True Love Quotes In Hindi:- हेलो मित्रो स्वागत है आपका आज के इस फ्रेश और बेहतरीन पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है बेहतरीन और प्यार भरा सभी प्रकार के True Love Quotes In Hindi वो भी बेहतरीन quality के फोटो के साथ।
मित्रो प्यार मनुष्य के जीवन का ऐसा बौद्धिक धन है, जिसके बिना मनुष्य जीवन जीना काफी कठिन होता है, दोस्तों आज के आधुनिक युग में लोग प्यार को ज्यादा बदनाम करते है, जो की बिलकुल गलत बात है, ज्यादातर नौजवान प्यार के बारे में ये भ्र्म अपने दिलो दिमाग में पाले रहते है, की प्यार सिर्फ लड़के और लड़किया ही करते है, जो की एक नकारातमक मानसिकता का प्रतीक होता है।
लड़के और लड़कियों के अलावा भी हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी चीज़ है, जिनसे हम प्यार कर सकते है या प्यार किया जा सकता है, सब लोगो का अपना अपना सोच और नजरिया होता है प्यार को लेकर, तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आ गए एक से बढ़कर एक प्यार भरा बेहतरीन True Love Quotes जिसे आप अपने चाहने वालो को भेजकर अपनी भावना व्यक्त कर सकते है।
True Love Quotes की बात करे तो इसका भी अलग अलग श्रेणी होते है, जो बिभिन्न प्रकार के रिलेशनशिप के साथ अलग अलग तरीके के साथ लागू होता है, आज के इस पोस्ट में True Love Quotes उन लोगो को ध्यान में रख कर लिखा गया है, जो एक दूसरे से प्यार करते है।
जैसे लड़का-लड़की और पति-पत्नी आदि, साथ ही जानेंगे प्यार से जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों के बारे में तो आप हमारे साथ बने रहे इस आर्टिकल में।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही बेहतरीन Quotes, Status, Shayari and Poem की जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
True Love Quotes In Hindi
आसमां में खलबली है, सब यही पूछ रहे हैं !!
कौन घूमता है, ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए !!
तारीफ करने का तो सिर्फ एक बहाना है !!
असल में हमे तुम्हारे घर में आना है !!
फिर कोई जुदा नहीं कर पायेगा हमें !!
अगले जन्म आऊंगा तेरे मजहब का बन कर !!
सिर्फ लफ्ज़ नहीं ये दिलों की कहानी है !!
हमारी शायरी ही हमारे प्यार की निशानी है !!
दफ़्न कर दो हमें की साँस ना मिले !!
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है आज फिर !!
ये इश्क भी बेसबब हसरतें पाल लेता है !!
रेत का सफर है और दरिया थाम लेता है !!
अजीब किस्सा है उनके और हमारे दरमियान !!
वो मुझे तोड़ने में कसर नहीं छोड़ते !!
और हम उन्हें टूटकर चाहने में !!
असल में वो रुका हुआ नहीं था !!
मैंने पकड़ा हुआ था छोडा छूट गया !!
ख़ूब गहरी सी वो मस्त-मलंग आँखें !!
कह गयी खामोशी में भी हजार बातें !!
इश्क़ में तुम तो सिर्फ़ रुसवा हुए हो !!
मगर हम तो सरेआम तमाशा हो गए !!