Smile Thoughts in Hindi
अगर ज़िंदगी से दोस्ती करनी है !!
तो कभी अकेले में मुस्कुरा के देखना !!
दिल पर लगे दाग खुद ही फीके पड़ जाएंगे !!
चेहरे की मुस्कुराहट हमारे दिन को !!
खुशमिजाज बना देता है !!
ऐसा कहा जाता है ना की,
एक हंसमुख चेहरा एक साधारण से !!
चेहरे से काफी ज्यादा बेहतर है !!
जो व्यक्ति हमेशा हंसमुख रहता है !!
खुशी में बात करता है !!
उस व्यक्ति से बात करने में भी
हमें कोई दिक्कत नहीं आती
और हमें उनसे बात करना भी पसंद होता है !!
जिंदगी में मुस्कुराते रहो !!
क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकर
आना ही भूल जाए !!
स्माइल इसलिए मत करो कि, जिंदगी में समस्या है !!
स्माइल इसलिए करो की खुद को खुशी मिले !!
और तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह से !!
और भी लोग मुस्कुराए !!
जिओ उसके लिए जो आपको मुस्कुराना सिखाया हो !!
जिंदगी में तो बहुत मिलते हैं !!
लेकिन साथ दो उसी का जो आपके बिना रह न पाए !!
ना किसी को नाराज़ करके जियो !!
ना किसी से नाराज़ होकर जियो !!
जिंदगी बस कुछ पलों की है !!
सब को खुश रखो और सब से खुश होके जियो !!
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम !!
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम !!
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम !!
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए !!
वही मेरी जान हो तुम !!
मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है !!
और शांति बुद्धि की परिपक्वता की तरफ इशारा करती है !!
और दोनों का ही होना !!
एक मनुष्य की संपूर्णता होने का इशारा करते हैं !!
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है !!
जो बिना मोल के भी अनमोल है !!
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता !!
और पाने वाला निहाल हो जाता है !!