True Love Lines in Hindi
कोई शर्त नहीं है कोई शिकायत नहीं है तुमसे !!
बस सीधी सी मुहब्बत है दीदार की चाहत है तुमसे !!
इश्क़ की नीलामी थी वफ़ा के बाजार में !!
जो बेवफ़ा था मोहब्बत खरीद ले गया !!
हर बात पे महके हुए जज़्बात की खुशबू !!
आज याद बहुत आयी उनसे मुलाक़ात की खुशबू !!
कर दिया ना फिर से तन्हा !!
कसमें तो ऐसे खाते थे, जैसे सिर्फ मेरे हो तुम !!
नज्मों से ना तोलो जज़्बातों को !!
कागज़ पर उतारने में और दिल से गुज़रने में फर्क होता है !!
बड़ी आरूजु थी महबुब को बेनकाब देखें !!
दुपट्टा जो सरका तो जुल्फें दीवार बन गई !!
मैं तुझको जागती आँखों से छूू सकु ना कभी !!
मेरी आने का भरम रख ले मेरे ख़्वाब में आकर !!
मन बावला हो जाता है उसके इन्तज़ार में !!
जाने कौनसी बात है इस निगोडे़ के प्यार में !!
बहुत संभाल के रख़ें हैं तुम्हारे ख़याल !!
एक तस्वीर वो बेपनाह इश्क और कई साल !!
तुम इश्क की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं !!
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है !!