Table of Contents
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए !!
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी !!
हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र !!
मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा !!
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती !!
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में !!
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और !!
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो !!
दुख काम हो जाते है जब दोस्त !!
कहते है तू टेंशन ना ले में हूँ न तेरे साथ !!
जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर !!
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते !!
चलो आज बचपन का कोई खेल खेलें !!
बड़ी मुद्दत हुई बे-वजह हंसकर नहीं देखा !!
कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से !!
कहीं भी जाऊँ मेरे साथ-साथ चलते हैं !!
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें !!
बडी मुद्दत हुई बेवजाह हँसकर नही देखा !!
जिस तरह रात के बिना दिन का वजूद नहीं !!
उसी तरह मेरे बचपन के दोस्त के बिना मेरा वजूद नहीं !!
Gangster Shayari in Hindi | गैंगस्टर शायरी
Yaari Shayari in Hindi
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश !!
तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की !!
बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें !!
या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी !!
वो बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई !!
जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे !!
ज़िन्दगी में दोस्त तो बहुत बनाये !!
पर मेरे बचपन के दोस्त जैसे कोई नहीं !!
दिल चाहता है की एक बार फिर बचपन जियूं !!
पर उसके के लिए मेरा वही बचपन का दोस्त चाहिए !!
होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था !!
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था !!
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में !!
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते !!
बचपन की दोस्ती और अपनों का प्यार !!
यह जिसके पास है उसने जीत लिया संसार !!
दोस्ती है हमारी जय और वीरू के जैसी !!
जिसने तोड़ने की कोशिश की उसकी ऐसी की तैसी।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे !!
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया !!
Yaari Shayari
ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना !!
मैं रहूँ ना रहूँ मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है !!
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया !!
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ !!
ग़ालिब थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी !!
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती !!
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो !!
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि !!
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry_Date नहीं होती !!
जिंदगी में इतना भी अमीर मत हो जाना !!
कि तुम दिलसे दोस्तों को भूल जाओ !!
दोस्ती से ही तो रिस्तो में मिसाल होती है !!
क्या कहें सच्ची दोस्ती सच मे लाज़बाब होती है !!
हाथ थामा है तो भरोशा रखना दोस्त !!
खुद डूब जायेगे पर तुम्हे नही डूबने देगे !!
ज़रा सी उदासी हो और वो पूरी कायनात पलट दे !!
ऐसा भी एक यार तो होना चाहिए !!
Dosti yaari shayari
मेरे मरने के बाद यारों मेरा एक काम कर देना !!
मर गई तुझे चाहने वाली उसकी गली में ये ऐलान कर देना !!
हर रोज़ जो बदल जाऊं मैं वो यार नहीं !!
ये दिल है मेरा तेरे शहर का अख़बार नहीं !!
आ थोड़ी देर बैठ के बात करें यहां !!
तेरे तो यार लहज़े में अपना सा दर्द है !!
यारों इम्तिहान ए इश्क़ कुछ इस कदर दिया मैंने !!
उसे online देखा पर मैसेज नहीं किया मैंने !!
आ जाती है नींद कैसे तुमको बिना कुछ कहे !!
मुझे तो यार नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता है !!
ये जुनून-ए-इश्क़ है इसका नशा उतरता नहीं !!
जब तक इश्क से यारी ना हो हुस्न कभी निखरता नहीं !!
मेरे मजहब में दीदार-ऐ-यार जाइज़ ना था !!
उफ्फ ये नकाब में आँखे कहीं काफिर ना बनादे !!
दुनियां जहाँ जाना चाहती थी मैं वहा से होकर आया हूँ !!
इश्क़ मत करना यारों मैं तबाह हो कर आया हूँ !!
इश्क़ के गुरुर का बढ़ना लाज़िम था यारो !!
दो आशिक़ों ने एक ही मेहबूब जो चुन लिया था !!
सम्भाल के रखना अपनी पीठ को यारो !!
शाबाशी और खंजर वहीँ मिलते है !!
Yaari quotes in hindi
मने लोड.के हथियारा की !!
जिब गेल खड़ी फौज मेरे यारां की !!
कोई यार हो तो ऐसा !!
जो बिना वजह चाय पिला सके !!
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों !!
न बताऊं तो कायर बताऊँ तो शायर !!
मेरी फ़ितरत तो मोहब्बत हैं !!
तू बता यार तेरी क्या आदत हैं !!
लब खामोश है तो ना समझ लेना तेरे तलबगार नही !!
मरने की जुस्तजू है यारा इश्क में जीने की चाह नही !!
