहिये !!
जो मुझे उससे मिला दे या फिर भुला दे !!
I want such a talisman.
The one who makes me meet him or forgets me.
उससे ऐसा भी क्या रिश्ता है !!
दर्द कोई भी हो याद उसी की आती है !!
What is the relation with him?
No matter what the pain is, only that person is remembered.
बात नहीं करना सिर्फ एक बहाना था !!
उनका असली मंज़िल तो हमें रुलाना था !!
Not talking was just an excuse.
His real destination was to make us cry.
ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती !!
सब अधूरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती !!
It is not that day does not set or night does not come.
Everything seems incomplete when I don’t talk to you.
बात नहीं करना तो बस एक बहाना है !!
सच तो यह है कि तुम्हारा हमसे मन भर गया है !!
Not talking is just an excuse.
The truth is that your mind is filled with us.
तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को !!
बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे !!
You will yearn to hear something from my lips.
Far from talking, we will not even complain.
इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद !!
इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी हीं होगा !!
This may have put him in doubt.
So much love, off, someone must be selfish.
Wo baat nahi karte shayari
छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना !!
जिसकी खुद मर्ज़ी ना हो बात करने की उससे जबरदस्ती क्या करना !!
I have also given up bothering anyone.
What to force someone who doesn’t have his own will to talk.
नादान है बहुत वो ज़रा समझाइए उसे !!
बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती !!
He is very innocent, please explain to him.
Love does not decrease by not talking.
दिल हार नहीं मानता और वो बात नहीं करते !!
तंग नहीं करते हम आजकल ये बात भी उन्हें तंग करती है !!
The heart doesn’t give up and they don’t talk.
We don’t bother, nowadays this thing also bothers them.
पता नहीं उन्हें क्या हो गया है !!
हर बार हमसे बात ना करने का बहाना बना लेते है !!
I don’t know what has happened to them.
Every time they make excuses for not talking to us.
कुछ तो ख्याल करो अपना कोई गम ना करो !!
तुम शोख जवानी पर कुछ तो रहम करो !!
At least take care of yourself, don’t be sad.
At least have some mercy on Shokh youth.
जिनके बिना एक पल भी नहीं गुजरता !!
देखो उसके बिना कल दिवाली बीत गई !!
Without whom not even a moment passes.
Look, yesterday Diwali passed without him.
कई रातो के बाद आज की रात आई है !!
मेरे महबूब ने मुझसे बात ना करने की कसम खाई है !!
After many nights, tonight has come.
My lover has vowed not to talk to me.
सबको गोली की तरह लगती है बातें मेरी !!
इस का मतलब है अच्छा है निशाना मेरा !!
My words seem like bullets to everyone.
It means my aim is good.
तुमसे इश्क करके हम बर्बाद हो गए !!
तुम्हे पाने के लिए हम अपनो से दूर हो गए !!
We were ruined by falling in love with you.
To get you, we got away from our own people.
जिस शख्स को मैंने पूरी दुनिया समझा !!
उस शख्स के लिए भीड़ थी मैं !!
The person whom I understood the whole world.
I was a crowd for that person.
हजार बातें हैं इस दिल की पर !!
सुनने से ज्यादा समझने वाला चाहिए !!
There are a thousand things in this heart.
But more than listening, one who understands is needed.
जो मौका दे उसे कभी धोखा मत देना !!
और जो धोखा दे उसे कभी मौका मत देना !!
Never cheat the one who gives you a chance.
And never give a chance to the one who cheats.
Koi baat nahi shayari
छोड़ने की बारी आई तो लाखों कमी निकली मुझमें !!
जब पसंद किया था तो कौन सा खुदा था मैं !!
When it was my turn to leave, there were millions of shortcomings in me.
When I had liked, which God was I?
हर दिन का वही गम हर शाम का हिसाब !!
फिर खोल कर बैठा रहा मैं इश्क की किताब !!
The same sorrow of every day, the account of every evening.
Then I kept opening the book of love.
बात नहीं करनी कहते हैं यह हमारी मजबूरी है !!
पर असल बात तो यह है वो चाहते हमसे दूरी है !!
They say not to talk, it is our compulsion.
But the real thing is that they want distance from us.
क्या हासिल हो गया तुम्हें !!
