Sister Day Shayari In Hindi- बहन एक खास संबंध होते हैं, और सचमुच, उनका महत्व अधिक नहीं हो सकता है। बहन के साथ बिताए गए समय का खास महत्व होता है, और यह एक अवसर होता है कि हम उनके साथ अपनी सारी खुशियों और दुखों को साझा करें।सिस्टर डे एक मौका है कि हम अपनी प्यारी बहन को उनके साथीपन के लिए धन्यवाद दें, उनके साथ बिताए गए समय को महत्वपूर्ण मानें, और उनके साथ अधिक समय बिताने का आलंब बढ़ाएं।
इस सिस्टर डे पर, आप अपनी बहन के साथ खुशियों का आनंद उठाएं और उनके साथ वक्त बिताएं, उनकी देखभाल करें और उनके साथ एक प्यार और समर्पित रिश्ते का महत्व समझें। इस दिन को खास बनाने के लिए आप उनको एक छोटी सी उपहार दे सकते हैं और उनके साथ विशेष खाने का आनंद ले सकते हैं।सिस्टर डे हमारे बहन के साथीपन को महत्वपूर्ण बनाने का अवसर होता है और हमें अपनी बहन के प्रति अपने अद्भुत भावनाओं को साझा करने का मौका मिलता है।
बहुत Lucky होते हैं वो जिनको।
बहुत care करने वाली बहन मिलती हैं।
एक भाई अपनी बहन के लिए।
हमेशा से ही Superhero होता हैं।
ज़िन्दगी की मिठाईयों में बहने।
चॉकलेट की तरह होती हैं सबसे अच्छी।
बहन की विदाई हो जाती हैं।
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नहीं जाती हैं।
प्रेम से जो देती हैं वो बहन हैं।
लड़ झगड़ के जो देता वो भाई हैं।
बड़ा भाई प्यार से गिफ्ट देता है।
छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है
मेरी बहन है
मेरी सान इसपर सबकुछ कुर्बान।
बहन के साथ बिताई हुए।
वो बचपन की यादें मुझे आज भी याद हैं।
बहन के साथ बिताई हुए।
वो बचपन की यादें मुझे आज भी याद हैं।
बहन भाई की यारी सबसे हैं प्यारी।
और सारी दुनिया पे हैं ये भारी।
Sister Day Shayari In Hindi
एक रुप भगवान का ये भी होता है।
बहन का प्यार यानी ईश्वर का आशीर्वाद।
बहन वो दोस्त हैं जो थामती तो हाथ है।
पर स्पर्श दिल को करती हैं।
कभी हँसाती हैं कभी रुलाती हैं।
और कोई नहीं मेरी बेहन मुझे बहुत सताती हैं।
उम्मीद विश्वास और प्यार कि वो मुरत हैं।
मेरी बहना कि हर खुशी मेरे लिए जन्नत हैं
चाँद सा मुखरा फुल जाता हैं।
प्यारी बहना जब रूठ जाती हैं
हर पल खुशियों का अंबार रहे।
मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे
फूलो का तारों का सबका कहना हैं।
हजारों में नहीं लाखो में एक मेरी बहना है
भोली सी सुरत, आंखों में मस्ती।
दूर खड़ी बुलाये, आ जाओ भैया
तुझसे लाख तकरार होती हैं पर।
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता हैं
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जित लुगा।
वरना दो कदम चलना भी मुश्किल होगा
भोली भाली सुरत हैं और प्यारी सी मुस्कान।
दिल कि हैं मासूम मगर मीठी छुरी सी ज़ुबान।
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू हैं थोड़ी शैतान।
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
वो कभी सुनाती हैं तो कभी पुचकारती हैं।
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती हैं।
तो दुसरे पल गले लग जाती हैं।
यही प्यार भरा रिश्ता हैं हमारा।
Dhanteras Quotes in Hindi | धनतेरस की शुभकामनाएं
Sister Day Shayari
कोहिनूर तो नहीं देखा मैने कभी।
मगर अनमोल होती हैं बहने।
खुद के गम को छुपा के हँसना सिखाती हैं।
मिले हो तुम मुझको बड़े नसिबो से।
चंचल हो सरारती हो।
पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो
ज़िन्दगी का तराना यु ही चलता रहे।
मेरी बहना मुझसे यु ही मिलती रहे।
हर ख़्वाहिश तेरी पुरी होती रहे
बेसक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो।
पर दुआओं में मेरी जिंदगी को भर देती हो।
इसी अदा पर मेरी पुरी ज़िंदगी फना हैं प्यारी बहना
पापा कि परी हो तुम हो तुम।
मेरी दिल कि धड़कन हो तुम।
बस यू ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।
खुशियों का सागर हो तुम।
निराशा में आशा हो तुम।
मीठी सी भाषा हो तुम।
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम
शिकायत है तो प्यार भी है।
मार्गदशंँन हैं तो जिम्मेदारी भी है।
बड़ी पक्की हैं ये भाई बहन की दोस्ती।
कच्ची नहीं पक्की हैं ये दोस्ती।
रिश्ते से नहीं प्यार से बनती हैं ये दोस्ती।
भाई=बहन के प्यार की जीवन भर की हैं ये दोस्ती।
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे।
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन।
और कहाँ सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे।
2 Line Love Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी
बहन पर बेहतरीन शायरी
तुम से प्यारी और नयारी कोई नहीं।
लड़ती हो झगड़ती हो डाँटती हो
हक़ जमाती हो
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
बहन चाहे सिर्फ प्यार और दुलार।
नहीं मागती बड़े उपहार।
रिश्ता बना रहे सदियों तक।
मिले भाई को खुशीयाँ हजार।
दुआ मैं रब से मागती हूँ।
और पुरी करता है भाई।
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता
वो बचपन की शरारते वो झुलों पर खेलना।
वो माँ का डाँटना, वो पापा का लाड प्यार।
पर एक चीज और जो इन सब में खास है।
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
खुश किस्मत होती है वो बहन।
जिसके सर पे भाई का हाथ होता है।
लड़ना झगरना फिर प्यार से मनाना।
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यारा होता है
दिल से देता हूँ मैं दुआ तुमको।
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में।
उदासी छू ना पायें कभी भी तुमको।
खुशयों की चाँदनी छा जाए जीवन में।
दिल से देता हूँ मैं दुआ तुमको।
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में।
उदासी छू ना पायें कभी भी तुमको।
खुशयों की चाँदनी छा जाए जीवन में।
जब तु छोटे छोटे कदमों से चलती है।
तेरी पायल मीठी मीठी राग सुनाती थी।
बहुत प्यारी हो तुम बहना।
जीवन भर यु ही संग रहना।
जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती हैं।
व्यापारी तो नहीं है जनाव।
पर बहने सौदा खरा करती हैं
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा।
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ।
कोशिश होगी परियो को जमीन पे लाने कि।
तब जाके खुदा ने बहनो को बनाया होगा
आज पापा लाए हैं मिठाई बहुत सारी।
जी मचला कि खा जाऊ सारी।
पर बहना तेरे बिना।
मीठी नहीं लगी कोई मिठाई
Rose Day Status In Hindi | रोज डे स्टेटस
Happy sisters day shayari
आज धरती सुनहरी हो गई।
आसमान नीला हो गया।
आज बहना जो तु मेरे घर में आई है।
मेरा घर खुशियों से आवाद हो गया
रिश्तो के गहराई को जो समझती है।
दो परिवारो में जो खुशियां बिखेरती हैं।
वो बहन नसीब वालो को ही मिलती हैं
जब बहना मेरे घर आंगन आयी।
तब खुशियां मेरे घर आयी।
बांधी उसने कलाई पर राखी।
तब मेरे नसीब ने आसमान छुआ
खट्टी मीठी बड़ा अनोखा रिश्ता हैं।
