Vishwakarma puja quotes | Best 51+Quotes,Photos with Shayari For Whatsapp

ब्रह्म विद्या धारिणी भुवना माता अष्टम वसु महर्षि !!
प्रभास पिता पुत्र विश्वकर्मा शिल्प !!
शास्त्री कर्म व्यापार जगत दृष्टि !!

विश्वकर्मा जी की सदा हो जय जयकार !!
करते हैं सदा सब पर उपकार !!
इनकी महिमा है सबसे न्यारी !!
कुछ अर्ज सुनो भगवान हमारी !!
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा !!

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है !!
सबके दिलों को सुरूर मिलता है !!
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का !!
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !!

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की !!
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की !!
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद !!
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद !!

मिले सहारा आपका जब हमें !!
हर गम ज़िंदगी से हो जाए दूर !!
हमेशा रहे हम आपके भक्त !!
चमके आपके चेहरे पर नूर !!
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !!

आप सभी को विश्वकर्मा पूजा !!
की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं !!
ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये !!
हैप्पी विश्वकर्मा डे !!

एक दो तीन चार विश्वकर्मा जी की !!
जय जय कार पांच छः सात आठ !!
विश्वकर्मा जी करो उपकार !!

तू ही रचयिता है, इस सृष्टि का है कर्मा !!
सदा ही तेरी जय हो, श्री बाबा विश्वकर्मा !!

इस दुनिया में छाई है आपकी ही !!
सुंदर रचना सुख और दुःख !!
में हम नाम आपका हरदम जपना !!

हर दुखियारे की विपदा दूर करो !!
हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो !!
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले !!
मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले !!
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Leave a Comment