Best Shayari To Impress In Hindi 2023 | इम्प्रेस शायरी इन हिंदी

Shayari to impress a girl

हर ज़िद पूरी की है मेरी वो माँ बाप !!
भी किसी खुदा से काम नहीं है !!

एक दिन मैं ऐसे बिन बताये ही मर जाऊंगा !!
और तुम्हे लगेगा की में ऑफलाइन हूँ !!

वक़्त कितना भी बदल जाए !!
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी !!

इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!

तेरे बिना न मान लगता है !!
न दिल लगता है i miss you !!

पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे !!
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है !!

रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम !!
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम !!

कभी कभी तकलीफ में मुस्कुराना पड़ता है !!
ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशां न हो जाएँ !!

उनकी तारीफ में सारे लफ़्ज़ कम हे !!
उनके सामने तो चाँद सितारे भी कम हे !!

कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब !!
हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी !!

गुस्सा करने के बाद, भी Care करना !!
यही तो होता है सच्चा प्यार !!

सिंगल रहते बहुत दिन हो गए !!
अब गर्लफ्रेंड चाहिए ज़िंदा या मुर्दा !!

पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर !!
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर !!

मैं भी कितना पागल हूं, उससे प्यार !!
करता हूं , जिसको मेरी परवाह ही नहीं !!

क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं !!
जरूरत ही नही साबित करने कि हम खुद ही गवाह हैं !!

इसे भी पढ़े :- मोबाइल से सीखें ICICI Bank Current Account Debit Card Pin Generation करने की पुरी प्रक्रिया के बारे में

Leave a Comment