Smiling Status in Hindi
सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है !!
विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है !!
और निंदा से वीर बनता है !!
यदि आप ये पढ़ रहे हैं !!
तो बधाई हो, आप जीवित हैं !!
अगर मुस्कुराने के लिए ये एक कारण नहीं है !!
तो मुझे पता नहीं क्या है !!
यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है !!
तो इसे अपने प्रियजनों को दें !!
एक सरल मुस्कान !!
यह आपके दिल खोलने और !!
दूसरों के प्रति दयावान होने की शुरुआत है !!
मुझे तुम्हारी यह अदा पसंद है !!
जब आप मुस्कुराते हैं !!
यह बहुत प्यारा लगता है !!
अपनी मुस्कान से आप ज़िन्दगी को !!
और खूबसूरत बनाते हैं !!
हंसने की इच्छा ना हो !!
तो भी हंसना पड़ता है !!
कोई जब पूछे कैसे हो !!
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है !!
मैं कल मुस्कुरा रहा था !!
मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ !!
और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा महज इसलिए !!
क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए !!
रोने के लिए बहुत छोटी है !!
तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं !!
रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं !!
कभी दूर हो जाओगे आप !!
यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं !!
तुम्हारी मुस्कान ही !!
तुम्हारी पहचान बन जाएगी !!
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान !!
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी !!
मुझे अच्छा लगता है !!
तुम्हारा मुस्कुराते रहना !!
लेकिन और अधिक अच्छा तब लगता है !!
जब मैं इसकी वजह होता हूँ !!