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता हैं।
लेकिन सर्वग से भी सुन्दर ये रिश्ता हैं
वक्त के साथ बदल जाता हैं हर रिश्ता।
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता हैं रिश्ता।
पर लड़ने झगरने और दुर होने के बावजूद भी।
जिसमे प्यार बढ़ता रहता है वो भाई बहन का रिश्ता होता हैं।
जान से बढ़ कर हैं मुझको।
ये मुस्कान तेरी हैं।
हैं जो बाकि़ब सही।
बस तु बहन एक मेरी हैं
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम।
यू ही खुश रहना हरदम तुम।
अगर आए जिंदगी में कोई गम।
तो मुझे कहना तुम
सुबह कि पहली किरण कि जैसी हो तुम।
रोज सुबह आकर भाई भाई कहकर उठाती हो तुम।
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं।
खुशियों का सौगात हो तुम
तुझे सताना अच्छा लगता हैं।
तेरे नये नये नाम रखना अच्छा लगता हैं।
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है।
भाई बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता हैं
जो बाध कर कलाई पर धागा।
मैत को रोक देती हो।
वो बहन बड़े नसिबो सी मिलती है
Dhanteras Quotes in Hindi | धनतेरस की शुभकामनाएं
Happy sister day shayari
मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला हैं।
कभी खट्टा तो कभी मिठा हैं।
बस यही खास बात है जो।
भाई बहन को ज़िन्दगी भर साथ रखती है
हां वो बनकर खुशी घर को महकाती है
बहन जब हंसती है तो बारिश हो जाती है.!!
भोली सी सूरत ओर प्यारी सी मुस्कान है
ये बहन तेरी खुशी के लिए तो
अपनी जिंदगी भी कुर्बान है..!!
गुड़ियो से भी प्यारा किस्सा हमारा है
मेरी प्यारी बहना मेरी खुशियों का हिस्सा है..!!
वो मेरी प्यारी बहना
तुम हमेशा साथ रहना
चाहे हो वक्त कैसा भी
ये भाई देगा तुम्हे हर
पल खुशियों का गहना.!!
कभी बड़ी बनके हमे
हर वक्त बचाती है
कभी छोटी बनके
सबको नौटंकी दिखाती है..!
अपनी बहन को अपनी जान से
भी ज्यादा चाहती बहन है पर
इनकी किस्मत मे हमेशा होती जुदाई है !
तुझे सताना अच्छा लगता है तेरे नए
नए नाम रखना अच्छा लगता है !
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की
राजदुलारी है मेरी बहना !
भोली-भाली सूरत है
और प्यारी सी मुस्कान
दिल की है मासूम मग़र
मीठी छूरी सी ज़ुबान !
Happy sister day shayari in hindi
चलो बचपन की गलियो में घूम आते है
प्यारी बहना हम तुम्हे झूला झूलाते है.!!
ज़िन्दगी का तराना यु
ही चलता रहे मेरी बहना
मुझसे यु ही मिलती रहे !
जब बहना मेरे घर आंगन आयी
तब खुशियां मेरी घर आयी !
वो कभी सुनाती है तो कभी
पुचकारती है मेरी प्यारी
बहन एक पल झगड़ती है !
बहन का प्यार किसी
दुआ से कम नही होता
वो चाहे दूर भी हो तो
कोई गम नही होता !
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत
पुरी हो जाए हम तेरे लिए जो दुआ
करे वो उसी वक्त पुरी हो जाए !
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है !
बहन का प्यार किसी दुआ से
कम नही होता वो चाहें दूर
भी हो तो कोई गम नही होता !
प्यार करती है बहुत पर जताती नही
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!
फूलो का तारो का सबका कहना है
एक हजारो मे नही लाखो मे मेरी बहना है !
तेरे साथ वो पुराने पल
जीने का मन करता है
मेरी बहन का यही
रिश्ता अच्छा लगता है !
Sister day shayari in hindi
बेसक तुम मेरी जेब खाली
कर देती हो पर दुआओ मे
मेरी जिंदगी को भर देती हो !
अक्सर रिश्ते दूरियो से
फिके पड जाते है पर भाई
बहन का प्यार कभी कम नही होता !
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है !
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !
दूर होकर भी तू दिल मे रहती है तेरी
यादे खुशियो की लहर सी बहती है !
सबसे छोटी सी नटखट करती है शैतानी
माने ना बात किसी की
करती है अपनी मनमानी..!
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा
फिर उसमे ममता का अक्स समाया होगा !
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है !
भाई-बहन का रिश्ता
प्यार और खुशियो का बंधन होता है
वो खून के रिश्तो का मोहताज नही होता !
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर
रुखा सा लगता है आजा बहना
राखी बांधने के बहाने आ जा !
अगर ख्वाहिशो के आगे कोई
जहान है तो रब करे वो जहान
मेरी बहन को मिल जाए !
Happy sisters day shayari in hindi
भोली-भाली सूरत है और
प्यारी सी मुस्कान दिल की है
मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान !
कोशिश होगी परियो
को जमीन पर लाने
की तब जा के खुदा ने
बहनो को बनाया होगा !
मेरी खुशियो पर अब
बोलो कौन भला मुस्कुराएगी
गम में कैसे हंसते है
मुझे कौन भला बताएगी..!
खुशियो का सागर हो तुम निराशा मे
आशा हो तुम मीठी सी भाषा हो तुम
कोई और नही मेरी प्यारी बहना हो तुम !
ज़िन्दगी की मिठाईयो मे
बहने चॉकलेट की तरह
होती है सबसे अच्छी !
चंचल सी है आँखे तेरी तू है
थोड़ी शैतान पर मेरी राज
कुमारी तुझमे बसती मेरी जान !
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे बहना
कैसे मै दो लफ्जो मे बतलाऊ तू रहे
खुश हमेशा इसी दुआ के साथ आज
मै सर को झुकाऊ !
मंजिल मिल गई लेकिन
बहना कही दूर चली गई जब भी
तू पास तो हर पल सुहाना लगता था !
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा
हूँ जिस पे बस खुशियो का पहरा
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !
शिकायत है तो प्यार भी है
मार्गदशंँन है तो जिम्मेदारी भी है
बड़ी पक्की है ये भाई बहन की दोस्ती !
बहन चाहे सिर्फ प्यार और दुलार
नही मागती बड़े उपहार रिश्ता बना रहे
सदियो तक मिले भाई को खुशीयाँ हजार !
ईश्वर हर जगह नही हो सकते
इसलिए उन्होने माँ बनाई
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो
सकती इसलिए उन्होने बहना बनाई !
परियो से भी सुन्दर मेरी बहना मुस्कान
तेरे लाखो मे एक तेरी खुशियो
के लिए मै अपनी जिंदगी वार दू !
Happy sister day hindi
बेशक तुम मेरी 🤨 जेब खाली कर देती हो😉 ,
पर दुआओं 🤲 से मेरी जिंदगी🤗 को भर देती हो …
इसी अदा 😇पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना💞 … ।।
प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।
रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।
बहन से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना उससे ज्यादा कोई समझता हैं |
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।
कच्ची नहीं 🤝 पक्की है ये दोस्ती ,
रिश्तो से 😇 नहीं प्यार से बनी है ये 🤝 दोस्ती ,
भाई-बहन के प्यार ❤️ कि जीवन भर की है ये दोस्ती … ।। 💞
बहनों को तंग करने में जो मज़ा है..
वो किसी और को तंग करने में नहीं |
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
शादी हो गई 😇 तो क्या हुआ,
कल भी थी, आज भी है, और कल भी 😍 रहेगी …
वो मेरी प्यारी 💞 बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी 💝 … ।।
बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं।
कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,
मगर अनमोल होती है बहने,
खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।
बहन से अच्छा दोस्त 🤝 और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना !
