माँ-बाप की मूरत है गुरू !!
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू !!
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही !!
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता !!
एक बच्चा , एक शिक्षक ,एक किताब और !!
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है !!
गुरु ईश्वर से बढ़कर है !!
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं !!
माता देती है जीवन , पिता देते हैं सुरक्षा !!
पर शिक्षक सिखाता है जीना,जीवन एक सच्चा !!
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है !!
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है !!
जीवन में कुछ पाना है !!
तो शिक्षक का सम्मान करो !!
गुरू गोविंद दोउ खड़े , काके लागू पाव !!
बलिहारी गुरू आपने , गोविंद दियो बताय !!
जल कर भी दुनिया रौशन करना मैंने !!
अपने शिक्षक से सीखा है !!
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं !!
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की !!
ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं !!
जीवन की असली पूँजी ज्ञान है !!
शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है !!
हैप्पी टीचर्स डे !!
गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त की !!
मार खाओगे ,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है !!उसे
हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे !!
शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान !!
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
देते हैं शिक्षा ,शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे !!
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है !!
हैप्पी टीचर्स डे..
एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा !!
कल्पना को साकार और अघ्यन के !!
लिए प्रेम जगा सकता है !!
इसे भी पढ़े :-