मेरी मदहोशियाँ भी जायज़ थ यारों !!
वो तो पूरी शराब जैसी थी !!
नजरें थक जातीं हैं तक-तक के रस्ते यार के !!
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं कुछ लम्हें दीदार के !!
यारों से की थी जो बात वो फैली गली गली !!
यारों में मेरे यार ये अख़बार कौन है !!
रूठा रहे वो मुझ से ये मंज़ूर है लेकिन !!
यारों उसे समझाओ कि मेरा शहर ना छोड़े !!
क्यूं खुल के नहीं जीते यहां दोबारा थोड़े ना आओगे !!
तुम इंसान हो यार कोई पहाड़े नहीं जो दोहराए जाओगे !!
Gussa Shayari In Hindi | प्यार में गुस्सा शायरी
Saya shayari in hindi
ऐसा नहीं है कि तेरी जगह कोई और आ गया !!
पर यार !!तेरा मुकाम भी तो तेरा ना रहा !!
अब इश्क़ भी करो तो जात पात पूछकर करना !!
यारों मजहबी झगड़ों में मोहब्बत हार जाती है !!
मेरी मुस्कुराहट पर मत जाओ यार !!
मैं भी दिखावे की दुनिया का हिस्सा हूं !!
क्या बताए यारों ने कैसा कहर ढाया है !!
मैं वो फूल हूं शाखों से जिसने धोखा खाया है !!
कुछ अजीज यारों ने बातों में लगा रखा है मुझे !!
वर्ना महबूब से बिछड़ने वाले कब के मर गए !!
हाल क्या पूछते हो यारों मज़े में हूं !!
मोहब्बत हुई थी कभी अभी तक नशे में हूं !!
कि मेरे लहजे को मेरी शराफत ना समझो !!
हम बेगैरत हैं कितने मेरे यारों से पूछो !!
अरे कब मिलोगे यार !!
जब हाथों की मेंहदी बालों में लगने लगेगी तब !!
इश्क़ भी चाहते हो और सकून भी चाहते हो !!
गज़ब करते हो यार अमावस की रात में चांद चाहते हो !!
उठा कर कफ़न मेरा ना दिखाना चेहरा मेरा उसको !!
उसे भी तो पता चले कि यार का दीदार ना हो तो कैसा लगता है !!
Yaar status in hindi
झूठ फरेब धोखा दगा और तकरार !!
यार मोहब्बत हो या फिर सरकार !!
ना दोस्ती मिली ना प्यार मिला बस !!
हर मोड़ पर एक मतलबी यार मिला !!
एक लड़की के लिए मर जाओगे क्या !!
यार इतने सस्ते आदमी हो क्या !!
दोस्ती अगर दूर भी होती है !!
तो भी ये कोहिनूर होती है !!
मेरी हर बात मेरे दोस्तो को मक्कारी लगती है !!
यही बात है जो दिल को मेरे भारी लगती है !!
जिसने तन्हाई के आलम मैं भी सहारा दिया है !!
ऐसा ही खुदा ने मुझे दोस्त प्यारा दिया है !!
जनाब जहां पर सच्ची यारी होती है !!
वहां पर कभी भी गद्दारी नही होती है !!
जिनके साथ हम अपनो को भूल जाते है !!
ऐसे लोग सिर्फ सच्चे यार ही कहलाते है !!
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेगे !!
ए दोस्त हम तुम्हे इतनी खुशियां दे जायेगे !!
ए दोस्त तेरी यारी के हम कायल हो गये !!
तूने मारी सिटी और हम घायल हो गये !!
Yaar ki yaari
समंदर को हमारी निहारना पसंद है !!
हमे दोस्तो की जिंदगी को संवारना पसंद है !!
वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते है !!
जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते है !!
दोस्ती एक गुलाब है जो सबसे प्यारी है !!
दोस्ती वह किताब है जो जग से न्यारी है !!
कुछ तन्हा सी हो गयी है मेरी जिंदगी !!
जब से इन हरामखोर दोस्तो से यारी हो गयी है !!
मेरी ताकत सिर्फ मेरे यार का ही सहारा है !!
ए दोस्त तू इस जग में खुदा से भी प्यारा है !!
बादशाह तो हम दूसरो के लिए है !!
दोस्तो के लिए तो हम फकीर ही ठीक है !!
तेरी सच्चे यारी को ही मैंने रब का नाम दिया है !!
इसीलिए तो मैंने तुम्हे सबसे गहरा दोस्त मान लिया है !!
सच्चे दोस्तो को ख दुख की पहचान होती है !!
तभी तो जमाने में दोस्ती महान होती है !!
रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं !!
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !!
दोस्त एक ही काफी है जनाब !!
पर वो दिल से सच्चा होना चाहिए !!
Yaaron ke upar shayari
दोस्ती फीलिंग है सच्ची बेकार थोड़ी है !!
जो फट से बदल जाए ये सरकार थोड़ी है !!
एक सच्चा दोस्त दिल की धड़कन होता है !!
जो आपकी खामोशी को बखूबी जानता है !!
ढल जाती है हर चीज वक्त के सितम से !!
पर सच्ची यारी कभी बूढ़ी नही होती !!
तू मेरी जिंदगी में सबसे खास है !!
तू सिर्फ दोस्त नहीं मेरे जिंदगी की सांस है !!
जनाब जो यार था वो समझदार निकला !!
इसीलिए तो मैं दोस्ती में वफादार निकला !!
इससे अच्छी दोस्ती और क्या हो सकती है !!
कि हम बहुत दिनो से मिले नही फिर भी दोस्ती है !!
बड़ी तकदीर वाले होते है वो !!
जिनको मेरे जैसा मासूम दोस्त मिलता है !!
फोड़कर रख देंगे उस हस्ती को !!
जो हाथ लगाएगा हमारी दोस्ती को !!
तेरी यारी में मैंने दुनिया देखी है !!
तेरे साथ से ही मेरी जिंदगी पूरी है !!
दोस्तों से ही मेरी जिंदगी के रंग है !!
दोस्तों से ही मेरी खुशी और गम है !!
26 January Shayari In Hindi | 26 जनवरी पर शायरी
Yara in hindi
मैं रब से एक ही दुआ करता हूं !!
तेरी दोस्ती को मैं दिल में रखता हूं !!
तेरी मेरी यारी जग में महान है !!
तेरी दोस्ती से ही मुझमें जान है !!
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती !!
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती !!
तेरा ही बनाया किरदार हूं मैं !!
इसीलिए तो तेरी दोस्ती
का हकदार हूं मैं !!
वो यारी भी कैसी यारी है जनाब !!
अगर तेरी मेरी यारी !!
जमाने में मशहूर ना हो !!
अपने थे जो उन्होने कुछ यूं बगावत दिखाई !!
जिनसे मेरी बनी नही उन्होने
उन्ही से यारी निभाई !!
जनाब भाड़ में जाये ये मतलब की दुनियादारी !!
हम निभाएंगे अपने नटखट !!
दोस्तो के साथ सच्ची यारी !!
हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं !!
जो हर किसी को मोह लेता है !!
और मित्र बनाता है !!
आओ भीगे बारिश में उस बचपन में खो जाएं !!
क्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया में !!
चलो फिर से कागज़ की कश्ती बनाएं !!
मुझे आज भी याद है वो बचपन के दिन !!
वो कड़ी धुप में खेलना एक दूसरे का खाना खाना !!
लेकिन अब वो सभी बातें नहीं हैं मुमकिन !!
Yaari status
खुदा अगर दोस्त का रिश्ता ना बनाता तो !!
इंसान कभी यकीन ना करता !!
कि अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं !!
रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था !!
क्यों हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो !!
वो बचपन का जमाना था !!
कितने खुबसूरत थे बचपन के वो दिन !!
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती !!
फिर से शुरु हो जाया करती थी !!
जो पल पल चलती रही जिंदगी जो हर पल !!
जलती रहे रौशनी जो पल पल खिलती रहे !!
मोहब्बत जो किसी पल साथ न छोडे दोस्ती !!
दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आंखो से आंसू !!
चेहरे से परेशानी दिल से मायुसी जिंदगी से दर्द
और हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है !!
जब मेरे यारों का काफिला मिलता है !!
तब दुश्मन तो क्या
दुश्मन का बाप भी डर के मारे हिलता है !!
ए दोस्त मैं रब से एक ही दुआ मांगता हूं !!
तेरी मेरी यारी सलामत रहे !!
बस यही फरियाद रब से करता हूं !!
जिंदगी से वफा निभाओ यारो !!
गैरो से वफा करना गुनाह है !!
आज के वक्त में !!
दोस्त वही है जो मुसीबत में रोने ना दे !!
और लक्ष्य वही है जो !!
रात को सोने ना दे !!
जहां पर तेरा साथ सब छोड़ देगे !!
फिकर मत करना मेरे दोस्त
वहां तुझे खड़े हम मिलेगे !!
Yaar jaan
जहां पर तेरा साथ सब छोड़ देंगे !!
निराश मत होना मेरे दोस्त !!
वहां पर तुझे हम मिलेगे !!
