दुश्मनो में भी दोस्त मिला करते है !!
जन्नतो में भी फूल खिला करते है !!
हमको कांटा.समझ कर.छोड़ न देना !!
कांटे ही.फूल की.हिफाज़त.किया करते है !!
हमको कांटा.समझ कर.छोड़ न देना !!
कांटे ही.फूल की.हिफाज़त.किया करते है !!
दुआ.मांगी थी.आशियाने की !!
चल.पड़ी आंधियां.ज़माने की !!
मेरा दर्द.कोई नहीं.समझ पाया !!
क्यूंकि.मेरी आदत.थी मुस्कुराने.की !!
नज़र से .मिलने को !!
तो .फिर .क्यों नही .प्यार जताती हो !!
मुड़के. देखोगे तो..तन्हाई .होगी !!
अगर .महसूस .करोगे .तो हमें .पाओगे !!
देखा है.आज मुझे भी.गुस्से की.नजर से !!
मालूम.नहीं आज वह.किस किस.से लदे हैं !!
गलती होई .हमेस.मान .हमने लिया !!
गलत हम .थे जान.हमने.लिया !!
काश इस.दर्द को ज़ुबान.होती तो बता.देते !!
पर वो.जख्म के निशान.कैसे बताये.जो दीखते.नहीं !!
Sorry Shayari 2 Lines
दूर जब चालू.किसी के साथ.तो फिर !!
तनहा लौट के.आना.कितना.मुश्किल होता है !!
मुझसे नाराज़ मत हो,मेरे !!
पास तुम्हारे सिवा कोई नहीं है !!
आज तुमसे बात नहीं हुई तो दिन बेकार सा लग रहा है !!
अब छोड़ भी दो यह नाराज़गी !!
दो माफ़ अगर होई हो कोई खता हमसे !!
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे यार !!
( I am really sorry )
मैं तुम्हें मना लूंगा !!तुम मुझे मना लेना !!
प्यार की लड़ाई में हार जीत मत करना !!
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से !!
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो !!
( I am really sorry )
पता नहीं कितना नाराज़ है वो मुझसे !!
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती !!
ग़लती तो हो गयी है अब क्या मार डालोंगे !!
माफ़ भी कर दो ऐ सनम ये ग़लतफ़हमी कब तक पालोगे !!
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ !!
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ !!
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा !!
उन बातों के लिए,मैं शर्मिंदा रहूंगा !!
हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए !!
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए !!
सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि !!
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की !!
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे !!
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते थे !!
Breakup Shayari In Hindi 2 Line| ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
Sorry Shayari
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से !!
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से !!
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता !!
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं !!
पास हो दिल के लेकिन जुदा सी लगती हो !!
शायद हो गई कोई भूल ,इसलिए ख़फा सी लगती हो !!
सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना !!
क्योंकि आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता !!
हो सकता है तो लौट आना किसी बहाने से !!
कोई बहुत उदास है तेरे जाने से !!
माफी सज़ा की मिलती है !!
चालाकियों की नहीं !!
जो ज़िम्मेदारी समझता है वो हर किसी को माफ़ कर देता है !!
इस दुनियां में सब जरुरी है !!
माफ़ी भी और माफ़ करना भी !!
किसी दो के बीच जब तीसरा आ जाता है !!
तो रूठने और मनाने का काम रोज़ का हो जाता है !!
गलती की है तो माफ़ कर !!
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर !!
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम !!
हुस्न का वही बहाना,“Sorry Babu” मजबूर थे हम !!
माना हो गई गलती ,पर अब माफ़ भी कर दो यार !!
देख भी लो पलटकर मुझे,तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार !!
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना !!
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती !!
जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर !!
अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना !!
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते !!
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते !!
कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे !!
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे !!
छल में बेशक बहुत बल है !!
लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है !!
Breakup Sad Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी
सॉरी शायरी 2 लाइन
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ !!
लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो !!
राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख !!
इसलिए दिल में प्रेम भरकर,कर दो लोगों को माफ !!
हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें !!
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें !!
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है !!
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये !!
बदला तो दुश्मन लेते हैं !!
