Best Zindagi Quotes in Hindi 2023 | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi quotes in hindi 2 line

आप अपनी ज़िंदगी जी भर जी ले !!
क्यूंकि ज़रूरतों को इसे खत्म करना बखूबी आता है !!

तेरे मन में ही तो भगवान है !!
फिर तू इसे कहा ढूंढे ऐ-इंसान है !!

हज़ार आँखे है खुदा की !!
ऐ-बन्दे तू कौन-सी आँख से बचेगा !!

कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पाँव रख देते है !!
इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है !!

बातें मैं भी आम ही करता हूँ !!
बस समझने वाले इसे खास बना देते हैं !!

यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी !!
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी !!

होंठ खामोश है दिल भी उदास है !!
मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो !!

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं !!
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं !!

अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं !!
समझने के लिए खर्च करो !!

तू बहुत खूबसूरत है जिंदगी !!
दाग़ तो जीने के तरीक़ो में आ जाता है !!

तमाम उलझनों के साथ रहते है !!
कौन कहता है हम अकेले रहते है !!

कुछ कटी हिम्मत-ए-सवाल मे उम्र !!
कुछ उम्मीद-ए-जवाब में गुज़री !!

गैरों ने तो ग़ैर जानकर पत्थर मारे !!
और अपनों ने तो पहचान के पत्थर मारे !!

दुनिया धोखा देकर अक्लमंद हो गई !!
और हम भरोसा करके गुनहगार हो गए !!

आज भी हर समस्या का अंतिम हल !!
माफ़ी ही है कर दो या माँग लो !!

इसे भी पढ़े:-

Reality Life Quotes in Hindi | रियलिटी लाइफ कोट्स

Leave a Comment