मेरे दिल को तोड़ कर !!
what have you achieved
breaking my heart
उसे पता है मेरी कमजोरी शायद !!
इसलिए भी हमारी बात नहीं होती !!
He probably knows my weakness.
That’s why we don’t talk.
जो हमसे बात किए बिना रह नहीं पाते थे !!
आज वो हमसे बात ना करने के बहाने ढूंढते रहते है !!
Who could not live without talking to us?
Today he keeps looking for excuses not to talk to us.
हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो !!
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा !!
Hiccups say that you remember.
But if you don’t talk, how will you feel.
कोई किसी के बिना नही मरता आदत की बात है !!
तुम्हारी भी छूट जाएगी मेरी भी छूट जाएगी !!
No one dies without someone, it is a matter of habit.
You will also be missed, I will also be missed.
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं !!
बात यह है कि अब उसके लिए मैं खास नहीं !!
It is not that I am not near now.
The point is that I am no longer unique to him.
Baat nahi karne ki shayari in hindi
एक वक़्त था जब हर रोज़ मुलाकात हुआ करती थी !!
अब तो खवाबों में भी उनसे बात नहीं होती है !!
There was a time when we used to meet everyday.
Now I don’t even talk to him in my dreams.
खुद का भी हाल देखने की फुरसत नहीं है मुझे !!
और वो औरो से बात करने का इलज़ाम लगा रहे है !!
I don’t even have time to see my condition.
And they are making allegations of talking to others.
ना जाने किस बात पर आप नाराज है हमसे !!
ख्वाबों मे भी मिलते है तो बात नही करते !!
I don’t know why you are angry with us.
Even when we meet in dreams, we don’t talk.
मेरी तबाही का इल्ज़ाम अब शराब पर है !!
करता भी क्या बात जो तुम पर आ रही थी !!
The blame for my devastation is now on alcohol.
No matter what was happening on you.
ना जाने उनकी ऐसी क्या मज़बूरी आ गयी हैं !!
हमसे बात करने में उन्हें बड़ी दिक्कत आ रही हैं !!
Don’t know what compulsion has come on them.
They are facing great difficulty in talking to us.
जितना प्यार तेरी बातों में था !!
काश तेरे दिल में भी होता !!
There was so much love in your words.
I wish it was in your heart too.
सो बातों में भी कभी वो बात नहीं होती !!
चैन की नींद आ जाए मुझे ऐसी कोई रात नहीं होती !!
That’s never the case even in conversations.
I don’t have such a night when I can sleep peacefully.
क्या वज़ह है बताओ तो हमसे बात ना करने की !!
जुर्रत किस की हुई हमें तुमसे दूर करने की !!
Tell me what the reason is for not talking to us.
Who had the courage to take us away from you.
देती रही वो बात बात पर बात ना करने की धमकियां !!
बस उसकी इसी बात ने मेरी नाक में था दम किया !!
She kept on threatening not to talk on every matter.
Just this one thing of his stung my nose.
अब वो बात नही करती कोई कहीं तो बात है !!
अरे जेबे तो खाली पड़ी है मेरी यही तो बात है !!
Now she doesn’t talk, there is some issue somewhere.
Hey, my pockets are lying empty, that’s my point.
Baat nahi karne ki shayari image
बात ना करने की कसम खा ली है उसने !!
अपनी इसी बात से हमारी जान ली है उसने !!
He has vowed not to talk.
He has taken our life with this very thing.
पता नहीं क्यों वह मुझसे बात नहीं करती !!
क्या प्रॉब्लम है उसको यह बताया भी नहीं करती !!
Don’t know why she doesn’t talk to me.
She doesn’t even tell him what is the problem.
कि अब उनसे बात भी नहीं होती !!
मुलाकात तो दूर की बात है !!
Now they don’t even talk to him.
Meeting is a distant thing.
खामोश हो जाया करते हैं हम उनकी बातों से !!
उनके चेहरे का नूर हमें कुछ बोलने ही नहीं देता !!
We become silent because of their words.
The light on his face doesn’t let us say anything.
जिस दिन मेरी तुझसे बात नहीं होती !!
उस दिन मेरी खुद से मुलाकात नहीं होती !!
The day I don’t talk to you
That day I do not meet myself.