हम तो दिल से माफ करके दिल से ही निकाल देते हैं !!
चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे !!
लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे !!
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो !!
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो !!
हर घड़ी का ये बिगड़ना नहीं अच्छा ऐ जान !!
रूठने का भी कोई वक़्त मुक़र्रर हो जाए !!
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है !!
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,नाराज हो क्या !!
गुस्से में कुछ और भी हसीन लगते हो !!
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है !!
मैने सीखा है प्यार मे सॉरी मांगना मैने !!
सीखा है वक्त के साथ खुद को बदलना !!
मुझसे मेरा दिल और मेरी जान ले लो !!
बदले में स्वीटहार्ट मुझे माफी दे दो !!
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है !!
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये !!
डर मुझे उनसे लगता है जो नाराज़ !!
भी नहीं होते और बात भी नहीं करते !!
तुम्हारा प्यार था मेरे लिये बस एक सफर !!
याद ना आये मुझे वो गुजरा हुआ कल !!
जो आंखों को पसंद है वो प्यार नही !!
जो दिल को पसंद है वो प्यार है !!
हर बात की सॉरी नही होती !!
कुछ बाते बोलने ही नही चाहिए !!
अगर मैं किसी बात से नाराज़ हूँ !!
तो कृपया मुझे माफ़ कर देना !!
मोहब्बत हम.तुमसे.करके.सनाम !!
न जाने.किस दुनिया में खो गए !!
पता नहीं कितना नाराज़ है वो मुझसे !!
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती !!
तुम अगर उदास है तो मना लूंगी !!
तेरा साथ जिंदगी भर निभाऊंगी !!
मेरा दर्द कोई नहीं समझ पाया !!
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की !!!
कह कर.दिल जलाती हो !!
बेक़रार है.आतिश-इ-नज़र !!
पता नहीं कितना.नाराज.है वो मुझसे !!
ख्वाबों में भी मिलता है तो बात नहीं करता !!
कर दो.माफ़ गर.हुई कोई खता हमसे !!
अलग .तुमसे होकर.और अब.रहा नहीं.जाता हमसे !!
दिल से तेरी.याद को जुदा तो.नहीं किया !!
रखा जो तुझे.याद कुछ.बुरा तो नहीं किया !!
Facebook Status In Hindi | फेसबुक स्टेटस हिंदी
Sorry love shayari
हम से तू.नाराज़.हैं किस.लिये बता जरा !!
हमने.कभी तुझे.खफा.तो नहीं किया !!
Sorry तो मैं कह चुका हूँ ,इसकी थोड़ी !!
सी तो फ़िकर करते !!
पलभर में ,टूट जाये वो,कसम नहीं !!
तुम्हे भूल ,जाये वो हम नहीं !!
तुम रूठी ,रहो ,हमसे इस,बात में दम नहीं !!
कितनी अजीब हो गई है !!
मेरी जिंदगी ए खुदा !!
अब दिल करता है कि तेरे पास आ जाऊं !!
गलती कुछ यूं हुई हमसे मोहब्बत में !!
कि ना हम अपने अल्फाज !!
बया ही नही कर सके !!
उसे खोना तो ही है एक दिन पर !!
जब तक वो साथ है !!
चलो कुछ अच्छी यादें ही बना ली जाये !!
तुम खफा हो गए तो !!
खुशी का एहसास ना रहेगा !!
ये दिल मेरा हर वक्त उदास रहेगा !!
हैरान हूं मैं उस शख्स की सादगी !!
पर जो तमाम दर्द देने के बाद !!
भी कहता है तुम बुरे नही हो !!
जिस प्यार में झगड़ा नहीं है ,वो प्यार क्या प्यार है !!
थोड़ी सी तो तुमसे झगड़ा किया !!
माफ़ करना आपका काम है !!
इश्क मे हुई है हमसे कोई !!
भूल तो सजा दिला दो !!
रूठने की वजह तो बता दो !!
मोहब्बत मे मेरी खता को !!
माफ किया करो हुई है हमसे !!
कोई भूल तो हमे डांट दिया करो !!
कुछ रिश्ते जिंदगी मे ऐसे !!
भी तोड़ने पड़े गलती उनकी थी !!
