251+ Best True Love Quotes In Hindi With Images for Bf & Gf

My True Love Quotes in Hindi

मोहब्बत दिल में अगर हो तो ज़ुबां पर भी मचलती है !!
ये खुशबू है बिखर कर के हवाओं में महकती है !!

हाथ रख दिल पे मेरे और कसम खा के बता !!
क्या मेरी तरह तुझे चाहने वाला कोई है !!

मेरी तन्हाइयों, तुम ही लगा लो मुझको सीने से !!
कि मैं घबरा गया हूँ, इस तरह रो रो के जीने से !!

आज मौसम का गुरूर तो देखो !!
जैसे मेरे महबूब का दीदार कर आया हों !!

ख़ामोशी से सब कह दिया ये सलीका था मेरा !!
तुम सुन कर समझ न पाया वो तरीका था तेरा !!

अगर ज़िंदगी में मोहब्बत न होती !!
किसी को किसी की जरूरत न होती !!

चलते चलते थक गया तो पूछा पाँव के छालों ने !!
कितनी दूर बसाई है दुनिया तेरे चाहने वालो ने !!

दिल चाहे हज़ार बार चीखे, उसे चिल्लाने दीजिये !!
पर जो आपका नहीं हो सकता,उसे जाने दीजिए !!

तुम जहां भी रहो बस चैन से रहना यारा !!
तेरा साथ नहीं तेरा सुकून’ मेरा मकसद है !!

हर एक राज़ कह दिया बस एक जवाब ने !!
हमको सिखाया वक़्त ने तुमको किताब ने !!

Leave a Comment