कौन कहता है कि वह मुझे याद नहीं करता !!
ना जाने क्यों चुप रहता है पर बात नहीं करता !!
Who says he doesn’t miss me?
Don’t know why he remains silent but does not talk.
Baat nahi karne ki shayari hindi
आज वो कुछ रूठे-रूठे से है !!
दिल में कुछ बात छुपाए से हे !!
Today he is somewhat grumpy.
There is something hidden in the heart.
जहां कदर ना हो वहां रहना और बात करना फिजूल है !!
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल !!
It is futile to live and talk where there is no respect.
Be it someone’s home or someone’s heart.
तुमसे बात नहीं होती तो दिल रोता है मेरा !!
तुम ना जान पाओगी जो हाल होता है मेरा !!
If I don’t talk to you, my heart cries.
You will not know my condition.
हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो !!
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा !!
Hiccups say that you remember.
But if you don’t talk, how will you feel.
बहुत नादान है वो कोई समझाओ उसे !!
बात ना करने से इश्क कम नहीं होता !!
He is very innocent, someone explains to him.
Love does not decrease by not talking.
एक वक्त था जब बाते ही खत्म नहीं होती थी !!
आज सबकुछ खत्म हो गया मगर बात ही नहीं होती !!
There was a time when there was no end to the talks.
Today everything is over but it doesn’t matter.
ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती हो !!
ये नफरत की निशानी है या प्यार हो जाने का डर !!
That you don’t talk to me
Is it a sign of hatred or fear of falling in love
बात करते करते चुप हो जाती हो !!
गुस्सा करती नही बस ऑफलाइन हो जाती हो !!
जानेमन जान लेने पर ली हो मेरी !!
You become silent while talking.
You don’t get angry, you just go offline.
Sweetheart, you have taken my life
कुछ समय पहले तो वो बेवजह ही !!
हमसे बात करने का बहाना बहाना ढूंढ़ते रहते थे !!
और अब वो बेवजह ही हमसे बात ना करने का बहाना ढूँढ़ते है !!
Some time ago it was without any reason.
They used to find an excuse to talk to us.
And now they unnecessarily find excuses not to talk to us.
सौ बातें दिल से कही वो नहीं दिखती तुम्हें !!
एक बात गुस्से में कह दी तो रिश्ता खत्म करना है तुम्हें !!
You can’t see that you said hundred things from the heart.
If you say one thing in anger, then you have to end the relationship.
Baat karne ki fursat nahi shayari
जब आप बात नहीं करते तो !!
बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं !!
जो अनकही रह जाती हैं !!
When you don’t talk
Many such things happen.
which remain untold.
कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती है !!
कई दर्द बयां हर बात को रोकर ही !!
बताना जरूरी तो नहीं होता !!
Sometimes even smiling eyes do.
Many pains were told by crying everything.
It was not necessary to tell.
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं कर सकता !!
दिल में दर्द बहुत है लेकिन रो भी नहीं सकता !!
Hey, what kind of helplessness is there, I can’t even make a call.
There is a lot of pain in the heart but cannot even cry.
तुम्हारी मुस्कुराहटें बातें याद आती हैं !!
काश तुम बात करो मुझसे !!
लब पे फ़रियाद आती है !!
Miss your smiles and talks.
I wish you would talk to me
There is a complaint on the lips.
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना !!
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
Don’t ask how every moment passes without you.
Sometimes the desire to talk, sometimes the desire to see.
हमारे दरमियाँ अब नहीं का रिश्ता बन गया है !!
वो बात करना नहीं चाहते और हम बात किये बिना रह नहीं पाते !!
There is no relation between us anymore.
They do not want to talk and we cannot live without talking.
अब बात नहीं करती मेरा फोन भी काटने लगी है !!
लगता है कोई और मिल गया है उसी के साथ प्यार बांटने लगी है !!
Now she doesn’t talk, she has also started cutting my phone.
It looks like she has found someone else and has started sharing love with him.
आखरी मुलाक़ात है !!
अगर बता देते हमें तो देख लेते सनम जी भर के तुम्हे !!
Last meeting.
If you had told us, we would have seen you with all my heart.
कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना !!
क्योंकी अगर वो बात करना बंद कर दे तो !!
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है यार !!
Never make a habit of talking to anyone.
