251+ Best True Love Quotes In Hindi With Images for Bf & Gf

Love Quotes In Hindi For Boyfriend

हम अल्फाजो से खेलते रह गए !!
और वो दिल से खेल के चली गयी !!

किसकी पनाहो मे तुझको गुजारे ए जिंदगी !!
अब तो रास्तो ने भी कह दिया है घर क्यू नही जाते !!

यहा सब खामोश है कोई आवाज़ नही करता !!
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नही करता !!

जाओ आज़ाद हो, अब तुम इन हवओ मे उड़ने को !!
पर फिर कोई पंख तुम्हारे जला दे तो, लौट आना !!

इक रात वो जहाँ गया था एक बात रोक कर !!
अब तक बैठा हूँ वही वो रात रोक कर !!

मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा !!
मैं एक उलझा लम्हा तू रूठा हुआ हालात मेरा !!

सिमट गई मेरी गजल भी चंद अल्फ़ाज़ों में !!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!

अल्फ़ाज़ तय करते हैं फ़ैसले किरदारो के !!
उतरना दिल मे है, या उतरना दिल से है !!

धुन्धली सी यादे हैं कुछ सहमे से कुछ राज़ भी हैं !!
खोई सी नाजुक घढ़ियाँ, गज़लों के कुछ अल्फाज भी हैं !!

ज़िन आँखों को तू तकता था वो आँखें पत्थर हैं अब !!
ज़िन आँखों मैं ख्वाब कई थे उन्मे तू बस्ता था तब !!

Leave a Comment