Best Shayari To Impress In Hindi 2023 | इम्प्रेस शायरी इन हिंदी

Shayari To Impress In Hindi

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी !!
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम !!

उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी !!
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे !!

आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता !!
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान !!

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर !!
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है !!

तुम ख़ास थे इसलिए लाडे तुमसे पराये !!
होते तोह मुस्कुरा कर जाने दिया होता !!

जब तक खुद पर न गुज़रे एहसास !!
और जज़्बात मज़ाक ही लगता है !!

तेरे न होने से कुछ भी नहीं बदला बस कल !!
जहा दिल होता था आज वह दर्द होता है !!

अगर मोहब्बत हो तो गरीब से हो !!
तोहफे न सही धोके तो नहीं मिलेंगे !!

बस इतना करीब रहो की !!
बात न भी हो तो दूरी ना लगे !!

एक अजीब सा सुकून है उस नींद मैं !!
जो बुरी तरह से रोने के बाद आती है !!

इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!

तुम मिलो या न मिलो पर तुम्हे !!
दुनिया की हर ख़ुशी मिले !!

चुप कर के सहते रहो तोह आप अच्छे हो !!
और अगर बोल पदों तो आपसे बुरा कोई नहीं !!

बस इतना बता दो इंतज़ार करो !!
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह !!

जब दर्द सहने की आदत हो !!
जाये तोह आंसू नहीं आया करते !!

इसे भी पढ़े :- Patang Quotes In Hindi | बेस्ट पतंग कोट्स ईन हिंदी

Leave a Comment