तुमसे अच्छी कोई 😇 और बहन हो ही नहीं सकती ❤️ … ।। 😍
बहन कितने भी नखरे वाली हो,
भाई से ज़्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता |
बहन कितने भी नखरे वाली हो,
भाई से ज़्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता |
बड़े होकर भाई-बहन 😇 कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि ⏳,
मिलने से भी 🤗 मजबूर हो जाते हैं … ।। 😣
Sister day ke liye shayari
फूलों का तारो का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है।
सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।
आज दिन बहुत 😃 खास हैं,
बहन के 🤗 लिए कुछ मेरे पास है …
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई 😎 हमेशा तेरे आस – पास है … ।।😇
कभी हसाती है कभी रुलाती है,
मेरी बहन मुझे बहुत सताती है।
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो।
क्या रीत बनाई है दुनिया 🌏 वालों में ,
भाई-बहन का ❤️ प्यारा रिश्ता तो बनाया …
लेकिन कुछ 😃 चंद खुशियों ,
का ही 🤝 साथ हिस्से में आया … ।।
मेरी बहन है, मेरी शान
इस पर है सबकुछ कुर्बान।
मैंने कहा खुदा से, देना सबसे मंहगा तोहफा,
उसने दी बहन, कहा –
संभालो इस अनमोल रत्न को।
जब घर 🏠 में कोई भी दिल का हाल नही समझ 🤔पाता हैं,
वो बहन 🤗ही होती हैं जिसकी समझ में सब आता हैं😇 … ।। 😍
मांगी थी दुआ 🤲 हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी ❤️ बहन जो अलग हो सबसे …
उस 🙏 खुदा ने दे दी एक प्यारी 💞 सी बहन’ ,
और कहा सम्भालों 🤗 ये ‘ अनमोल है सबसे … ।। 😇
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।
मेरा दुश्मन 😠 भी तू और दोस्त 🤗 भी तू,
मेरे लिए मुसिबत 😣भी तू उसका हल भी 🙂तू …
कर दे मेरा जो 🤕 हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों 😇 की दस्तक भी तू … ।। 😍
अगर मैं होता 😔 हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं 😄 ,
लेकिन तू इतनी 🤔 दूर चली गई है 🚶♀️ …
अब तू कैसे रहती होगी मेरे🤨 बिना🤫 ,
लिख भेजना 📄✉️भाई के नाम खत बहना … ।। 💝
बहन भाई की यारी
सब से प्यारी और सब पे भारी !!
Sister day status hindi
मिला है कितना ❤️ प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो 😄 लफ्जो में बतलाऊ …
तू रहे ☺️ खुश हमेशा इसी दुआ के साथ ,
आज मैं सर 🤝😇को झुकाऊ … ।। 💝
कभी हमसे 😣लड़ती है,
तभी हम से झगड़ते🤨 हैं …
लेकिन बिना 🤫 कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर 😃 भी बहन रखती है … ।। ❤️
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।
भाई-बहन का 🤝 रिश्ता ,
प्यार और खुशियों 😃 का बंधन होता है …
वो खून के रिश्तो 💝 का मोहताज नहीं होता … ।। 😍
बस मेरी हर ⏳ पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर 🤔 वक़्त मेरी बहना के,☺️
चहरे पे मुस्कराहट 😄कायम रहे … ।। 😍
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है।
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
उसने सारी कुदरत 😇 को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता ❤️ का अक्स समाया होगा …
कोशिश होगी 👼परियों को जमीन पर लाने 🤗 की,
तब जाके खुदा 🤲 ने बहनों को बनाया होगा … ।। ❤️
खूबसूरत 😇 एक रिश्ता तिरा मेरा 👍,
हूँ जिस पे बस खुशियों😄 का पहरा …
नजर न लगे 🤨 कभी इस रिश्ते को🤝,
क्योंकि 🌏दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना😍 है … ।।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।
अपनी खुशियों 😃 का घोट कर गला तुमने ,
जमाने की हर 😇 रीत तुमने निभाई🤝 …
दुआ है रब 🤲 से अब कोई गम ना आए ,
तेरी जिंदगी में बहना 🤗 … ।।