Flirt shayari to impress a girl
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ !!
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है !!
इश्क की चोट का कुछ , दिल पे असर हो तो सही !!
दर्द कम हो कि ज्यादा हो , मगर हो , तो सही !!
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार , जान के लिए कर !!
दू कुरबान यारी अब आपसे हि क्या छुपाना आप !!
ही तो है जान हमारी।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर !!
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों !!
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है !!
तुम मेरी बाहों का हार बनो ,मेरे आँखो की चमक बनो !!
तुम इस दिल की धड़कन बनो ,मेरे साँसों की महक बनो !!
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो !!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत !!
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे !!
उसे मोहब्बत कहते हैं !!
और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गया !!
वो रिश्ता भी , जिन्हे देख कर लगता था !!
की उम्र भर साथ निभाएंगे !!
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ,ज़िन्दगी में !!
किसी के इतने करीब भी न जाओ !!
की वो दूर चला जाये !!
सब कहते है लड़को की ज़िन्दगी बहुत !!
अच्छी होती है कभी उसकी लाइफ जी !!
कर देखो समझ आ जायेगा !!
ज़िन्दगी में इतना कुछ बुरा हो चूका !!
है की अब कुछ बुरा भी हो जाये तो !!
बुरा नहीं लगता !!
मुझे प्यार करना नहीं आता पर !!
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ !!
तुमसे ही किया है जान !!
बचपन वाले खिलोने आवाज़ दे रहे है !!
पूछ रहे है कैसा लगता है जब लोग !!
तुम्हारे साथ खेलते है !!
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे !!
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी !!
रहने की अब आदत नहीं है मुझे !!
सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार !!
होती है और जब होती है तो कोई भगवन !!
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते !!
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान !!
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी !!
जान बस्ती है !!
इसे भी पढ़े :- Smile Shayari in Hindi with Images Download | स्माइल शायरी इन हिंदी