Best Shayari To Impress In Hindi 2023 | इम्प्रेस शायरी इन हिंदी

Hindi shayari to impress a girl

जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार , जान के लिए कर !!
दू कुरबान यारी अब आपसे हि क्या छुपाना !!
आप ही तो है जान हमारी !!

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर !!
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों !!
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है !!

तुम मेरी बाहों का हार बनो , मेरे आँखो की चमक बनो !!
तुम इस दिल की धड़कन बनो , मेरे साँसों की महक बनो !!
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो !!

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत !!
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे !!
उसे मोहब्बत कहते हैं !!

और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गया !!
वो रिश्ता भी , जिन्हे देख कर लगता था !!
की उम्र भर साथ निभाएंगे !!

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ,ज़िन्दगी में !!
किसी के इतने करीब भी न जाओ !!
की वो दूर चला जाये !!

बचपन वाले खिलोने आवाज़ दे रहे है !!
पूछ रहे है कैसा लगता है जब लोग !!
तुम्हारे साथ खेलते है !!

किसी के गुस्से को उसकी नफरत मत !!
समझना जो आप से प्यार करते है वही !!
आप पर गुस्सा भी कर सकता है !!

सब कहते है लड़को की ज़िन्दगी बहुत !!
अच्छी होती है कभी उसकी लाइफ जी !!
कर देखो समझ आ जायेगा !!

ज़िन्दगी में इतना कुछ बुरा हो चूका !!
है की अब कुछ बुरा भी हो जाये तो !!
बुरा नहीं लगता !!

चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत !!
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब !!
साथ में ठीक करते है !!

ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे !!
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी !!
रहने की अब आदत नहीं है मुझे !!

सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार !!
होती है और जब होती है तो कोई भगवन !!
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते !!

मुझे प्यार करना नहीं आता पर !!
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ !!
तुमसे ही किया है जान !!

जो भी पसंद हो उससे I love you केहना !!
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट !!
राखि निकलना और कहना प्यारी बहना मिलती रेहना !!

इसे भी पढ़े :- Universe Quotes In Hindi | बेस्ट यूनिवर्स कोट्स ईन हिंदी

Leave a Comment