लव इम्प्रेस शायरी इन हिंदी
मेरी जान कितनी क्यूट हो तुम !!
रूठ कर भी लगती बेमिसाल हो तुम !!
बड़ी गजब है तुम्हारी पर्सनल्टी !!
की लगती सबसे धमाल हो तुम !!
“आखें खोलू तो… “चेहरा” तुम्हारा हो !!
बंद करू तो… “सपना” तुम्हारा हो !!
मर भी जाऊ… तो “कोई” गम नहीं !!
बस “कफ़न” के बदले !!
“आँचल” तुम्हारा हो !!
छुप गया बदलि में जाके !!
चांद भी शरमा गया !!
छुप गया बदलि में जाके !!
चांद भी शरमा गया !!
और आपको देखा तो !!
भूतों को पसीना आ गया !!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !! !!
धोखा मिला जब भी “प्यार” में !!
ज़िंदगी में “मायूसी” सी छा गयी !!
सोचा था… “छोड़ देंगे” इस राह को !!
कमबख्त फिर एक “नए-नंबर !!
से “मिस कॉल” आ गयी !!
जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी !!
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी !!
जब-जब में भीगा तेरी याद आयी !!
अब रहा नहीं जाता !! छतरी लौटा दे भाई !!
चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आंखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
अपने आप पर गुरुर आ जाता है !!
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं !!
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो !!
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ !!
हम बस सुनें ऐसे बे – जुबान कर दो !!
“जबसे तुम्हे देखा है !!
“दिल” का हाल “बेहाल” है !!
रातों को “नींद” नहीं रही !!
बदले से हमारे “ख़्याल” है !!
ना ही ज़रुरत है सितारों की !!
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की !!
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा !!
जो वाट लगा दे हज़ारों की !!
मेरी यादो मे तुम हो , या मुझ मे ही तुम हो !!
मेरे खयालो मे तुम हो , या मेरा खयाल ही तुम हो !!
दिल मेरा धडक के पूछे , बार बार एक ही बात !!
मेरी जान मे तुम हो , या मेरी जान ही तुम हो !!
उसकी सादगी के !!
बारे में क्या कहु यारो !!
उसकी आँखों में !!
लगा काजल बवाल मचा देता हे !!
“तुझे “पलकों” पर बिठाने को जी करता है !!
तेरी “बाहों” से लिपट जाने को “दिल” करता है !!
ख़ूबसूरती की “इन्तहा” हैं तू !!
तुझे अपनी “ज़िन्दगी” बनाने को जी करता हैं !!
तुमसे मिल कर हो गया ज़िन्दगी से प्यार !!
अब हमें छोड़ कर मत जाना यार !!
बिन तेरे हम जी न पाएंगे !!
तुम न होगे तो हम उल्लू किसे बनाएंगे !!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !!
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी !!
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे !!
इसे भी पढ़े :- Swag Attitude Bio For Facebook | Facebook Attitude Bio for Girl