Love Quotes In Hindi For Girlfriend
साथ जब भी छोड़ना मुस्कुरा कर छोड़ना !!
ताकि दुनिया ये न समझे हममें कोई दूरी थी !!
कुछ रिश्तों में रूह की गाँठ बंधी होती है !!
वही फेरे होते हैं, मोहब्बत से मोहब्बत के !!
एक तुम ही हमारे किसी तरह से ना हुए !!
वर्ना होने को दुनियाँ में क्या-क्या नहीं होता !!
तहज़ीब ना सिखाइए मोहब्बत में हमें !!
एक मुद्दत से सिर्फ तस्वीरों में देखा है उन्हें !!
हम दोनों ही करते हैं यूँ उल्फत का पूरा इंतजाम !!
दिल को छूना मेरा काम और दिल को धड़काना
उसका काम !!
जिद करना तभी अच्छा होता है !!
जब किसी का उससे भला होता है !!
उस जिद क्या करना !!
जिससे किसी का दिल तबाह होता है !!
लिख कर ख्वाहिशें कागज पर मैं रोज मिटाता हूँ !!
तेरी जुस्तजू ना करे दिल को रोज समझाता हूँ !!
मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की !!
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे !!
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फ़ाज़ मेरे !!
मतलब मोहब्बत में बर्बाद और भी हुए हैं !!