Best Zindagi Quotes in Hindi 2023 | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi quotes in hindi instagram

गलती जिन्दगी का एक पेज है !!
पर रिश्ते जिन्दगी की किताब है !!
जरूरत पड़ने पर गलती का पेज फाड़ देना !!
पर एक पेज के लिए पूरी किताब मत खो देना !!

ये मरीजे इश्क का हाल है !!
कि ये ज़िन्दगी भी बेहाल है !!
कभी दर्द है तो दवा नहीं जो !!
दवा मिली तो सिफ़ा नहीं !!

ज़िन्दगी में जीत उसी की होती है जो !!
हरने के बाद भी अगली लड़ाई !!
लड़ने के लिए दोबारा से दोगुने !!
जोश के साथ तैयार रहता है !!

कभी मतलब के लिए तो !!
कभी बस दिल्लगी के लिए !!
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है !!
यहां अपनी जिन्दगी के लिए !!

इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है !!
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है !!
जब होता है नशा मोहब्बत का !!
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है !!

चुभ जाती हैं बातें कभी !!
तो कभी लहजे मार जाते हैं !!
यह जिंदगी है जनाब !!
यहां हम गैरों से ज्यादा !!
अपनो से हार जाते हैं !!

इसे भी पढ़े:-

Best Hindi Suvichar on Life | हिंदी सुविचार संग्रह

Leave a Comment