551+ Best Smile Quotes in Hindi with Images | मुस्कुराहट कोट्स हिंदी में

Smile Quotes Hindi

आत्मा की ख़ुशी अपनों के !!
मुस्कुराहट से ही होती है !!

एक तुम्ही तो हो जिसको देखकर मैं मुस्कुराता हूँ !!
वरना हर चेहरे पे तो नकाब लगा हुआ है !!

मुस्कुराने का मज़ा तो गम है !!
सुख में तो सब मुस्कुराते है !!

जो अपने संघर्ष में भी मुस्कुराते है !!
सफर का आनंद वही उठाते है !!

मुस्कुराहट से अच्छी लड़कियों के लिए !!
कोई और श्रृंगार नहीं होती !!

कितनी मासूम है तेरी मुस्कान !!
हर बार दिल को छू कर निकल जाती है !!

जीना चाहते हो तो गम को भूलकर !!
मुस्कुराना सीख लो !!

तेरी परवाह न करू तो दिन अधूरा सा लगता है !!
तेरी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है !!

अपनी मुस्कान को ताकत बनाना चाहते हो !!
तो छोटी छोटी बातों पर मुस्कुराया करो !!

कोई निंदा करे तुम्हारी तो मुस्कुरा दिया करो !!
निंदा करने वाले को जवाब मिल जाएगा !!

Leave a Comment