Because if he stops talking.
It becomes difficult to live again, man.
बातें तो हर कोई समझ लेता है !!
मगर हम वो चाहते है जो हमारी ख़ामोशी को समझे !!
Everyone understands things.
But we want someone who understands our silence.
बात ना करने से मोहब्बत कम नहीं हो जाती !!
बस दिलों की दूरियां बढ़ने लगती हैं !!
और प्यार की डोर धीरे धीरे कमजोर हो जाती है !!
Love does not decrease by not talking.
Just the distance of hearts starts increasing.
And the string of love gradually becomes weak.
जाने किसकी मेरी खूबसूरत जिंदगी को नजर लग गई !!
जो लोग मुझसे पल-पल में बात करते थे !!
वो-तो आज मुझे देख कर ignor करते तक नहीं !!
Who knows who caught sight of my beautiful life?
People who used to talk to me every second.
They don’t even ignore me today.
आप हम से बात नहीं करते !!
और हम आप के बिना कोई ख्वाब नहीं देखा करते !!
You don’t talk to us
And we would not have seen any dream without you.
तेरे मेरे दरमियां जो बात थी !!
उसमें अब दूरियां आने लगी है !!
गमो की बरसात इस दिल पर छाने लगी है !!
Whatever the matter between you and me.
Distances have started coming in him.
The rain of sorrows has started covering this heart.
गुफ्तगू चाहते हैं जी भर के करना !!
मगर अफसोस दिल से बात करने वाला कोई इन्सान ही नहीं मिलता !!
Chatting wants to do it to the fullest.
But alas, no one is found who talks from the heart.
मुनासिब हो तो बात कर लिया करो दोस्त !!
वरना हमें तो पता ही है अज़ीज़ नहीं हैं हम तेरे !!
If it is appropriate then talk to me, friend.
Otherwise, we know that we are not dear to you.
तुम्हें हम याद नहीं कोई बात नहीं !!
लेकिन तुम किसी और की यादों में हो यह कैसे बर्दाश्त करें !!
It’s okay if you don’t remember me.
But how can you tolerate that you are in someone else’s memories.
Baat nahi karne ki shayari in english
आज भी सोचता हूं तो रूह कांप जाती है !!
कितनी आसानी से कह दिया तुमने !!
अब हमें तुमसे बात नहीं करनी हैं !!
Even today when I think about it, my soul trembles.
You said it so easily.
Now we don’t want to talk to you.
तुम्हें हक है अपनी दुनिया में खुश रहने का !!
मेरी तो बस इतनी सी खता है !!
मैंने तो तुम्हें ही अपनी दुनिया माना है !!
You have the right to be happy in your world.
I only have this many problems.
I have considered you my world.
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने को !!
क्योंकि हम मोहब्बत जबरदस्त करते हैं, जबरदस्ती नहीं !!
Won’t force you to talk
Because we love forcefully, not forcefully,
मेरी ख्वाहिशों की अब कोई रात नहीं होती !!
गुजर गए कई दिन यूं ही रोते रोते !!
फिर भी उनसे कोई बात नहीं होती !!
My dreams have no night now,
Many days passed by crying like this,
Still it doesn’t matter to them
वक्त वक्त की बात है जनाब !!
जो अब हमसे बात नहीं करना चाहते !!
एक वक्त पर हम उनकी जान हुआ करते थे !!
It’s a matter of time, sir.
who don’t want to talk to us anymore,
Once upon a time we used to be their life,
सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है !!
जब आप किसी से दिल से बात करते हो !!
और वह आपका दिल रखने के लिए बात करता हो !!
Worst of all,
When you talk to someone from your heart,
And he talks to keep your heart,
बात करने में जो मजा है !!
बात करके छोड़ देना आशिक के लिए !!
उससे कई गुना बड़ी सजा है !!
What a pleasure to talk to.
After talking leave it for the lover.
The punishment is many times bigger than that.
ख्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है !!
अब मेरी उम्र के साथ तेरा साथ हो !!
और ज़िंदगी कभी खत्म न हो !!
Desire e Life is just like this.
Now be with you at my age.
And life never ends.
तकदीर ने मुझे कुछ इस तरह रुलाया है !!
जिसे चाहा था खुद से भी ज्यादा !!
