551+ Best Smile Quotes in Hindi with Images | मुस्कुराहट कोट्स हिंदी में

Smile Captions in Hindi

दीदार की तलब हो तो !!
नजरें जमाये रखना !!
क्योंकि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’ सरकता जरूर है !!

कभी-कभी आपकी ख़ुशी !!
आपके मुस्कान का कारण होती !!
लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान !!
आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है !!

स्वयं को ऐसा बनाओ !!
जहाँ तुम हो वहाँ तुम्हें सब प्यार करे !!
जहाँ से तुम चले जाओ वहाँ तुम्हे सब याद करे !!
जहाँ तुम पंहुचने वाले हो वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करे !!

फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी !!
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी !!
जश्‍न मनाना हर पल का !!
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी !!

जिंदगी में मुस्कुराते रहो !!
क्या पता परेशानी आपकी !!
मुस्कुराहट देखकर आना ही भूल जाए !!

जिओ उसके लिए जो आपको मुस्कुराना सिखाया हो !!
जिंदगी में तो बहुत मिलते हैं !!
लेकिन साथ दो उसी का जो आपके बिना रह न पाए !!

बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए !!
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर !!
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए !!

बातों को भी छिपाना पड़ता है !!
दिल को भी समझाना पड़ता है !!
उसे खबर ना हो मेरे दर्द की !!
इसलिए हंस के भी दिखाना पड़ता है !!

अगर आप उस समय मुस्कुराते है !!
जब आप अकेले होते है !!
तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहे होते है !!

Leave a Comment