तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया !!
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया !!
तकलीफ होगी आपके नाज़ुक ख्यालों को
यूँ अकेले बैठकर हमें सोचा न कीजिए !!
जितना बड़ा सपना होगा उतनी ही !!
बड़ी तकलीफ होंगी !!
कम हो गई हैं खुद की तकलीफ !!
और अब अपनों से उम्मीद कम हो गयी हैं !!
आदत बना ली मैंने, खुद को तकलीफ देने की !!
ताकि जब अपना कोई तकलीफ दे,तो तकलीफ ना हो !!
बच्चे को जब तकलीफ होती है तो !!
दर्द सिर्फ माँ को होता है !!
जाती हुई मय्यत देख के भी वल्लाह तुम उठ कर आ न सके !!
दो चार क़दम तो दुश्मन भी तकलीफ़ गवारा करते हैं !!
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !!
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते !!
और लोग पूछते है कोई तकलीफ तो नहीं !!
चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़ !!
पर सुकून भी इश्क़ से ही मिलता है !!
तुम्हारे दूर रहने से हमें तकलीफ होती है !!
आज इतना करीब आ जाओ की हम बहक जाये !!
मौत सिर्फ नाम से बदनाम है !!
वरना तकलीफ़ तो जिंदगी ही ज्यादा देती है !!
मेरे यार को मेरी तकलीफ और दर्द से !!
कभी कुछ फर्क ही नहीं पड़ा !!
मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं !!
अच्छे दोस्त हाथऔर आँख की तरह होते हैं !!
जब हाथ को तकलीफ होती है तो आँख रोती है !!
और जब आँख रोती है तो हाथ आँसू पोछते हैं !!
यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढिये साहब !!
वक़्त ज़रूर तकलीफ का है !!
लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही !!
इसे भी पढ़े:-