और हाथ हमे जोड़ने पड़े !!
मै प्यार करता हूं गलतिया करता हू !!
लोगो को चोट भी पहुंचाता हूं !!
लेकिन माफी मांगना भी जानता हू !!
हमसे मोहब्बत मे इतनी गलती !!
हुई कि हम माफी मांग ना सके !!
और आप माफी दे ना सके !!
इज्जत करते है प्यार भी !!
करते है गुस्सा करते है !!
लेकिन माफी भी मांगते है !!
जब वफा बेवफाई मे !!
बदल जाती है तो माफी के !!
मायने भी बदल जाते है !!
तुम्हारा ख्याल की उदासी है !!
हो अनजाने मे भूल तो माफ़ी है !!
मोहब्बत मे एक तरफ़ा प्यार ही काफी है !!!
नही जानती मै इश्क !!
का एहसास क्या है !!
तुमने मेरा दिल दुखाया है !!
छोटी-छोटी बातो पर नाराज !!
ना हुआ करो अगर गलती हो !!
जाए तो माफ कर दिया करो !!
वह चाहत हमे पाने की कुछ !!
इस कदर रखते थे गलती मेरी !!
होती और माफ़ी वह मांगते थे !!
दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो जितनी !!
जल्दी आप ऊपर वाले से अपने लिए माफ़ी की !!
उम्मीद रखते हैं !!
Friendship Shayari Sad in Hindi | दोस्ती शायरी दो लाइन
Sorry jaan shayari
धड़कन बन के तुम दिल मे !!
समा गए हो खुशबू बनकर !!
तुम मेरी यादो मे शमा गए हो !!
मुझे अब माफ़ कर दो !!
अब तुम मुझे आज़ाद कर दो !!
मैं अभी भी उलझन में हूँ !!
सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना !!
क्योंकि आजकल हर कोई !!
मेरी परवाह नहीं करता !!
पलभर में ,टूट जाये वो,कसम नहीं !!
तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं !!
तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं !!
जिस प्यार में झगड़ा नहीं है ,वो प्यार क्या प्यार है !!
थोड़ी सी तो तुमसे झगड़ा किया !!
माफ़ करना आपका काम है !!
नाराज़ होने का हक़ तो तुम्हारा है !!
पर ये मत भूलो कि गुस्से में हम भी तुमसे प्यार करते हैं !!
गलती का एहसास है !!
दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो जितनी !!
जल्दी आप ऊपर वाले से अपने लिए माफ़ी की !!
उम्मीद रखते हैं !!
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है !!
माफी की जिसकी वजह से वो रोती !!
रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद !!
कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ !!
उनसे माफ़ी मांगने !!
का तरीका ढूंढ रहा हूँ !!
आपको Sorry सिर्फ़ वहीं बोलता है !!
जो आपकी respect करता है !!
और आपको दिल से चाहता है !!
क्यूँ रुठ जाते हो बार -बार कहा न एक बार !!
अब आपके बिना नहीं रहा जाता !!
( I am really sorry )
पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,sorry !!
तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं !!
तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं !!
Sorry कहने का मतलब है की आपके लिए दिल में प्यार है !!
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम सुना है !!
आप बहुत समझदार है !!
रुठ कर कुछ और ही हसीन लगते हो !!
बस यही सोच कर तुम को ख़फा रखा हूँ !!
( I am really sorry )
गुस्से में पता नहीं चला और तुम्हें डाट दिया !!
मैं भूल गया था की तुम्हें मनाना कितना मुश्किल है !!
मुझे माफ़ कर दो मेरी जान !!
जिंन्दगी में कुछ रिश्ते ऐसे होते है !!
यहां पर ग़लती हमारी ना भी हो तो भी !!
माफ़ी मांगनी पड़ती है !!
Sorry shayari in hindi
उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिसे तुम चाहते हो !!
उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है !!
और उससे कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करता है !!
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है !!
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं !!
मुझसे दिल लगाने के बाद !!
अजीब शब्द है SORRY !!
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म !!
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म !!
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़ !!
किसी से माफी मांग लो !!
तो किसी को कर दो माफ़ !!
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए !!
बस यही सोच कर की !!
अगर कोई अपना होता तो रोने नहीं देता !!
गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना !!
मेरे बदलने की आस में !!
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना !!
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना !!
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत !!
के बिना भी याद करता है !!
जिसके दिल नहीं होते है साफ़ !!
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी !!
नही कर पाते है किसी को भी माफ़ !!
आसमान वीरान है ,तारे भी हैरान है !!
माफ़ कर दो मेरी चाँदनी !!
देखों तेरा चाँद भी आंसुओ से परेशान है !!
सच कहू तो हर पल आप !!
मुझे याद आते है जान निकल !!
जाती है जब आप रूठ जाते है !!
तेरी मुहब्बत को नजरंदाज करने वाले !!
मैंने अब तक कितने दिल तोड़े हैं !!
क्या उन सबके लिए मैं तुमसे माफी मांगूँ !!
अब तो मैं सिर्फ तुम्हारे लिए जीता हूँ !!
दिल में बेचैनी सी होती है !!
तनहाई में आहें भर जाती हैं !!
तुमसे बिछड़ कर दिल को दर्द हुआ है !!
जबसे तुमसे मिलने की आस जगी है !!
जिंदगी ने इतना सिखाया है !!
आँखों में आँसू नहीं आते बहुत देर तक !!
बस दिल में उलझन होती है !!
जब भी तुमसे मिलने का सपना आता है !!
तेरी यादों से उम्मीदें तड़पाती हैं !!
दिल के अरमान तेरी तलाश में जलते हैं !!
तू जानता है कितनी बार माफी मांगता हूँ !!
तेरी मुहब्बत में मैं क्या सब जलता हूँ !!
तेरी यादों से दिल बेचैन होता है !!
कभी-कभी तो बचपन की याद आती है !!
तुमसे जुड़े हर दिल को आज सताया है !!
तुम्हारी बिना हर पल अधूरा सा रहा है !!
Sorry wali shayari
एक शाम दिल के ख़यालों में खो जाती है !!
हर दर्द को अपने साथ ले जाती है !!
जब भी तुम्हारा ख़्याल आता है !!
ये शाम भी तुम्हें ढूँढने निकल जाती है !!
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी !!
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी !!
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर !!
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी sorry !!
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !!
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं !!
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या !!
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !!
sorry babu !!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से !!
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से !!
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले !!
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो !!
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो !!
देर हो गयी याद करने में जरूर !!
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो !!
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये !!
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये !!
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता !!
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये !!
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया !!
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया !!
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा !!
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !!
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी !!
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी !!
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की !!
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी !!
हम रूठें भी तो किसके भरोसे रूठें !!
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए !!
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको !!
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये !!
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे !!
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे !!
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते !!
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते !!
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया !!
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया !!
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में !!
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया !!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से !!
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से !!
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले !!
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!
Sorry wala shayari
आज मैंने खुद से एक वादा किया है !!
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है !!
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ !!
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !!
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं !!
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं !!
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए !!
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं !!
दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है !!
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है !!
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए !!
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है !!
हमारी ग़लती ने तुम्हारे दिल को दुखाया !!
माफ़ी मांगने गया तो उसका जवाब कुछ नहीं आया !!
लेकिन मेरा फ़र्ज़ है !!
आपकी उदास चेहरे पर हंसी लाना !!
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना !!
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना !!
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं !!
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना !!
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें !!
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए !!
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको !!
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये !!
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !!
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं !!
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या !!
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !!
sorry babu !!
उनकी खुशी में ही हम खुश है !!
इसीलिए खामोश रहे हम !!
तोड़ा जब दिल उसने !!
तो दंग रह गये हम !!
सुनो सनम इश्क करने वाले हर !!
गलती को माफ कर देते है !!
अगर दिल्लगी हो सच्ची तो !!
हर खता को साफ कर देते है !!
फिर आ गयी बादलो की रात !!
बिन मौसम की बरसात !!
कैसे होगी मेरी उनसे बात !!
बैठी है जो नाराजगी लिये इस बार !!
हुई है हमसे मोहब्बत में !!
खता तो हमें माफ कर दो !!
चाहे हमें मारो पर !!