आज उसने ही मुझे भूलाया है !!
Fate has made me cry like this.
Whom I wanted more than myself.
Today he has forgotten me.
भर जाएंगे जख्म मेरे भी तुम वफा का जिक्र मत करना !!
मैं ठीक हूं कभी मेरी फिक्र मत करना !!
My wounds will heal too, don’t mention your loyalty.
I’m fine, don’t worry about me.
कर रहा था वो महफिल में वफाओं की बड़ी-बड़ी बातें !!
मैंने घूर कर देखा तो निगाहें नीचे कर ली !!
He was talking about loyalty in the party,
I looked down and looked down.
कितनी अजीब बात है की !!
जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं !!
और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते हैं !!
How strange is that?
When we are wrong, we seek compromise.
And when others are wrong, we want justice.
जो हमसे बात नही करते वो सफर में साथ भी चले तो !!
उस रिश्ते की डोर कच्ची ही रहती है !!
Those who do not talk to us, even if they go with us on the journey.
The thread of that relationship remains raw.
बात तो वो आज भी करती है !!
बस फर्क़ इतना है कल हमसे करती थी !!
आज किसी और से करती है !!
She talks even today.
The only difference is that yesterday she used to do it to us.
Today she does it with someone else.
मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी !!
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं !!
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोच कर !!
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं !!
I don’t even want to talk to you.
By saying this, he disconnects the call.
Let me persuade them by thinking like this.
wait for my call.
रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया !!
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली !!
और उसकी जिंदगी का हर गम मेरे हिस्से आ गया !!
What was the punishment for making someone laugh while crying?
He got the happiness of my life.
And every sorrow of his life came to me.
कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं होता !!
कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता !!
दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं !!
पर इसका मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता !!
No one becomes a stranger by not talking for a few days.
No friend is ever that old.
Complaints go on in friendship.
But this does not mean forgetting friends.
सुना है वो जाते हुए कह गये !!
की अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे !!
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले !!
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे !!
I heard what he said while leaving.
That now we will only come in your dreams.
Somebody tell him that he should make a promise.
We’ll sleep for the rest of our lives.
बहुत सुकून मिलता है !!
जब उनसे हमारी बात होती है !!
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है !!
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ !!
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है !!
Gets a lot of relief.
When we talk to them.
It is one night in a thousand nights.
When he raises his eyes and looks at me.
Then that very moment is the whole universe for me.
उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं !!
घर भी कैसे जाऊं अब तो कोई बहाना नहीं !!
मुझे याद रखना कहीं तुम भुला न देना !!
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं !!
Now is not the time to think of meeting him.
Now there is no excuse for going home.
Remember me, don’t forget me.
It means that for years there is no movement in your street.
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने !!
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने !!
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में !!
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने !!
Heartache, heartbreak, what to know.
What does this world know about the customs of love.
There is so much difficulty in impressing a girl.
Who knows his father sitting here at home.
रूबरू होने की तो छोड़िए।
लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं.
गुरूर ओढे हैं रिश्ते अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं.
Forget about being face to face.
People have started shying away from even gossiping.
Relationships are covered with pride, they have started flaunting their status.
कल तक हमसे बात किये बिना जिसे नींद तक नहीं आती थी !!
आज हमसे बात करने का वक्त नहीं उसके पास !!
Till yesterday without talking to us they could not even sleep.
He doesn’t have time to talk to us today.
Call नहीं कर सकता Message नहीं कर सकता !!
पर एक चीज़ कर सकता हु तुझे याद कर सकता हु !!
Can’t call, can’t message.
But I can do one thing, I can remember you.
दिल का हाल बताना नहीं आता !!
किसी को ऐसे तड़पना नहीं आता !!
सुनना चाहते है आपकी आवाज़ !!
मगर बात करने का बहाना नहीं आता !!
Don’t know how to tell the condition of the heart.
No one knows how to suffer like this.
want to hear your voice
But there is no excuse to talk.
तुम बात ना करो कोई बात नहीं !!
लेकिन यह जान लो !!
बात करने की शुरुआत वही करेगा !!
जो बेपनाह मोहब्बत करता हो !!
It’s okay if you don’t talk.
But know this.
He will initiate the conversation.
The one who loves unconditionally.
इस कदर हम यार को मनाने निकले !!
उसकी चाहत के हम दिवाने निकले !!
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा !!
उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले !!
In this way, we went out to persuade the friend.
We became crazy about his love.
Whenever I wanted to tell him about the condition of my heart.
The excuse of not having time came out of his lips.
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए !!
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए !!
कभी तो समझो मेरी खामोशी को !!
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें !!
What is that pain that flows from the eyes?
What is that happiness that remains on the lips?
At least sometimes understand my silence.
What is that thing which can be easily said by words.
कहीं दूर चलें जाएंगे हम तेरी यादों से !!
तुम्हारें बात ना करने की वज़ह से !!
ढूंढ नहीं पाओगे तुम हमें कभी ज़माने में !!
आसुओं को रोक नहीं पाओगे अपने पत्थर के दिल से !!
We will go somewhere far away from your memories.
Because you’re not talking.
You will never be able to find us in this world.
You will not be able to stop the tears from your heart of stone.
बहुत हो गया अब रूठना और मनाना !!
चलो दोबारा से शुरुआत करते हैं !!
भुलादें सारी गलत फहमियां को !!
चलो दोबारा से बात करने का आगाज करते हैं !!
Enough of sulking and celebrating now.
Let’s start again.
Forget all the misconceptions.
Let’s start talking again.
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ !!
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ !!
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम !!
इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ !!
I often hide a desire in my heart.
I love you but I am afraid to say it.
Please don’t get angry with my impudence.
That’s why I listen to your heartbeats even while being silent.
बिन बात के ही रूठने की आदत है !!
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है !!
आप खुश रहें मेरा क्या है !!
मैं तो आइना हूँ !!
मुझे तो टूटने की आदत है !!
He has a habit of getting angry without any reason.
There is a desire to get someone close to you.
You be happy with what is mine.
I am a mirror.
I have a habit of breaking.
Call करू तो उठाते नहीं !!
Wait करू तो आते नहीं !!
Jokes बताये तो मुस्कुराते नहीं !!
क्या इतनी नफरत है मुझसे !!
If I call, they don’t pick up.
If I wait, they don’t come.
He doesn’t smile when he tells jokes.
Do you hate me so much?
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा !!
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !!
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो !!
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा !!
You are in the heart and how can there be someone special?
How can anyone except you be near the memories?
Hiccups say you remember.
But if you don’t speak, how will I know?
चलता रहा में रात भर बस तेरी ही तलाश में !!
मिल जाए तू कही भी बस इतनी सी आस में !!
I kept walking the whole night just in search of you.
May you be found anywhere with just this much hope.
बात नहीं होती है आजकल हमारी !!
कुछ तो जरूर हुआ होगा !!
लगता है हमें भूल जाने की दुआ का ही असर हुआ होगा !!
We don’t talk nowadays
Something must have happened
It seems that the prayer to forget us must have had its effect,
मुझे भुलाने की कोशिश में और भी मुझे को याद कर रहे हैं !!
आंखों में आंसू उसी ने दिया !!
और होठों पर मुस्कान लाने की बात कर रहे !!
In an attempt to forget me, others are remembering me,
He brought tears to my eyes,
And talking about bringing a smile on your lips,
कई लोगों को सफर में ही हमसफर मिल जाते हैं !!
कई लोगों को मंजिल पर पहुंचकर भी हमसफर नहीं मिलता !!
Many people find companions in the journey itself,
Many people do not get a partner even after reaching the destination,
प्यार वो जो जज्बात को समझे !!
मोहब्बत वो जो एहसास को समझे !!
मिल तो जाते हैं बहुत अपना कहने वाले !!
पर अपना तो वो है जो बिना कहे हर बात को समझे !!
Love is the one who understands the emotion.
Love is the one who understands the feeling.
You can find many who call themselves theirs.
But he is ours who understands everything without saying anything.
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे !!
अगर मैं तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं !!
You will hate your character.
If I talk to you in your style.
आँखें भी पलकों से सवाल करती हैं !!
हर वक़्त तुझे ही याद करती हैं !!
जब तक ना कर लें दीदार तेरा !!
वो तेरा ही इंतज़ार करती हैं !!
Eyes also question the eyelids.
