मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी !!
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !!
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी !!
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !!
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में !!
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !!
धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो !!
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !!
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त !!
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !!
रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो !!
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !!
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम !!
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !!
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता !!
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !!
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना !!
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !!
Chanakya Quotes In Hindi सुविचार चाणक्य के कड़वे वचन
Two Line Life Quotes In Hindi
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर !!
जब चलना है अपने ही पैरों पर !!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !!
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
जो जख्म आप देख न पाएं !!
समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है !!
जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है !!
जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !!
जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं !!
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !!
तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है !!
मुझे बस तेरी फिक्र है !! और किसी की नही !!
बुरे वो लोग नहीं है !! जो आपको बुरा कहते है !!
बुरा आपका दिमाग है !! जो उनकी बात मान लेता है !!
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है !!
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !!
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी !!
जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !!
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर !!
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !!
reality-of-life-quotes-in-hindi-लइफ-कटस-इन-हद
Two Line Life Quotes
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम !!
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !!
एक दिन आपको अकेला ही होना है !!
महफिले तो बस दिखावा कर रही है !!
फिसलती ही चली गई एक पल रुकी भी नहीं !!
अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है जिंदगी !!
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं !!
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !!
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता !!
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !!
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ !!
मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !!
मन से उतार दो उन लोगो को !!
जो आपका मन भारी किये रहते है !!
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों !!
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा !!
ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब !!
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं !!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है !!
सुबह होने में कितना वक्त लगता है !!
Heart Touching Good Morning Quotes in Hindi | पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स
Two line life quotes in hindi
जिंदगी की जंग में वही जीतता है !!
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !!
हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है !!
सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !!
थकान भरी है जिंदगी !!
पर मुझे अब खुद से छुट्टी चाहिये !!
तुम जमाने की बात करते हो !!
मेरा मुझ से भी फासला है बहुत !!
निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो !!
मोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती !!
यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे !!
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है !!
मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने !!
की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे !!
कौन है जिसे कमी नहीं है !!
आसमान के पास भी जमीन नहीं है !!
कुछ सीख लो फूलों से !!
खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है !!
चिराग कैसे अपनी मजबूरियाँ बयाँ करे !!
हवा जरूरी है और डर भी उसी से है !!
Emotional Good Night Shayari | गुड नाईट शायरी
Positive two line life quotes in hindi
बेचैनियाँ बाजारों में नहीं मिला करती मेरे दोस्त !!
इन्हें बाँटने वाला कोई बहुत नजदीक का होता है !!
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !!
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !!
जिन लोगों को तन्हाई पसंद होती है !!
उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है !!
प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है !!
अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है !!
कहाँ वो शोखियाँ पहले सी अब कुछ भी नहीं बाक़ी !!
चले आए हो तुम क्या खोजने इन बे-जान आँखों में !!
कुछ खास बात नहीं है मुझमें !!
बस मुझे समझने वाले ख़ास होते हैं !!
मंज़िल है तो रास्ता क्या है हौसला है तो फांसला क्या है !!
वो सजा देकर दूर जा बैठे किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है !!
मुझे पढ़कर भी तुम जो जवाब नहीं देते हो ना !!
याद करोगे जब हम तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे !!
मिट जायेगा गुनाहों का तसव्वुर इस जहां से !!
अगर हो जाये यकीन के भगवान देख रहे है !!
कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जाना !!
बहुत थक गये हैं निभाते निभाते !!
Silence Quotes In Hindi | मौन पर सुविचार
Two line quotes on life in hindi
बहुत याद करती होगी वो मुझे !!
मेरे दिल से ये वहम क्यों नहीं जाता !!
कभी खुद के दिल से भी वार्तालाप करो !!
उसके बाद मेरी मोहब्बत का सही हिसाब करो !!
ना होती मोहब्बत तो कैसे जान पाते !!
कैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद !!
उसके दिल पर भी क्या खूब गुज़री होगी !!
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा !!
मत पुछ शीशे से उसके टुट जाने की वजह !!
उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!
मेहंदी हो या मोहब्बत बात एक ही है !!
जतन कितना भी करो एक दिन फ़ीकी हो ही जाती है !!
अब मेरी कोई ज़िंदगी ही नहीं !!
अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या !!
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं !!
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !!
हम अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से !!
ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से !!
एक वो समय था जब समय था !!
आज ये समय है कि समय ही नहीं !!
Flower Quotes in Hindi | फूलों पर सुविचार
Truth of life quotes in hindi two lines
ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें !!
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें !!
डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में !!
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी !!
ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है !!
ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है !!
इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना है !!
बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है !!
काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता !!
जीत मेरी ही होती चाहे कोई भी मामला होता !!
सुकून तब ज्यादा मिलता है !!
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है !!
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके !!
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !!
शिद्दतों से चाहने वाले भी एक समय के बाद बदल जाते हैं !!
वक़्त हमारा भी आएगा जनाब इतना क्यों इतराते हो !!
हर रोज ये ज़िन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है !!
सही मायने में यही ज़िन्दगी को जीना सिखाती है !!
papa ke Liye Shayari in Hindi | पापा बेटी शायरी – बाप बेटी के रिश्ते पर शायरी
Two line quotes in hindi on life
हम तो शायर हैं सियासत नहीं आती हमको !!
हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता !!
वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम !!
सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे !!
सुना है शहर में काफ़ी चर्चे हैं मेरी बदनामी के !!
लो बोलो मुझे तो आदत है सुर्खियों में रहने की !!
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे !!
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं !!
एक ज़ज़्बा ही इंसान को जिंदा रखता है !!
वरना सांस तो अंदर से मरा इंसान भी ले लेता है !!
इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी !!
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ !!
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं !!
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !!
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!
ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है !!
तभी सही रास्ते की पहचान होती है !!
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया !!
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया !!
Aarzoo Shayari in Hindi | आरज़ू शायरी
Life quotes two line in hindi
अजीब सी थी वो !!
मुझे बदल कर खुद बदल गई !!
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है !!
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा !!
कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़ !!
वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया !!
अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ !!
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था !!
बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह !!
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए !!
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही !!
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की !!
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती !!
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं !!
तुझे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने !!
कभी खुद से भी सवाल कर क्या तू वही है !!
बड़ी हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे !!
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की !!
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं !!
Humsafar Shayari Status in Hindi | हमसफर शायरी और स्टेटस
One two lines quotes on life in hindi
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई !!
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं !!
मेरे साथ चलना है तो दर्द सहने के आदी बन जाओ !!
मेरा मसला है काँटों से खेलना और तुम फूल जैसी हो !!
एक बात सिखाई है तजुर्वे ने हमें !!
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है !!
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है !!
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते !!
किससे पैमाने वफ़ा बाँध रही है बुलबुल !!
कल न पहचान सकेगी गुल ए तर की सूरत !!
दर्द बनकर समा गया कोई !!
दिल में काँटे चुभा गया कोई !!
कब दर्द बदलते हैं कब हाल बदलता है !!
हर साल बदलने से बस साल बदलता है !!
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो !!
पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते !!
जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है !!
इसलिए वो रोज़ नया दु ख देता है मेरी ख़ुशी के लिए !!
दर्द हल्का है साँस भारी है !!
जिए जाने का कैसा रस्म जारी है !!
Waiting Shayari | Intezaar Shayari in Hindi
Real life quotes two line in hindi
फिर ऐसा हुआ कि सब्र की उंगली पकड़कर हम !!
इतना चले की रास्ते हैरान रह गए !!
हवा से लिपटी हुयी सिसकियों से लगता है !!
मेरी कहानी फिर किसी आशिक ने दोहराई है !!
कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है !!
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है !!
नफरत करोगे तो भी आउंगा तेरे पास !!
देख तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे !!
तुमको देखूं तो मुझे प्यार बहोत आता है !!
ज़िंदगी इतनी हसीन पहले तो नही लगती थी !!
रात फिर आएगी फिर जेहन के दरवाज़े पर !!
कोई मेंहदी में रंगे हाथ से दस्तक देगा !!
मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है !!
लेकिन सिर्फ सांस लेने को जीना तो नहीं कहते !!
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर !!
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता !!
किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि !!
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े !!
तुम बदलो तो मजबूरियां हैं बहुत !!
हम बदले तो बेवफा हो गये !!
Sukoon Shayari Status Quotes in Hindi | सुकून शायरी स्टेटस
Two line emotional quotes on life in hindi
कितनी मोहब्बत से तुम्हे चाहा था !!
और किस अकीदत से हार मांनी है !!
अंधेरे मांगने आए थे रोशनी की भीख !!
हम अपना घर ना जलाते तो और क्या करते !!
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही !!
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है !!
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें !!
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए !!
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी !!
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे !!
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब !!
आज तुम याद बे-हिसाब आए !!
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया !!
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया !!
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब !!
मुनाफे में जेब जले और घाटे में दिल !!
इश्क़ में कौन बता सकता है !!
किस ने किस से सच बोला है !!
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में !!
मेरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं !!
Nag Panchami Status | नाग पंचमी स्टेटस
Two line emotional quotes on life in hindi
जब वक़्त करवट लेता हैं ना दोस्तों !!
तो बाजियाँ नहीं जिंदगियाँ पलट जाती है !!
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है !!
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है !!
मैंने खुद को क्या जीता !!
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी !!
ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है !!
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके !!
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना !!
हमें गुज़रे तो ज़माने हुये !!
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ !!
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते !!
में भी किसी पेड़ का पत्ता था जाने कब टूट गया !!
टूट के गिरा तो नही जमी पर !!
जाने हवा के साथ कहा उड़ गया !!
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी !!
पर गिरा कर किसी को !!
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे !!
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ !!
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ !!
और उसने मान लिया !!
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता !!
अपनी प्रार्थना में कहें
हे प्रभु हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना !!
Desh Bhakti Shayari in Hindi | देशभक्त शायरी
One two lines quotes on life in hindi
दामन पे मेरे सैकड़ों पैबंद हैं ज़रूर !!
लेकिन भगवान का शुक्र हैं !!
धब्बा कोई नहीं हैं !!
यादों की फरमाइश भी बड़ी कमाल की होती हैं !!
सजदा वही होता हैं !!
जहाँ दिल की हार होती हैं !!
न जाने कौन से दरबार का दिया समझ बैठे हैं
लोग हमें जिसका दिल चाहता है
जलाकर चला जाता है
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए !!
तो यकीन आ जाता है !!
की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता !!
बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है !!
लोग सुनते है छुप छुप के बाते और कहते है !!
के दीवारो को भी कान होते हैं !!
रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है !!
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है !!
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है !!
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये !!
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो !!
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो !!
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को !!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले !!
कितने अजीब है जमाने के लोग !!
खेलने दो उन्हें जब तक जी ना भर जाये !!
मोहब्बत चार दिन की थी !!
तो शौक कितने दिन का होगा !!
दर्द महसूस भी होता है !!
दिल आज भी तड़पता है !!
तेरी एक झलक के लिए दिल आज भी तरसता है !!
True Love Radha Krishna Quotes in Hindi | राधा कृष्ण प्रेम पर के दोहे
Truth of life quotes in hindi two lines
बुरा तो तब लगता है !!
जब हम एक ही इंसान से !!
बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है !!
मौसम भी इशारा करके बदलता है !!
लेकिन तुम अचानक बदले हो
हमें यक़ीन नहीं आता !!
जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं !!
जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है पाया नही !!
क्यूँ के वो किसी ओर की किस्मत में होते है !!
हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन !!
जवानी जोश पर थी !!
ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे !!
ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत !!
दर्द तो फिर दर्द है
कम क्या ज्यादा क्या !!
हालात कह रहे है !!
अब वो याद नही करेंगे !!
ओर उम्मीद कह रही है !!
थोड़ा और इंतजार कर !!
कामयाबी दुनिया के किसी बाजार में नहीं बिकती !!
आपका हौसला ही !!
इसे आपके कदम चूमने को आतुर करता है !!
चलते रहिये जोश जुनून और जज्बे के साथ !!
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है !!
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है !!
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से !!
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है !!
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये !!
आपको कभी कोई रुला ना पाये !!
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में !!
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये !!
प्यार वो हम को बेपनाह कर गये !!
फिर जिंदगी में हम को तन्नहा कर गये !!
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की !!
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये !!
Dosti Shayari 2 Line Hindi | सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
Two line quotes in hindi on life
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें !!
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे !!
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम !!
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे !!
रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए !!
पर जिंदगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा !!
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा !!
जी लो ये पल जब हम साथ हैं !!
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा !!
जीत किसके लिए हार किसके लिए !!
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए जो भी आया है !!
वो जायेगा एक दिन !!
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए !!
मत सताओ हमे हम सताए हुए है !!
अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है !!
खिलौना समज के ना खेलो हम से !!
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है !!
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है !!
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है !!
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है !!
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है !!
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज !!
इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज !!
उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में !!
हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज !!
रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है !!
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है !!
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से !!
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है !!
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच !!
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच !!
दुनिया बड़ी बेदर्द है इस से खिलवाड़ ना कर !!
जहाँ तक मुनासिब हो दिल बचाने की सोच !!
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी !!
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है !!
माना नहीं है !! मखमल का बिछोना मेरे पास !!
पर तु ये बता कितनी राते चैन से सोया।
Miss You Maa Quotes in Hindi | माँ के बिना जीवन
Two line quotes on life in hindi
फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो !!
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो !!
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी !!
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो !!
छोटे से दिल में गम बहुत है !!
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं !!
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें !!
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है !!
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये !!
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये !!
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की !!
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये !!
कल के नौसखिए सिकंदर हो गए !!
हल्की हवा के झोंके बवंडर हो गए !!
मै लड़ता रहा उसूलों की पतवार थामें !!
मै कतरा ही रहा लोग समन्दर हो गए !!
जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए !!
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए !!
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को !!
जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए !!
यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है !!
जिसमें न तो आज और न ही कल है !!
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह !!
जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है !!
राह संघर्ष की जो चलता है !!
वो ही संसार को बदलता है !!
जिसने रातों से जंग जीती है !!
सूर्य बनकर वही निकलता है !!
जो आपकी किस्मत में लिखा है !!
वो भाग कर आयेगा !!
और जो किस्मत में नही लिखा है !!
वो आकर भी भाग जायेगा !!
भरोसा खुद पर रखो तो !!
ताकत बन जाती है !!
और दूसरों पर रखो तो !!
कमजोरी बन जाती है।
है मोहलत चार दिन की और हैं !!
सौ काम करने को !!
हमें जीना भी है !!
मरने की तैयारी भी करनी है !!
दिल टूटा है संभलने मे कुछ !!
वक़्त तो लगेगा साहब !!
हर चीज इश्क़ तो नहीं !!
की एक पल में हो जाए !!