551+ Best Smile Quotes in Hindi with Images | मुस्कुराहट कोट्स हिंदी में

Muskurahat Quotes

जिसकी मस्ती जिंदा है !!
उसकी हस्ती जिंदा है !!
वरना यूँ समझ लो कि वह ज़बरदस्ती जिंदा है !!
थोड़े मस्तीखोर बनीए !!
सीरियस लोग तो हॉस्पिटल में भी मिलते हैं !!

बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए !!
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर !!
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए !!

कभी-कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है !!
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है !!
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है !!
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते !!

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी !!
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी !!
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है !!
हार कर ख़ुशियाँ मनाना भी है जिंदगी !!

जिंदगी पल पल ढलती है !!
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है !!
शिक़वे कितने भी हो हर पल !!
फिर भी हंसते रहना क्योंकि जिंदगी जैसी भी है !!
बस एक बार ही मिलती है !!

ना कोई राह आसान चाहिए !!
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए !!
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से !!
अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !!

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो !!
ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो !!
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
ना दूसरों को उदास रहने दो !!

जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हंसते हुए !!
तो यकीन आ जाता है, कि ख़ुशियों का ताल्लुक,
दौलत से नहीं होता !!

क्या लूटेगा जमाना ख़ुशियों को हमारी !!
हम तो खुद अपनी ख़ुशियाँ !!
दूसरों पर लुटाकर जीते हैं !!

अगर ज़िंदगी से दोस्ती करनी है !!
तो, कभी अकेले में मुस्कुरा के देखना !!
दिल पर लगे दाग खुद ही फीके पड़ जाएंगे !!

Leave a Comment