251+ Best True Love Quotes In Hindi With Images for Bf & Gf

Heart Touching Love Quotes Hindi

इस दिल में किस किस को जगह दें साहब !!
ग़म रखें दम रखें, फरियाद रखें या तेरी याद रखें !!

हमने बस मोहब्बत की थी शिद्दत वाली !!
उसने लफ़्ज़ों वादों के हेर-फेर में मार डाला !!

साथ भीगें बारिशों में ये तो अब मुमकिन नहीं !!
चल भीगें यादों में तू कहीं मैं कहीं !!

उठ जाता है भरोसा तो दोबारा नहीं हो सकता !!
जो आंसुओ की वजह बने वो कभी तुम्हारा नहीं हो सकता !!

मौसम में भी रंग भर जाता था !!
जब वो छत पर नज़र आता था !!

गुज़र चुका जो वक़्त उसको याद करना क्या !!
अब बहुत हुआ ऐ इश्क़ तेरे लिए रोज़ रोज़ मरना क्या !!

छुपती फिरेंगी शर्म के मारे उदासियां !!
बस इक मेरे महबूब के हंसने की देर है !!

मेरा चेहरा इसलिए भी ज़र्द रहता है !!
मुझे अपने अलावा भी किसी का दर्द रहता है !!

कशिश भी रही कश्मकश भी रही!!
आखिर में लेकिन बस कसक ही रही !!

हमारे ख्वाब में अक्सर तुम्हारे अक्स आते हैं !!
लब खामोश हैं लेकिन नयन सब कुछ बताते हैं !!

Leave a Comment