कभी डॉटता है तो कभी प्यार से समझाता है !!
वो हम भटक जाये अगर रास्ते से तो सही !!
राह दिखाता है वो कैसे कह दूँ मुझे कुछ नही !!
आता जब मुझे प्यार से पढाता है वो !!
कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया !!
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया !!
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध !!
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन !!
हर काम आसान हो जाता हैं !!
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता हैं !!
फिर कितने ही आये जीवन में उतार चढ़ाव !!
शिक्षक के चरणों में ही मिलता हैं ठहराव !!
जीवन जितना सजता हैं माता-पिता के प्यार से !!
उतना ही महकता हैं गुरु के आशीर्वाद से !!
समाज कल्याण में जितने माता पिता होते हैं खास !!
उतने ही गुरु के कारण देश की होती हैं साख !!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना !!
गुरू आप ही वो पावन नूर है !!
जिनसे रौशन हुआ जमाना !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप !!
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप !!
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप !!
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे !!
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में !!
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया !!
हैप्पी टीचर्स डे !!
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय !!
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय !!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
झूठ मुठ की की नहीं !!
सच्चाई की दिखाते हैं राह !!
जब करते हैं अच्छा काम !!
पीठ भर देते हैं थपकी !!
और बोलते हैं वाह !!
शिक्षक दिवस की बधाई हो !!
मां बाप ने दिया जीवन !!
आपने ज्ञान से महकाया !!
पाई पाई का ज्ञान कराया !!
हर वक्त खुशियों से रहना सिखाया !!
हैप्पी शिक्षक दिवस !!