She remembers you all the time.
Till you don’t see yours.
She waits for you only.
बातें करना अच्छा लगता है !!
जब अपना कोई साथ हो !!
बातें सुनना भी अच्छा लगता है !!
जब अपना ही ज़िक्र और बात हो !!
It’s nice to talk.
When someone is with you.
It is also nice to hear things.
When there is only our own mention and talk.
अब मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने को !!
सच्चा प्यार होगा तो !!
दिल तुम्हारा भी होगा बात करने को !!
Won’t force you to talk now.
If there is true love then
Your heart will also be there to talk.
कभी हमसे भी तो आके मिलो !!
कभी हमसे भी तो बात करो !!
दो लम्हा मिलके चले जाना !!
कब हमने कहा यहीं रात करो !!
Come and meet us sometime.
Talk to us sometimes.
Go away together for a moment.
When did we say spend the night here?
बरबाद कर देती है मोहब्बत !!
हर मोहब्बत करने वाले को !!
क्यूकि इश्क़ हार नही मानता !!
और दिल बात नही मानता !!
Love destroys.
To everyone who loves
Because love does not accept defeat.
And the heart does not listen.
मैं अक्सर गहरी बात कहता हूं !!
मैं अक्सर तेरी बात कहता हूं !!
पर पलट जाता हूं मैं जब कोई !!
मुझसे इश्क की बात करता है !!
I often say deep things.
I often talk about you.
But I turn around when someone
Talks about love with me.
अब बात तो करनी है मगर बात ही नहीं करनी !!
और किसी से नहीं खफा मैं !!
मुझे बस तेरे साथ ही नहीं करनी !!
Now we have to talk but don’t talk at all.
I am not angry with anyone else.
I just don’t want to do it with you.
बात कुछ और होती है बयाँ कुछ और करते है !!
ख़फा जब तुमसे होते है तो जुल्म खुद पर करते है !!
The talk is something else and they do something else.
When they are angry with you, they torture themselves.
तेरी आवाज सुनने को तरस गया हूँ !!
उम्र बीतने से पहले एक बार आके सुना जा !!
अगर इजाजत मिल जाये ऊपर वाले से !!
तो एक बार चेहरा दिखा जा !!
I yearn to hear your voice.
Come and be heard once before the age passes.
If you get permission from above.
So show your face once.
बेगानों से गुजर जाते है कोई बात नहीं होती !!
हम उनसे रोज मिलते हैं मगर मुलाक़ात नहीं होती !!
सूखे बंजर खेत जैसी जिंदगी बेहाल है !!
घटाएं घिर तो आती है मगर बरसात नहीं होती !!
It doesn’t matter if they pass by strangers.
We meet him every day but do not meet him.
Life is miserable like a dry barren field.
Clouds come but it does not rain.
इसे भी पढ़े:-
Lord Krishna Quotes in English
Attitude Captions for Instagram
फॉलो कीजिए:-
Get All Status Images Free Download:- Instagram
Get All Status Images Free Download:- Facebook
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Baat Nahi Karne ki Shayari वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको बात नहीं करने की शायरी वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.
FINAL WORD:- दोस्तों किसी भी व्यक्ति के जीवन में नाराज़ होना आम बात है, लेकिन कोइ भी नाराज़गी या फिर किसी से बात ना करने पर आपके जीवन में किसी भी प्रकार का परेशानी आ सकता है, जो आपके जीवन में डायरेक्ट या फिर इनडायरेक्ट तरीके से प्रभाव डालता है, तो फिर ऐसी स्थिति में आपको बड़ी ही सूझबूझ के साथ काम लेना चाहिए।
इसीलिए रिश्ता कोई भी हो उसे पुरे ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ निभाना चाहिए, हम और आपलोग अच्छी तरह से जानते है की सच काफी कड़वा होता है सामने वाले व्यक्ति के लिए कभी कभी, यदि हम किसी को सच उनके सामने बोल देते है तो हो सकता है की उस व्यक्ति को कुछ समय के लिए बुरा लगे और वह आपसे नाराज़ हो जाए कुछ समय के लिए लेकिन जब वो उस बात के बारे में अध्यन करेंगे तो उनको भी समझ आ जायेगा की वो जो बोल रहे थे वह बात सही ही था।
फिर भी ध्यान देने की बात है की विश्वास एक ऐसी चीज है, जिसे बनाने में लोगो की उम्र तक निकल जाता है कभी कभी, इसीलिए विश्वाश को कभी कम ना होने दीजियेगा एक दूसरे के प्रति, रिश्ता कोई भी हो इसमें उतार चढ़ाव तो आता ही रहता है, इसलिए इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी के बिच में अपने रिश्तो के बिच में थोड़ा सा समय दीजिये, इससे आपके रिश्तो के बिच में काफी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा, जिसके कारन आपका रिश्ता काफी खुशहाल रहेगा।
दोस्तों हमें उम्मीद है की आप Baat Nahi Karne ki Shayari को इस पोस्ट को पढ़ लिए होंगे, अब हम बात कर लेते है Love and Baat Nahi Karne से जुडी कुछ रोचक एवं महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में.
