Girl impress line in hindi
आँखो की “चमक” पलकों की “शान” हो तुम !!
चेहरे की “हसी” लबों की “मुस्कान” हो तुम !!
“धड़कता” है दिल बस तुम्हारे “इन्तहां” मे !!
फिर कैसे ना कहूँ… मेरी “जान” हो तुम” !!
आपकी रहमत में अर्जियां नहीं चलती !!
दिलों के खेल में खुदगर्ज नहीं चलती !!
चल ही पड़े हो तो यह जान लीजिए हुजूर !!
इश्क की राह में मनमर्जियां नहीं चलती !!
आज मौसम में अजीब सी बात है !!
बेकाबू से हमारे खयालात हैं !!
जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे !!
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है !!
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं !!
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं , सलामत !!
रहे तेरे होंठो पर हंसी ,क्युकी ये हंसी ही !!
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं !!
तुम्हारी हर अदा का आईना आपसे है !!
हमारी हर मंजिल का रास्ता आपसे है !!
कभी ना दूर हो ना हमारी जिंदगी से !!
हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे है !!
“आज आये है इस जहाँ !!
में “महोब्बत” ही करले !!
क्या पता “कल” !!
हम किसी और के न हो जाये !!
दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो !!
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो !!
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को !!
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो !!
सच्चा प्यार वही होता है !!
जिसके साथ रहने से !!
ख़ुशी दोगुनी हो जाए और !!
गम आधे हो जाए !!
“मुस्कुराना तो… हर “लड़की” की अदा है !!
मुस्कुराना तो… हर “लड़की” की अदा है !!
उसे जो “मोहब्बत” समझे !!
वो सबसे बड़ा “गधा” है !!
तुम दूर सही मजबूर सही !!
पर याद तुम्हारी आती है !!
जब साँस वहां पर लेटी हो !!
तो बदबू यहां तक आती है !!
पल भर की भी तन्हाई नसीब ना हो !!
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो !!
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दें !!
कि तुम से बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो !!
“दिल की “हसरत” ज़ुबा पे आने लगी !!
तूने देखा और “ज़िन्दगी” मुस्कुराने लगी !!
ये प्यार की “इन्तहा” थी !!
या “दीवानगी” मेरी कि !!
हर “सूरत” में सूरत !!
तेरी “नज़र” आने लगी”
आंसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो !!
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो !!
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो !!
की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो !!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है !!
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है !!
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी !!
जिसके नीचे I Love You लिखा है !!
रूठने का हक आप रखते हैं !!
तो मनाने की चाहत हम रखते हैं !!
आपके होठों पर मुस्कुराहट यूं ही बनी रहे !!
यही दुआ रब से हम रोज रोज करते हैं !!
इसे भी पढ़े :- Ways to Get Lazypay Card in | Lazypay SBM Bank Card