अपना दिल साफ कर दो !!
यू आप सॉरी कह कर !!
हमे शर्मिंदा ना कीजिये !!
हम तो बस आपके है !!
हमें यूं गैर ना करार दीजिये !!
किनारों की कैद में नही है !!
इंतजार का समुंदर !!
इस शांत मन में चला है !!
बेसब्र का तूफानी मंजर !!
जनाब दिल की !!
गहराइयों में पनाह दे दो !!
हुई है हमसे गलती तो !!
हमे माफ कर दो !!
Sorry status
बड़े बदतमीज लोग है वो !!
जो पहले गलती करते है !!
फिर सॉरी बोलते है और !!
फिर वो कभी नही बोलते !!
क्यो खफा हो मुझसे !!
वजह तो बताओ !!
है अगर गलती मेरी !!
तो सजा तो बताओ !!
आज रूठा महबूब मेरा !!
लगता है कयामत होगी !!
गिरा जो आंसू आंखों !!
से उनके तो आज !!
मेरी खैरियत ना होगी !!
इश्क मे रूठ कर अब तुम और !!
भी हसीन लगती हो बस यही !!
सोचकर तुम मुझको और !!
भी खूबसूरत लगती हो !!
जिंदगी सिर्फ़ चार दिन की दास्ता हैं !!
कही रूठने -मनाने में न निकल जाए !!
ग़लती की है तो माफ़ कर मगर यूं !!
ना नजरअंदाज कर !!
हम से कोई गीला हो जाए तो Sorry !!
आपको याद ना कर पाए तो Sorry !!
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं !!
अगर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो Sorry !!
कभी-कभी सॉरी बोलना !!
धरती पर सबसे कठिन पतला होता है !!
लेकिन इसकी सबसे सस्ती चीज !!
सबसे महंगे उपहार को सहेजना होता है !!
जिसे रिश्ता कहा जाता है !!
वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है !!
बहुत पास ज दिल के फिर भी जुड़ा सा लगता !!
बहुत दिनो से आया नहीं एसएमएस उसका !!
शायद किसी बात पे खाफा सा लगता है !!
बहुत ही उदास है कोई शक तेरे जाने से !!
हो खातिर तो लूट के आज कोई कहने से !!
भले तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले !!
कोई बिखर गया है तेरे जले जाने से !!
खता हो.गई हो.तो सजा.भी सुना दो !!
दिल में.इतना.दर्द क्यू है.वजह भी बता दो !!
देर हो.गई याद.करने में ज़रूर लेकिन !!
तुमको.भुला.देंगे.ये.ख्याल.दिल से निकाल दो !!
अगर तुम .को हम पे .गुस्सा है तो !!
घंटाघर .तोड़ दो !!
रिंग रोड .मोड़ दो !!
शहीद .गेट फोड़ .दो !!
मैंने आपको अनजाने में चोट पहुंचाई !!
मैं मानता हूं कि यह मेरी गलती है !!
बस एक ही उम्मीद है की आप मेरी गलती माफ़ कर देंगे !!
दिल से माफ़ कर देना !!
ग़लती तो हो गया है मुझसे !!
इसलिए मुझे दूर करते हो !!
मेरी साँस को तुम्हारी ज़रूरत है !!
यार ज़रा समझा करो !!
इस दर्द भरी दिल के प्यार को !!
क्यों इतना गुस्सा करती हो तुम मुझसे !!
ग़लती तो हो गया हैं न !!
Sorry तो बोल रहा हूँ न !!
तुम ही हो मेरा एक सपना !!
बताओ तुम्हारे वगैर कैसा रहेगा मेरा जीना !!
रिश्ते में तो दूरियां तो आती जाती रहती हैं !!
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है !!
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी ना हो !!
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है !!
बहुत उदास हैं कोई शख़्स तेरे जाने से !!
हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से !!
तुम लाख ख़फा हो पर एक बार तो देख लो !!
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !! “
मेरे ख्वाबो में वो तीर चला कर चली गई !!
मैं सोया था मुझ को जगा कर चली गई !!
मैंने पूछा चाँद कैसे निकलता है !!
वो अपने चेहरे से जुल्फें हटा कर चली गई !!