ट्रू लव कोट्स इन हिंदी
तुम चाहे मुझसे कितनी भी दूर चले जाना !!
मैं नहीं भूलूँगा तुम्हें अल्फ़ाज़ों से सजाना !!
कर लेना दिल से बस याद तुम हमको एक बार !!
खयाल-ए-इंतज़ार से पहले हम तुम्हारे होंगे !!
एक नया फूल खिला अफसाने में !!
उसने मुड़ कर देख लिया अनजाने में !!
अकसर वो फ़ैसले मेरे हक़ में गलत हुए !!
जिन फ़ैसलों के नीचे तेरे दस्तख़त हुए !!
जहां रुक जाऊं वहीं मिल जाना तुम !!
इस भीड़ में मुझे, कोई अपना भी चाहिए !!
लाजमी था उसका गुरूर करना !!
हम इश्क़ की जगह उसकी इबादत जो कर बैठे !!
जुदाई इश्क़ का दस्तूर क्यूँ है हम नहीं समझे !!
मोहब्बत इस क़दर मजबूर क्यूँ है हम नहीं समझे !!
तुझसे मिलकर मैं तुझमे ही बस जाऊँ !!
तू गंगा बने तो मैं ऋषिकेश हो जाऊँ !!
अभी भी नरम बातों की महक आती है साँसों में !!
कैसे तुमने गले लगाया था हमें बातों ही बातों में !!
इश्क़ में सुकूँ कहाँ बेकरारी ही बेकरारी !!
हिस्से में कभी हमारी कभी तुम्हारी बारी !!