Best Zindagi Quotes in Hindi 2023 | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Motivational quotes in hindi

पूछा हाल शहर का तो सर झुका के बोले !!
लोग तो जिंदा है ज़मीरों का पता नहीं !!

अहसान दोनों का ही था मकान पर !!
छत ने जता दिया और नींव ने छुपा लिया !!

बड़े महंगे किरदार हैं जिंदगी में जनाब !!
वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं !!

एक और ईंट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से !!
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो !!

एक ही समानता है पतंग औऱ जिंदगी मे !!
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह वाह होती है !!

सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर !!
कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये !!

कदर वो है जो मौजूदगी में हो !!
बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं !!

अपेक्षा अपने आप से रखो !!
किसी और से नहीं !!

वक्त तजुर्बा तो देता है पर !!
मासूमियत छीन लेता है !!

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है !!
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है !!

वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती हैं !!
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व !!

बस इतनी सी बात समंदर को खल गई !!
एक काग़ज़ की नाव मुझ पर कैसे चल गई !!

जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है लाइफ !!
मिट्टी के गुलकों की कोई उम्र नहीं होती !!

वक्त ,विश्वास और इज्जत ऐसे परिंदे हैं !!
जो उड़ जाये तो वापस नहीं आते !!

लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है !!
ज़िन्दगी जब मायूस होती है तभी तो महसूस होती है !!

इसे भी पढ़े:-

2 Line Status in Hindi | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी

Leave a Comment