Teacher’s Day Quotes | best 151+Shayari
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे !!
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे !!
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे !!
दीप जले या अंगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे !!
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे !!
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे !!
आदर्शों की मिसाल बनकर !!
बाल जीवन संवारता शिक्षक !!
सदाबहार फूल-सा खिलकर !!
महकता और महकाता शिक्षक !!
नित नए प्रेरक आयाम लेकर !!
हर पल भव्य बनता शिक्षक !!
संचित ज्ञान का धन हमें देकर !!
खुशियां खूब मनाता शिक्षक !!
पाप व लालच से डरने की !!
धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक !!
देश के लिए मर मिटने की !!
बलिदानी राह दिखता शिक्षक !!
प्रकाशपुंज का आधार बनकर !!
कराव्या अपना निभाता शिक्षक !!
प्रेम सरिता की बनकर धारा !!
नैया पार लगता शिक्षक !!
स्टूडेंट्स ज्ञान की एक बात हम बतायें !!
पढ़ने लिखने में तुम्हारी भलाई है !!
होगी कितनी अच्छाई कैसे हम बतलायें !!
टीचर की बातों में होती सच्चाई है !!
भोली भाली शक्लों के झूठ हमें दिख जाये !!
सालों से हमने ये गुणवत्ता पायी है !!
सीधे-सीधे मान लो तुमको जो हम समझायें !!
वरना होगी फिर तुम्हारी दिल से ठुकाई है !!
जल जाता है वो दिए की तरह !!
कई जीवन रोशन कर जाता है !!
कुछ इसी तरह से हर गुरु !!
अपना फर्ज निभाता है !!
जीवन जितना सजता हैं माता-पिता के प्यार से !!
उतना ही महकता हैं गुरु के आशीर्वाद से !!
समाज कल्याण में जितने माता पिता होते हैं खास !!
उतने ही गुरु के कारण देश की होती हैं साख !!
हर काम आसान हो जाता हैं !!
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता हैं !!
फिर कितने ही आये जीवन में उतार चढ़ाव !!
शिक्षक के चरणों में ही मिलता हैं ठहराव !!
बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार !!
सिर पर होता जब गुरु का हाथ !!
तभी बनाता जीवन का सही आकार !!
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार !!