Best status shayari in relationship
रिश्ता दिल का होना चाहिए जनाब !!
खून के रिश्ते हमने वृधाश्रम में पड़े देखे है !!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है !!
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है !!
मेरी ये चाहतें आप से अलग कब है !!
दिल की बातें आप से छुपी कब है !!
मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो !!
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी !!
ना किसी जिगर की तलाश है !!
ना किसी के दर की तलाश है !!
शायरी भी एक खेल है शतरंज का जिसमे लफ़्ज़ों के !!
मोहरे मात दिया करते हैं एहसासों को !!
जिस दिन तुम पर दिल आया था !!
मुझे क्या पता मैं मौत को गले लगाया था !!
तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो !!
अगर हम बुरे है तो हमसे दूर रहो !!
इश्क़ भी ठंड जैसी होती है !!
लग जाए तो बीमार कर देती है !!
ये इश्क़ एक जुआ है बताओ क्या खेलोगे !!
समझ लो दाव पर सब कुछ लगाना पड़ता है !!
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से !!
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम !!
फिर मैं बर्बाद भी हो जाओ !!तो हो जाने दो !!
एक हसरत है के वो मेरा मुकद्दर बन जाए !!
लहजे से उठ रहा था हर इक दर्द का धुआं !!
चेहरा बता रहा था के कुछ गवां दिया !!
अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से !!
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की !!
सुना है अब भी मेरे हाथ की लकीरो मे !!
नजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है !!
इसे भी पढ़े:- Instagram Post Shayari