Heart Touching True Love Quotes in Hindi
हर अल्फाज दिल का दर्द है, मेरा पढ़ लिया करो !!
कौन जाने कौन सी शायरी आखरी हो जाए !!
ये चेहरा, ये रौनक ढल ही जाएंगे एक उम्र के बाद !!
हम मिलते रहेंगे, ताउम्र यूँ ही अल्फ़ाज़ों के साथ !!
चंद अल्फ़ाज़ के मोती हैं मेरे दामन में !!
है मगर तेरी मोहब्बत का तक़ाज़ा कुछ और !!
सभी तारीफ करते हैं मेरी शायरी की !!
लेकिन कभी कोई सुनता नहीं मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ !!
अब ये न पूछना के मैं अलफ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ !!
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के, कुछ अपनी सुनाता हूँ !!
खता हो जाती है जज़्बात के साथ !!
प्यार उनका याद आता है, हर बात के साथ !!
खता कुछ नहीं, बस प्यार किया है !!
उनका प्यार याद आता है, हर अलफ़ाज़ के साथ !!
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ !!
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ !!
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू !!
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ !!
रुतबा तो खामोशियों का होता है मेरे दोस्त !!
अलफ़ाज़ तो बदल जाते है लोगों को देखकर !!
मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ !!
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ !!
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे !!
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ !!
ये जो खामोश से अलफ़ाज़ लिखे है ना !!
पढ़ना कभी ध्यान से चीखते कमाल है !!
बिखरे पड़े हैं हर्फ कई !!
तू समेट कर इन्हे अल्फाज़ कर दे !!
जोड़ दे बिखरे पन्ने को !!
मेरी जिंदगी को तू किताब कर दे !!