Teacher’s Day Quotes | Best 151+Shayari,images,whatsapp status

टीचर (स्टूडेंट से) – बच्चो ये बताओ की सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है !!
स्टूडेंट – फायदा तो नही पता मैडम, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है !!

टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो !!
स्टूडेंट – क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती हाय !!
पहला कारण -डर से !!
दूसरा कारण – शौख़ से !!
और, बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं !!

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद !!
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद !!
बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद !!
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद !!

शिक्षक हमें शिक्षा दो, जीवन राह दो !!
हारे को हरिनाम दो, डूबते को सहारा दो !!
जब भी मुश्किल आये, ज्ञान गंगा दो !!
हे गुरुदेव हमें जीवन जीने की राह दो !!

शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका !!
जीवन खुशियों से भर दें, आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं !!
और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं !!
Happy Teachers Day !!

मनामी के अंधेरे में था !!
पहचान बना दिया !!
दुनिया के गम से मुझे !!
अनजान बना दिया !!
उनकी ऐसी कृपा हुई !!
गुरू ने मुझे एक अच्छा !!
इंसान बना दिया !!

मुश्किलों से भरा था मेरा जीवन !!
आपने पार लगाया मेरा सरवर !!
क्या तारीफ करूं आपकी !!
आप तो सबसे महान है गुरुवर !!
Happy Teachers Day Guruji !!

जब जीवन में मिल जाते हैं !!
आप जैसे अध्यापक !!
जीवन खूबसूरत बन जाता है !!
जैसे हो प्रकार की चापक !!
Happy Teacher’s Day !!

ज्ञान का दीपक गुरू जलाते !!
अँधियारा अज्ञान मिटाते !!
विद्या रूपी धन देकर गुरू !!
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते !!

टीचर – एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, तुम क्या चुनोगे !!
पप्पू – पैसा !!
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती !!
पप्पू- आप सही कह रही हो मिस, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है !!
दे थप्पड़, दे थप्पड़ !!

Leave a Comment