Girl impress Shayari in Hindi 2 line
सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार !!
होती है और जब होती है तो कोई भगवन !!
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते !!
तारीफ क्या करू में उस शख्स की !!
बस इतना जान लीजिये की !!
मेरी मुस्कराहट ही उससे शुरू होती हे !!
कान खोल कर सुन !!
लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे !!
लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान !!
क्या कहूं क्या खूब लग !!
रहे हो ,हो बड़े ज़ालिम !!
पर मासूम लग रहे हो !!
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे !!
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी !!
रहने की अब आदत नहीं है मुझे !!
जब तुम आईने के पास जाते हो !!
तो आइना कहता है !!
ब्यूटीफुल.. ब्यूटीफुल !!
“जादू “सीख” रहा हु !!
एक “शहजादी !!
को कब्जे में करना है !!
कैसे कहे हमें प्यार नहीं है , मगर इकरार नहीं हे !!
दिल अक्सर हो जाता हे , आपकी याद में मौन !!
अब तो बता दो हम आपके है कौन !!
पूरा हक़ है !!
तेरा मुझ पे तू सब जताया कर !!
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर !!
हर किसी के “चेहरे” में वो बात नहीं होती !!
थोड़े से “अँधेरे” में… “रात” नहीं होती !!
इस जहां में कुछ लोग बहुत “प्यारे” होते है !!
क्या करे आज-कल उन्ही से “मुलाकात” नहीं होती है !!
“तरसती “नज़रों” की “प्यास” हो तुम !!
“तड़पते दिल” की… “आस” हो तुम !!
खत्म होती “ज़िंदगी” की साँस हो तुम !!
फिर कैसे ना कहूँ… मेरे लिए कुछ “खास” हो तुम !!
“तेरी “खूबसूरत” आँखों में !!
“आँसू” अच्छे नहीं लगते !!
चाहे जितना भी “रोये” लेकिन !!
कभी “सच्चे” नहीं लगते !!
कभी कभी तकलीफ !!
में मुस्कुराना पड़ता है !!
ताकि हमारे घर वाले !!
हमारे लिए परेशां न हो जाएँ !!
“मेरी हर “ख़ुशी” हर “बात” तेरी हैं !!
सांसों में छुपी ये “हयात” तेरी हैं !!
दो “पल” भी नहीं रह सकते… तेरे बिन !!
धड़कनो” की धड़कती हर “आवाज़” तेरी हैं !!
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं !!
हमें हर पल उनकी याद आती हैं !!
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के !!
जितना हम याद करते हैं उन्हें !!
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं !!
इसे भी पढ़े :- मोबाइल से Driving Licence Download pdf करना हुआ आसान