Love impress shayari in hindi
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है !!
प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं !!
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं !!
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है !!
जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी !!
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी !!
जब-जब में भीगा तेरी याद आयी !!
अब रहा नहीं जाता , छतरी लौटा दे भाई !!
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ !!
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ !!
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी ,इश्क के सफर में !!
थाम ले तू हाथ मेरा , मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ !!
काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं !!
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं !!
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की !!
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं !!
हजारों गीत हैं मेरे जहन में !!
मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ !!
जहाँ परवाह हो मेरी किसी को !!
वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ !!
आप अपनी समझ रखते हैं !!
मैं अपना मिजाज रखता हूँ !!
आप सही समझें या गलत !!
मैं अब परवाह नहीं करता हूँ !!
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते !!
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते !!
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी !!
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते !!
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर !!
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की !!
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं !!
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे !!
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे !!
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे !!
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे !!
देख के हमें वो सिर झुकाते हैं !!
बुला के महफिल में नजर चुराते हैं !!
नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं !!
पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो !!
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन !!
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन !!
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत !!
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन !!
अगर मेरे हालातों से कुछ !!
मन में बुरा ख़याल आ जाता है !!
तो परवाह ना करना मुझे अपनी !!
हद में रहना आता है !!
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे !!
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे !!
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,किसी
और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे !!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है !!
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है !!
ख़ूबसूरती की इन्तहा हैं तू , तुझे अपनी !!
ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं !!
इसे भी पढ़े :- Short love quotes in hindi | बेस्ट शॉर्ट लव कोट्स ईन हिंदी