king boy dp Status
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं !!
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं !!
औकात नहीं हैं आँख से आँख मिलाने की !!
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की !!
काश इंसान भी नोटों की तरह होता तो !!
रौशनी की तरफ़ करके देख लेते असली है या नक़ली !!
सुधरी है तो बस मेरी आदते,वर्ना मेरे शौक !!
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे है !!
कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी तकदीर के धागे !!
कि अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे !!
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना !!
तेरे यार ज़िन्दा है तो तेरे हत्यार ज़िन्दा है !!
हमारा नाम इतना भी कमज़ोर नहीं है !!
कि दो चार कुत्तों के भोंकने से बदनाम हो जाए !!
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता !!
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता !!
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो !!
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं !!
शख्सियत अच्छी होगी तभी तो दुश्मन बनेंगे !!
वरना बुरे की तरफ़ देखता कोन है !!
मैं लोगों की तरह मिलावट नहीं करता !!
मोहब्बत हो या नफरत जो भी करता हूँ 100% करता हूँ !!
हाथ में टचफ़ोन , बस स्टेटस के लिए अच्छा है !!
सब के टच में रहो ज़िन्दगी के लिए ज्यादा अच्छा है !!
दादागिरी बस नही करते है !!
जो ज्यादा उड़ता है उसे जमीन में गिरा देते है !!
दौलत तो विरासत में मिलती है !!
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती हैं !!
करवट लेना भूल जायेंगे वो लोग !!
जो हमें अकेला समझ रहे है !!
इसे भी पढ़े:-