Best Zindagi Quotes in Hindi 2023 | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi sad quotes in hindi

हमारे साथ रहने दो ,उजाले अपनी यादों के
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये !!

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको !!
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए !!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी !!
सोचा कुछ ,किया कुछ,हुआ कुछ,मिला कुछ !!

दुनिया में सबसे कीमती गहना हमारा ‘परिश्रम’ है !!
और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी हमारा ‘आत्मविश्वास’ है !!

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए !!
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !!

यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है !!
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है !!

एक ही समानता है पतंग औऱ जिंदगी मे !!
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह वाह होती है !!

जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं !!
तो कभी किसी के फैन मत बनो !!

अब कटेगी ज़िन्दगी सुकून से !!
अब हम भी मतलबी हो गए हैं !!

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब !!
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब !!

दिल से प्रशंसा,दिमाग से हस्तक्षेप और !!
विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है !!

किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है !!
उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है !!

अक्सर जिद्दी ही हासिल करते है !!
जो उनके मुकद्दर में नहीं लिखा होता !!

घमंड में मत रहिए,अर्श से फर्श तक !!
आने में ,वक़्त भी नहीं लगता !!

सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है !!
ज़िन्दगी की धूप में भी उड़ा नहीं करते !!

इसे भी पढ़े:-

Real Life Status in Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

Leave a Comment