Best Shayari To Impress In Hindi 2023 | इम्प्रेस शायरी इन हिंदी

लव इम्प्रेस शायरी इन हिंदी

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है !!
प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं !!
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं !!
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है !!

चुप कर के सहते रहो !!
तोह आप अच्छे हो !!
और अगर बोल पदों !!
तो आपसे बुरा कोई नहीं !!

काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं !!
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं !!
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की !!
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं !!

नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ !!
बन कर ओस की बुँदे , जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ !!
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में !!
थाम ले तू हाथ मेरा , मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ !!

अपने जज्बातों को मैंने !!
उस मुकाम पे ला रखा है !!
जहां परवाह नहीं मुझे !!
कि मेरी बात कौन करता हैं !!

खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं !!
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,सलामत !!
रहे तेरे होंठो पर हंसी ,क्युकी ये हंसी ही !!
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं !!

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है !!
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है !!
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी !!
जिसके नीचे I Love You लिखा है !!

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !!

चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आंखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
अपने आप पर गुरुर आ जाता है !!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !!
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी !!
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे !!

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम !!
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम !!
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे !!
फिर कैसे ना कहूँ ,मेरी जान हो तुम !!

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे !!
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे !!
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी !!
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे !!

तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है !!
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है !!
ख़ूबसूरती की इन्तहा हैं तू ,तुझे अपनी !!
ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं !!

दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं !!
हमें हर पल उनकी याद आती हैं !!
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के !!
जितना हम याद करते हैं उन्हें !!
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं !!

इसे भी पढ़े :- Best Love Story Shayari in Hindi with Images | लव स्टोरी शायरी हिंदी में

Leave a Comment