नाराज होने के क्या फायदे हैं?
देखिये नाराज़ होना तो आप और हम सभी लोगो के जीवन में आम बात है, लेकिन जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलु होते है, ठीक उसी प्रकार नाराज़गी के पीछे भी दो पहलु छिपा ही रहता है, कभी कभी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के साथ साथ बात नहीं करने पर नहीं होने वाला काम भी बड़ी आसानी से हो जाता हैं.
नाराज होने के क्या नुकसान हैं?
कभी कभी ऐसा देखा गया हैं की अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के साथ-साथ बात नहीं करने पर होने वाला काम भी नहीं हो जाता हैं, जिसके कारन कभी कभी हमे परेशानी का भी सामना करना पड़ जाता हैं.
मुस्कुराने के फायदे ?
मुस्कुराने से हमारा चेहरा स्वस्थ रहता है.
हमारे मुस्कुराने से हमारा दिमाग तेज होता है.
आपके मुस्कुराने से आपके रिश्ते मजबूत होते है.
मुस्कुराना तनाव और चिंता को कम करता है.
मुस्कुराने से आप जवान दिखने लगते हैं.
मुस्कान दर्द नाशक है.
मुस्कुराना आपकी कार्यक्षमता को बढ़ा देता है.
मुस्कुराहट से आप अधिक पहुंच बना पाते हैं.
मुस्कुराने से एंडोर्फिन हार्मोन निकलता है.
मुस्कान संक्रामक है.
प्यार का मतलब क्या होता है?
वैसे देखा जाए तो सच्चे प्यार का मतलब तो काफी सारे है फिर भी आपको बता दे की किसी भी मुसीबत की घडी या फिर कोई भी खुशिया को वो अपनी अपनी समझकर जिए।
सच्चा प्यार कैसे पता चलता है?
दोस्तों आज के आधुनिक युग में सच्चे प्यार को पहचानना काफी मुश्किल काम होता है, फिर भी आपके संकट की घड़ी में जो आपके साथ कदम से कदम मिलाकर आपके साथ चलता रहे और आपके विचार को गंभीरता से लेने वाला व्यक्ति ही आपसे सच्चा प्यार कर सकता है।
प्यार किस से कर सकते है?
दोस्तों प्यार किस से करे या किस से ना करे ये तो आपके सोच और आपके बुद्धि विवेक पर निर्भर करता है लेकिन आपके लिए जो भी चीज़ प्रिय है आप उससे प्यार कर सकते है वो चाहे कोई इंसान हो या फिर कोई विषय वास्तु।
उदास होने के नुकसान?
उदास लोग हमेशा बहुत ही धीरे और सुस्त तरीके से एक दूसरे से बात करते हैं।
उदास रहने वाला व्यक्ति छोटी छोटी बातो पर बार बार गुस्सैल भी हो जाता है. जो वह आपसे कुछ कहना नहीं चाहता वह कह जाता है गुस्से में।
ज्यादा समय तक उदास रहने से लोगो की मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है।
उदास रहने से शरीर का एनर्जी लेवल कम जो जाता है,जिसके कारन पूरा दिन थकावट महसूस होता है।
उदास रहने के कारण शरीर के बिभिन्न अंगो जैसे सिर, कमर और गर्दन में दर्द बना रहता है।
ज्यादा समय तक उदास रहने से आपको गंभीर बीमारी का सामना भी करना पर सकता है।