दोस्ती से बड़ा कोई रिश्ता नही !!
होता और दोस्ती से बड़ा इस !!
दुनिया में कोई फरिश्ता नही होता !!
मेरी आंखों में बसने वाला !!
तू चांद से भी प्यारा है तू मेरी !!
दोस्ती में चमकता सितारा है !!
बचपन वाली दोस्ती बहुत निराली होती है !!
उनके साथ की गई बिना मतलब
की बाते बहुत प्यारी होती है !!
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर हम फक्र करते है !!
तू सलामत रहे इस जहां में
यही दुआ हम रब से करते है !!
चाय की प्याली हो और !!
इतवार का इंतजार
अपने बचपन को जीना है !!
यार फिर से एक बार !!
तेरी मेरी दोस्ती इस जहां !!
का सबसे खूबसूरत रिश्ता है !!
तू सिर्फ दोस्त नही रब का !!
भेजा हुआ अनमोल फरिश्ता है !!
एक दोस्त खास रखो !!
जो सच के जैसा कड़वा !!
हो दूर रहे भले तुमसे !!
पर मुसीबत के समय रहता खड़ा हो !!
जिंदगी में नफरत कम !!
ओर इश्क ज्यादा रखो !!
जो तुम्हे समझ सके ऐसे !!
दोस्त हमेशा पास रखो !!
कहने को कुछ नही
हर दफा साथ चाहिए !!
मेरे दोस्त मुझे जिंदगी के
सारे मेरे पास चाहिए !!
Yaaro ke liye shayari
लिफाफे में पड़े वो खत !!
अब पुराने हो गए !!
सच्चे दोस्तो से मिले !!
अब हमे जमाने हो गए !!
छोटी सी जिंदगी में !!
कुछ दोस्त हमे ऐसे मिल गए !!
कुछ दिल में उतर गए !!
तो कुछ दिल से उतर गए !!
मैं खुशनसीब हूं कि !!
मेरे सब दोस्त हवाओ के जैसे है !!
जो कभी मैं दिए सा जलू तो !!
बुझाने आ जाते है !!
मोहब्बत हो तो कलम
और सियाही के जैसी हो !!
और यारी हो तो शोले के !!
जय और वीरू जैसी हो !!
आज भी नादानियां की !!
यादें ताजा कर लेता हूं !!
मौका मिलते ही अपने !!
यारो के साथ खेलता हूं !!
दोस्ती का रिश्ता सभी !!
रिश्ते से बड़ा होता है !!
सच्ची दोस्ती का इंतिहान !!
जमाने में कड़ा होता है !!
दोस्त वफादार हो तो अलग !!
ही किस्सा होता है !!
सच्चा दोस्त ही तो जिंदगी !!
का अहम हिस्सा होता है !!
दोस्त ना हो तो साली
जिंदगी बेजान लगती है !!
अगर दोस्त कमीने हो तो
जन्नत भी शमशान रखी है !!
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको !!
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको !!
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की !!
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको !!
आसमान से तोड़ कर तारा दिया है !!
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है !!
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझे पे !!
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है !!
Independence Day Quotes in Hindi | 15 अगस्त की बधाई शायरी
Shayari yaro ki
कुछ खोये बिना हमने पाया है !!
कुछ मांगे बिना हमें मिला है !!
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !!
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये !!
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये !!
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे !!
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ !!
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है !!
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है !!
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये !!
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है !!
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे !!
तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे !!
अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता !!
और बचपन में जी भरकर रोया करते थे !!
यादों के सहारे दुनिया नही चलती !!
बिना किसी शायर के महफ़िल नही बनती !!
एक बार पुकारो तो आए दोस्तों क्यों की !!
दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती !!
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती !!
इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती !!
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का !!
तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती !!
छोटे से दिल के अफसाने बहुत है !!
ज़िन्दगी के माना जख्म बहुत है !!
मार डालती कब की ये दुनिया पर !!
दोस्तों तुम्हारी दुआओं में असर बहुत है !!
सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले !!
मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो !!
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले !!
तभी जब दुनिया में कम ना हो !!
रिश्तो की डोर कमजोर होती है !!
आंखों की बातें दिल की चोर होती है !!
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब !!
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है !!
यदि आपके सौ मित्र भी हैं !!
तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ !!
यदि आपका एक शत्रु है !!
तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ !!
Ganpati Bappa Caption For Instagram in Hindi | गणेश चतुर्थी सन्देश मैसेज, शायरी
Dosti yaari quotes
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम !!
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम !!
आप जैसे दोस्त का सहारा है !!
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम !!