251+ Best True Love Quotes In Hindi With Images for Bf & Gf

True Love Quotes Images

उठा लाया किताबों से वो इक अल्फ़ाज़ का जंगल !!
सुना है अब मेरी ख़ामोशियों का तर्जुमा होगा !!

मेरे अल्फ़ाज ही है मेरे दर्द का मरहम !!
अगर मैं शायर ना होता तो पागल होता !!

मीठे बोल बोलिए क्योंकि अल्फाजों में जान होती है !!
इन्हीं से आरती अरदास होती है !!
ये दिल के समंदर के वो मोती हैं !!
जिनसे इंसान की पहचान होती है !!

ये अलग बात हैं कि अल्फ़ाज़ हैं मेरे !!
लेकिन सच तो बस ये है कि तेरी ही सदा है मुझ में !!

अधूरे रहते हैं मेरे अल्फाज तेरे जिक्र के बिना !!
मेरी शायरी की रूह तो बस तु है !!

सारी रात तेरे यादों में खत लिखते रहे !!
पर दर्द ही इतना था की !!
अश्क बहते रहे और अल्फाज बहते रहे !!

कई हर्फ़ों से मिल कर बन रहा हूँ !!
बजाए लफ़्ज़ के अल्फ़ाज़ हूँ मैं !!

कैसे बयां करूं अल्फाज नहीं है !!
दर्द का मेरे तुझे एहसास नहीं है !!
पूछते हो मुझसे क्या दर्द है !!
मुझे दर्द यही कि तू मेरे पास नहीं है !!

महसूस करोगे तो कोरे कागज पर भी नज़र आएंगे !!
हम अल्फ़ाज़ हैं तेरे हर लफ्ज़ में ढल जाएंगे !!

कुछ अल्फाज के सिलसिले से बनती है शायरी !!
और कुछ चेहरे अपने आप में पूरी गजल होते हैं !!

Leave a Comment